
यूपी बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में कैसे
कैलक्यूलेट
करें मार्क्स (How to Calculate Marks in UP Board Matric Result):
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से यूपी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आज दोपहर 1:30 बजे घोषित किए गये। यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 (UP Board 10th result 2023)
ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in
पर जारी किया गया। रिजल्ट जारी होते ही छात्रों के सामने एक समस्या आ जाती है कि, अपने रिजल्ट का पास प्रतिशत यानी पर्सेंटेज कैसे निकाले क्योंकि जो भी आप से रिजल्ट के बारे में बात करेगा तो यही सवाल करेगा कि कितनी पर्सेंट बनीं? इसलिए आपको रिजल्ट आते ही आपना पर्सेटेंज निकालना होगा।
खैर, आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। यूपी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षाओं में शामिल हुए छात्र अपने रिजल्ट का पर्सेंटेज निकालने का फॉर्मूला यहां आसानी से समझ सकते हैं। पर्सेंटेज निकालने का आसान फॉर्मूला और प्रक्रिया जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें।
कैसे निकाले यूपी बोर्ड मैट्रिक परिणाम का पर्सेंटेज (How to Calculate Percentage Of UP Board Matric Result)
यूपी बोर्ड रिजल्ट का प्रतिशत जानने के लिए छात्रों को यूपी बोर्ड परीक्षा के सभी विषयों में से जितने अंक मिले हैं, तो उसे कुल अंकों से विभाजित करना होगा और फिर 100 से गुणा करना होगा। फॉर्मूले को इस तरह समझें - {(प्राप्तांक / कुल अंक) × 100}। इस फार्मूले का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपना पर्सेंटेज निकाल सकते है।ये भी पढ़े - रिजल्ट वेबसाइट क्रैश होने पर इस तरीके से देखें रिजल्ट
इस तरह निकाले 10वीं परिणाम का पर्सेंटेज
यहां उदाहरण सहित पर्सेंटेज को निकालना समझाया गया है जिससे आपको पर्सेटेज निकालने में कोई परेशानी न हो इसके लिए नीचे दिये गये स्टेप्स को फोलो करके आप अपना पर्सेटेंज निकाले। जैसे कि यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं में छह विषय होते हैं -
- सभी छह विषयों के पेपर के पूर्णांक 100-100 हैं।
- यानी कुल अंक या कुल पूर्णांक 600 होते हैं।अगर किसी छात्र को सभी विषयों में कुल मिलाकर 400 अंक मिले हैं तो उन 400 अंकों को कुल अंक या कुल पूर्णांक 600 से विभाजित करना है।
- जैसे (400/600) = 0.66 हुआ, अब इसे 100 से गुणा कर दें तो यह 66.66 हो जाएगा।
- अर्थात उस छात्र को 66.66 फीसदी मार्क्स मिले हैं।
ऐसे ही एजुकेशन संबधित जानकारी के लिए CollegeDekho के साथ जुड़े रहें।
Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?
Say goodbye to confusion and hello to a bright future!
क्या यह लेख सहायक था ?



