JEE Main 2023 Exam dress code: पहनकर गए ऐसे कपड़े तो नहीं मिलेगी जेईई मेन परीक्षा केंद्र में एंट्री
JEE Main 2023 Exam dress code: वैसे तो जेईई मेन परीक्षा 2023 (JEE Main Exam 2023) के लिए कोई खास ड्रेस कोड नहीं होता है, लेकिन कपड़ों को लेकर एनटीए द्वारा कुछ विशेष दिशानिर्देश की घोषणा की जाती है। यहां हम कुछ जरूरी बातें बता रहे हैं, जो आपको परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले याद रखनी चाहिए।
JEE Main 2023 Exam dress code: ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (joint entrance examination) परीक्षा इस साल यानी 2023 के लिए दो सत्र में आयोजित की होगी। जेईई मेन परीक्षा 2023 (JEE Main Exam 2023) का पहला सत्र 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। वहीं दूसरा सत्र 06, 08, 10, 11 और 12 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। 7 और 9 अप्रैल को भी जेईई मेन की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
इन ड्रेस कोड के साथ आएं परीक्षा सेंटर
वैसे तो जेईई मेन परीक्षा के लिए कोई खास ड्रेस कोड नहीं होता है, लेकिन कपड़ों को लेकर एनटीए द्वारा कुछ विशेष दिशानिर्देश की घोषणा की जाती है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency) की अधिसूचना के अनुसार मोटे सोल वाले जूते और बड़े बटन वाले कपड़े पहन कर परीक्षा हॉल में प्रवेश करना प्रतिबंधित है। साथ ही उम्मीदवारों को आभूषण और धातु की वस्तुएं केंद्र पर ले जाने की अनुमति नहीं है।
इन कपड़ों से बचें
उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में कोट, टाई, मफलर, जैकेट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल आदि पहनकर जाने से बचना चाहिए। उम्मीदवार शर्ट, बिना जेब वली गर्म जर्सी या स्वेटर जिसमें बड़े बटन न लगे हों पहनकर परीक्षा देने जाएं। महिला उम्मीदवारों को बालों में रबर बैंड या सिंपल हेयरपिन लगाकर जाना चाहिए। बुर्का पहनने से बचें।
इन चीजों को ला सकते हैं साथ
उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड का कलर प्रिंटआउट लेकर जरूर आएं। इसके अलावा एक पासपोर्ट साइज फोटो भी लाएं, जो आपको अटेंडेंस शीट पर चिपकानी होगी। ध्यान रहे फोटो वहीं होनी चाहिए जो आपने जेईई मेन के आवेदन फॉर्म में पेस्ट की है। उम्मीदवार पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड की ओरिजनल या फोटोकॉपी लेकर परीक्षा सेंटर पर जाएं। पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवार के पास सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
इन चीजों को भूलकर भी न लाएं साथ
उम्मीदवार अपने साथ स्टेशनरी सामान जैसे पेंसिल बॉक्स आदि न लेकर जाएं। इसके अलावा स्कूल, कोचिंग या यूनिवर्सिटी द्वारा जारी आईडी कार्ड मान्य नहीं है। उम्मीदवार अपने साथ खाने-पीने का कोई भी सामान परीक्षा केंद्र में नहीं लेकर जाएं, ये चीजें प्रतिबंधित हैं। कुछ विशेष परिस्थिति में जैसे मधुमेह (Diabetic) से पीड़ित उम्मीदवारों को मधुमेह की दवाइयां/फल (जैसे केला/ सेब/संतरा) और पारदर्शी पानी की बोतल लाने की अनुमति दी है।