SSC Phase 12 Exam 2024 Date: जून में इन तारीखों पर ली जाएगी एसएससी फेज 12 की परीक्षा
SSC Phase 12 Exam 2024 Date: एसएससी द्वारा आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर 2049 पोस्ट के लिए परीक्षा का तारीख 12वें फेज में जारी कर दी गई थी, लेकिन जनरल इलेक्शन की वजह से परीक्षाएं नई तारीख के अनुसार 24, 25 और 26 जून 2024 को ली जाएगी।
SSC Phase 12 Exam 2024 Date: कुल 2049 पोस्ट के लिए स्टाफ सिलेक्शन कमिशन द्वारा 12वीं फेज में परीक्षा का तारीख जारी कर दी गई है। 2024 में हो रहें चुनाव की वजह से परीक्षा की नई तारीखें जारी की गई हैं। 12वीं फेज में जारी नई दिशानिर्देश के अनुसार, परीक्षा देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 24, 25 और 26 जून को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार प्रवेश पत्र पर दिए गए निर्देश का पालन करते हुए एसएससी परीक्षा में बैठेंगे। हर साल स्टाफ सिलेक्शन कमिशन विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 10वीं, 12वीं, स्नातक और स्नाकोत्तर उत्तीर्ण उम्मीदवारों का चयन एसएससी भर्ती परीक्षा के माध्यम से करती है।
ये भी पढ़ें - HPSC Recruitment 2024
SSC Phase 12 Exam 2024 Date देखें
एसएससी चयन पोस्ट चरण 12 सीबीई परीक्षा की नई तारीख 24, 25, 26 जून 2024 निर्धारित की गई है।SSC एग्जाम का पैटर्न 2024
- कुल 100 मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन होंगे, प्रत्येक प्रश्न अधिकतम 2 अंक का होगा
- परीक्षा में कुल 60 मिनट का समय दिया जाएगा
- प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.5 मार्क्स काम कर दिए जाएंगे
SSC परीक्षा 2024 में पूछे जाने वाले प्रश्न का पैटर्न
- जनरल इंटेलिजेंस - 25 प्रश्न
- जनरल अवेयरनेस - 25 प्रश्न
- क्वांटिटेटिव उपयुक्तता (बेसिक अरिथमेटिक स्किल्स) - 25 प्रश्न
- इंग्लिश लैंग्वेज (बेसिक नॉलेज) - 25 प्रश्न
एसएससी 2024 परीक्षा का सिलेबस
- जनरल रीजनिंग - भरवल और नॉन भरवल, लीनियर और सर्कुलर सीटिंग अरेंजमेंट इत्यादि
- जनरल नॉलेज - करंट अफेयर्स, इम्पोर्टेन्ट डेट्स और साइंटिफिक रिसर्च इत्यादि
- Quantitative aptitude - परसेंटेज, क्वाड्रैटिक एक्वेशन और ज्योमेट्री इत्यादि
- इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन - रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन और ग्रामर इत्यादि
Keep visiting CollegeDekho for the latest Education News on entrance exams, board exams and admissions. You can also write to us at our email ID news@collegedekho.com.