JEE Main April Exam 2023: क्या होगी जेईई मेन परीक्षा स्थगित? बिहार में 144 लगने से हज़ारों परीक्षार्थियों की बढ़ेगी परेशानी!
JEE Main Exam 2023 April: जेईई मेन की परीक्षाएं 6 अप्रैल 2023 से शुरू होने वाली हैं और बिहार के कई जिलों में curfew के कारण छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में होगी परेशानी। क्या NTA जेईई जेईई मेन परीक्षा पोस्टपोन करेगी?
JEE Main 2023 Exam Session 2: राष्ट्रीय परिक्षण एजेंसी ने परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए जेईई मेन एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जेईई मेन 2023 एग्जाम 6 से 15 अप्रैल 2023 तक आयोजित की जाने वाली है। NTA परीक्षा लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है वहीँ बिहार के JEE Main 2023 Exam के परीक्षार्थीयों के लिए मुसीबतें बढ़ गई हैं। बिहार के कई जिलों में धारा 144 लगी है और लोगों से घर से निकलने नहीं दिया जा रहा है साथ ही कई जगहों पर नियंत्रण के लिए सरकार ने इंटरनेट कनेक्शन बंद कर दिया है, जिससे उम्मीदवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट- जेईई मेन एडमिट कार्ड 2023
अब ऐसे में सवाल यह है कि क्या NTA इन छात्रों के लिए JEE Main Exam 2023 April स्थगित करेगी? या इन छात्रों को अगले साल दोबारा से तैयारी करके परीक्षा में शामिल होना होगा। JEE Main Session 2 Exam 2023 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पडेगा-
- इंटरनेट कनेक्शन न होने से ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी बाधित हो सकती है।
- धारा 144 लागू होने के कारण छात्रों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में दिक्कत आएगी।
- ट्रांसपोर्टेशन सुविधा न होने के कारण मुसीबतें बढ़ सकती हैं।
जेईई मेन से संबंधित और अधिक एजुकेशन न्यूज़ हिंदी में पढ़ने के लिए CollegeDekho के साथ बने रहें!