JEE Main Admit Card 2023: गलत फोटो के कारण 600 छात्रों का एडमिट कार्ड अटका
JEE Main Admit Card 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने जेईई मेन 2023 जनवरी सेशन की परीक्षा के लिए 600 छात्रों का एडमिट कार्ड गलत फोटो के कारण रोक दिया है। ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म में सॉफ्टवेयर के माध्यम से फोटो और हस्ताक्षर मिलान में यह गड़बड़ी सामने आई है। ज्यादातर छात्रों के फोटो एक-दूसरे से काफी हद तक मिलते-जुलते दिख रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि फोटोशॉप के जरिए इन फोटो में छेड़छाड़ की गई है।
एनटीए के महानिदेशक विनीत जोशी के मुताबिक इंजीनियरिंग कोर्सेस में एडमिशन के लिए जेईई मेन और मेडिकल में एडमिशन के लिए नीट परीक्षा को फर्जी अभ्यर्थियों से बचाने के लिए सॉफ्टवेयर से पहली बार फोटो और हस्ताक्षर का मिलान किया गया है। जिसमें इस तरह की गड़बड़ी सामने आई है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस गड़बड़ी के संबंध में सभी सस्पेक्ट उम्मीदवारों से ई-मेल के माध्यम से 25 जनवरी तक जबाव मांगा है। यदि छात्र फोटो को लेकर कोई जबाव नहीं देते हैं या फोटो में कोई छेड़छाड़ पाया जाता है, तो उन्हें जनवरी सेशन की परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया जाएगा। अगर उम्मीदवारों के जबाव नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को सही लगेगा तो उन उम्मीदवारों को इसी सेशन में शामिल होने मौका दिया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने छात्रों से पूछा है कि अगर वे सही जबाव पेश न कर पाएं तो क्यों न उनपर धोखाधड़ी का केस चलाया जाए। बता दें, जेईई मेन 2023 सेशन 1 24 जनवरी से 1 फरवरी, 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। वहीं सेशन 2 की परीक्षा 6 अप्रैल से 12 अप्रैल, 2023 तक आयोजित होगी।
आज यानी 24 जनवरी 2023 को जेईई मेन 2023 परीक्षा के पहले दिन के पेपर हो चुका है। पहली मॉर्निंग शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक थी। परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित मोड में ली जा रही है।