एचपीएससी पीजीटी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2023 (HPSC PGT Eligibility Criteria 2023): तारीखें, योग्यता, फीस चेक करें
एचपीएससी पीजीटी एप्लीकेशन फॉर्म 2023 ऑनलाइन जारी कर दिया गया है इच्छुक उम्मीदवार 18 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए एचपीएससी पीजीटी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2023 (HPSC PGT Eligibility Criteria 2023) की पूरी जानकारी नीचे दिये गये आर्टिकल में उपलब्ध है।
एचपीएससी पीजीटी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2023 (HPSC PGT Eligibility Criteria 2023): हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) की ओर से पोस्ट-ग्रेजुएट टीचर (PGT) भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 2023 ऑनलाइन जारी कर दिया गया है इच्छुक उम्मीदवार 18 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर भर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने से पहले उम्मीदवार निर्धारित की गयी एचपीएससी पीजीटी योग्यता एवं मापदंड (HPSC PGT Eligibility Criteria) अवश्य जांच लें।
एचपीएससी ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी) के कुल 4476 पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं, जिनमें से 19 विभिन्न विषयों में 613 रिक्तियां मेवात कैडर के लिए हैं, जबकि 3863 रिक्तियां शेष हरियाणा में पीजीटी के लिए हैं। पद के लिए वेतनमान 47,600- 1,51,100 रुपये + समय-समय पर लागू सामान्य भत्ते हैं।
एचपीएससी पीजीटी 2023 हाइलाइट्स (HPSC PGT 2023 Highlights)
भर्ती का नाम | एचपीएससी पीजीटी शिक्षक भर्ती |
भर्ती बोर्ड का नाम | हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) |
पद का नाम | स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
पदों की संख्या | 4476 |
आधिकारिक वेबसाइट | hpsc.gov.in |
एचपीएससी पीजीटी एप्लीकेशन फॉर्म 2023 (HPSC PGT Application Form 2023) - महत्वपूर्ण तारीखें
एचपीएससी पीजीटी एप्लीकेशन फॉर्म 2023 (HPSC PGT Application Form 2023) के लिए महत्वपूर्ण तारीखें टेबल में साझा की गया है।आयोजन | तारीखें |
एचपीएससी पीजीटी भर्ती 2023 नोटिफिकेशन | 24 जून 2023 |
एचपीएससी पीजीटी एप्लीकेशन फॉर्म 2023 जारी होने की तारीख | 28 जून 2023 |
एचपीएससी पीजीटी एप्लीकेशन फॉर्म 2023 भरने की अंतिम तारीख | 18 जुलाई 2023 |
एचपीएससी पीजीटी 2023 के लिए पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria for HPSC PGT 2023)
एचपीएससी पीजीटी 2023 भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 2023 भरने की सोच रहे है तो आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने से पहले उम्मीदवार निर्धारित की गयी एचपीएससी पीजीटी योग्यता एवं मापदंड (HPSC PGT Eligibility Criteria) नीचे दिये गये स्टेप्स से चेक करें।शैक्षणिक योग्यता
- पीजीटी के पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री यानी परा-स्नातक होना अनिवार्य है।
- इसके साथ ही उम्मीदवार ने बीएड की डिग्री भी हासिल की हो।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
एचपीएससी की पीजीटी वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिएपुरुष कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि महिला, एससी, बीसी-ए, बीसी-बी, ईएसएम, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 250 रुपये देने होंगे।
लेटेस्ट भर्ती परीक्षा और एजुकेशन न्यूज हिंदी में पढ़ने के लिए CollegeDekho के साथ बने रहें!
ये भी पढ़ें-