Bihar Board 10th Result 2023 Scrutiny: बोर्ड रिजल्ट से नाखुश छात्र इस दिन से कॉपी की दोबारा जांच के लिए करें आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया

Amita Bajpai

Updated On: March 31, 2023 02:28 PM

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 स्क्रूटनी: अगर आप बिहार बोर्ड मैट्र‍िक के परिणाम 2023 से संतुष्‍ट नहीं हैं तो अपनी कॉपी दोबारा चेक करने के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। स्क्रूटनी फॉर्म 04 अप्रैल 2023 से शुरू होकर 08 अप्रैल 2023 तक चलेगा।

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 स्क्रूटनीबिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 स्क्रूटनी

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 स्क्रूटनी: बिहार स्‍कूल एग्‍जामिनेशन बोर्ड, बीएसईबी (BSEB) ने बिहार बोर्ड 10वीं के परिणाम जारी कर दिये हैं। रिजल्ट आने के बाद अगर छात्रों को लगता है कि छात्र अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं और उन्‍हें लगता है कि कॉपी चेक करने में कोई गलती हुई है तो वे स्‍क्रूटनी प्रोसेस के जरिये आंसर शीट की रिचेकिंग कराने के लिए अप्लाई कर सकते है। छात्रों को रीचेकिंग के लिए प्रति विषय के आधार पर शुल्क का भुगतान करना होगा। नोटिफिकेशन के अनुसार बिहार बोर्ड के छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर रीचेकिंग प्रोसेस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

जो छात्र अपनी परीक्षा कॉपी को रीचेक करना चाहते हैं, वे बिहार बोर्ड कक्षा 10 रीचेकिंग फॉर्म को लागू कर सकते हैं। स्क्रूटनी फॉर्म 03 अप्रैल 2023 से शुरू होकर 08 अप्रैल 2023 तक चलेगा। बोर्ड बीएसईबी 10वीं स्क्रूटनी फॉर्म 2023 ऑनलाइन फॉर्म को स्वीकार करने के बाद, वे परीक्षा की कॉपी और अपडेट परिणाम की दोबारा से जांच करेंगे।

स्‍क्रूटनी या कॉपी रीचेक कराने के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा। यह प्रक्र‍िया सिर्फ ऑनलाइन ही पूरी की जाएगी और छात्रों को अंतिम तारीख से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें, इसके बाद BSEB उनका आवेदन स्‍वीकार नहीं करेगा।

स्क्रूटनी प्रोसेस के लिए अप्लाई कैसे करें (How to Apply for Scrutiny Process)

जो छात्र अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं वे आंसर शीट की रिचेकिंग कराने के लिए नीचे दिये गये स्टेप्स को फोलो कर के आवेदन कर सकते है।

स्टेप 1 - स्क्रूटनी के लिए अप्लाई करने के लिए छात्र सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- होमपेज पर Apply for Scrutiny (Annual Secondary Examination) पर क्लिक करें।
स्टेप 3- रोल नंबर और अन्य डिटेल्स के साथ खुद को रजिस्टर करें।
स्टेप 4 - यूजरनेम पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
स्टेप 5- आवेदन फीस का भुगतान करें और सबमिट कर दें।

ऐसे ही एजुकेशन न्यूज के लिए CollegeDekho के साथ जुड़े रहे।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta
/news/bihar-board-10th-result-2023-scrutiny-38405/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

शामिल हों और विशेष शिक्षा अपडेट प्राप्त करें !

Top