MP Board 2023: शिक्षा मण्डल ने लांच किया MPBSE App, रिजल्ट और आंसर की इसकी मदद से कर पाएंगे चेक
MP Board 2023 Update: एमपीबीएसई ने छात्रों की सुविधा के लिए MPBSE App लांच किया है, जिसकी सहायता से छात्र आंसर की, रिजल्ट चेक कर सकेंगे और एग्जाम फॉर्म भर सकेंगे।
MP Board 2023 answer key: माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्य प्रदेश ने छात्रों की सुविधा के लिए MPBSE App लांच किया है। छात्र अब इसकी मदद से घर बैठे अपने समस्याओं का समाधान कर पाएंगे। बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 5 अप्रैल तक ली जा रही हैं। एमपी बोर्ड द्वारा जारी लेटेस्ट अपडेट के अनुसार बोर्ड परीक्षा की मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और कॉपियों की जांच कड़ी निगरानी में की जा रही है।
ये भी पढ़ें - एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023
MPBSE App: इस एप्लीकेशन के क्या फायदे हैं?
छात्र इस एप्लीकेशन की मदद से अपने बहुत से समस्याओं का समाधान कर सकते हैं, जिनमे से कुछ प्रमुख की जानकारी नीचे दी गई है-- विद्यार्थियों की सुविधा के लिए बनाया गया है ये MPBSE App
- छात्र इस ऐप की मदद से परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे और मार्कशीट की डुप्लीकेट कॉपी डाउनलोड कर सकेंगे।
- मार्कशीट, सर्टिफिकेट में करवा सकेंगे सुधार।
- आंसर की, रीवैलुएशन जैसी सुविधाओं का लाभ इस ऐप के माध्यम से उठा सकेंगे।