JEE Main 2023 City Intimation Slip: जेईई मेन सेशन 2 सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी, जल्द आएगा एडमिट कार्ड
JEE Main Session 2 Admit Card 2023: एनटीए ने जेईई मेन सेशन 2 सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दिया है। उम्मीद है एक दो दिन में एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा।
JEE Main 2023 Session 2 Exam: जेईई मेन अप्रैल सेशन की परीक्षा 6 अप्रैल से शुरू होने वाली है जो कि 12 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले छात्र बेसब्री से सिटी इंटिमेशन स्लिप का इंतजार कर रहे थे, जिसे आज जारी कर दिया गया है। अब एडमिट कार्ड भी जल्द जारी हो सकता हैं। NTA द्वारा जल्द ही जेईई मेन सेशन 2 एडमिट कार्ड 2023 ऑफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ और https://nta.ac.in/ पर ऑनलाइन मोड में उपलब्ध कराया जाएगा।
जारी नोटिस के अनुसार, NTA ने परीक्षार्थियों को सचेत करते हुए कहा है कि एडमिट कार्ड से जुड़ी अफवाहें YouTube और सोशल मीडिया पर कुछ चैनलों द्वारा फैलाई जा रही है, जिस पर जेईई मेन उम्मीदवारों और उनके अभिभावकों को ध्यान नहीं देना चाहिए। एडमिट कार्ड जारी करने की तारीखों की घोषणा केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर सार्वजनिक सूचना के माध्यम से की जाती है।
JEE Main Session 2 Admit Card 2023: इन वेबसाइट पर जारी होगा एडमिट कार्ड
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए की किसी भी प्रकार के सुचना के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइटें यानी https://jeemain.nta.nic.in/ और https://nta.ac.in पर ही विजिट करना चाहिए। NTA की कोई और वेबसाइट नहीं है। छात्र जेईई मेन एडमिट कार्ड और जेईई मेन सेशन 2 इंटिमेशन स्लिप की जानकारी के लिए 011-40759000 और ईमेल - jeemain@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।JEE Main 2023 City Intimation Slip session 2: 6 अप्रैल से शुरू होगी परीक्षा
जेईई मेन 2023 सेशन 2 की परीक्षा 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी। जेईई मेन जनवरी सेशन का आयोजन 24 जनवरी से 1 फ़रवरी 2023 तक किया गया था।हिंदी में एजुकेशन न्यूज़ पाने के लिए CollegeDekho के साथ बने रहें!