MPBSE 10th and 12th Result 2023: इस साल टॉप रैंक वालों को मिलेगा ये पुरस्कार
एमपी बोर्ड टापर्स प्राइज 2023 (MP Board Toppers Prize 2023) - 10वीं और 12वीं के टॉप रैंक वाले विद्यार्थियों के लिए पुरस्कार का ऐलान किया गया है। जिसमें उन्होने बेस्ट छात्रों को नगद रुपये दिए जाने का ऐलान किया है। अधिक डिटेल्स के लिए पूरी खबर पढ़े।
एमपी बोर्ड 2023 टापर्स प्राइज (MP Board Toppers Prize): मध्य प्रदेश बोर्ड (एमपीबीएसई) द्वारा एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2023 (MP Board 10th and 12th Result 2023) जारी किया है। इसमें तीनों स्ट्रीम- साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट एक साथ जारी किया है। रिजल्ट को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है जिसे स्टूडेंट्स रोल नंबर की मदद से देख सकते हैं।
एमपी बोर्ड (MP Board) के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। वहीं टॉप रैंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देने का फैसला किया है। परिणाम आने के कुछ देर बाद टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी जायेगी। जिसका विद्यार्थियों को बेसब्री से इंतजार रहता है।
एमपी बोर्ड 2023 टॉप रैंक वालो को मिलेगा ये पुरस्कार (MP Board 2023 Top Rank Award)
प्रदेश के प्रत्येक जिले के ऐसे छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा, जिनका नाम टॉप टेन में शामिल होगा। ऐसे प्रतिभावना छात्रों को 50-50 हजार रूपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। तो वही बेहतर रिजल्ट देने वाली प्रदेश के 10 स्कूलों को 5-5 लाख रूपये का बजट दिया जाएगा। पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये जायेंगे।
एमपी बोर्ड क्लास 12 एग्जाम का रिजल्ट आने पर जिन 5000 स्टूडेंट्स के सबसे अधिक अंक होंगे उन्हें पुरस्कार दिया जायेगा। इस पुरस्कार में 30,000 रुपये की नकद राशि दी जायेगी।टॉप 5000 स्टूडेंट्स को संबल योजना प्लान के अंतर्गत यह धनराशि प्रदान की जायेगी और इस योजना को सुपर 5000 नाम दिया गया है। इस योजना का लाभ एमपी बोर्ड के क्लास 12 के स्टूडेंट्स जो संबल परिवारों से आते हैं उन्हीं को मिलेगा।
ऐसे ही एजुकेशन संबधित जानकारी और लेटस्ट एजुकेशन न्यूज के लिए CollegeDekho के साथ जुड़े रहे।
संबधित लिंक्स