एमपी हाई स्कूल टीईटी सिलेबस 2023 (MP High School TET Syllabus 2023 in Hindi): एग्जाम पैटर्न, सिलेबस पीडीएफ यहां देखें

Amita Bajpai

Updated On: May 03, 2023 06:45 pm IST

एमपी हाई स्कूल टीईटी सिलेबस 2023 (MP High School TET Syllabus 2023): मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने टेट के लिए अधिसूचना जारी कर दी है, जो अभ्यर्थी अध्यापक बनने चाहते है वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस लेख से सिलेबस, एग्जाम पैटर्न की जांच करें।
एमपी हाई स्कूल टीईटी सिलेबस 2023एमपी हाई स्कूल टीईटी सिलेबस 2023

एमपी हाई स्कूल टीईटी सिलेबस 2023 (MP High School TET Syllabus 2023 In Hindi): मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने टेट के लिए अधिसूचना जारी की है, इस फॉर्म को वे अभ्यर्थी भर सकते हैं जो को अध्यापक के लिए इच्छुक हैं, यदि आप भी अध्यापक बनने चाहते है तो आप इस फॉर्म को ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस लेख में, हम एमपी हाई स्कूल टीईटी सिलेबस 2023 (MP High School TET Syllabus 2023) तथा एमपी हाई स्कूल टेट एग्जाम पैटर्न (MP High School TET Exam Pattern) के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी गयी है, जिससे कि आपको परीक्षा में एमपी हाई स्कूल टीईटी सिलेबस 2023 (MP High School TET Syllabus 2023) को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, और आप परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

एमपी हाई स्कूल टीईटी सिलेबस 2023 अवलोकन (MP High School TET Syllabus 2023 Overview)

नीचे दी गयी टेबल से आप एमपी हाई स्कूल टीईटी 2023  (MP High School TET 2023) से जुड़ी अन्य जानकारी के बारे में देख सकती है।
भर्ती संस्था एमपी कर्मचारी चयन बोर्ड, भोपाल
परीक्षा का नाम मध्यप्रदेश उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा
पद का नाम शिक्षक (उच्च माध्यमिक)
आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in
चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा
आवेदन मोड ऑनलाइन
परीक्षा की अवधि 2.30 घंटे
निगेटिव मार्किंग हां, 1/4 नेगेटिव मार्किंग होगी

ये भी पढ़े - एमपी एचएसटीईटी भर्ती 2023

एमपी हाई स्कूल टीचर सिलेबस 2023 (MP High School Teacher Syllabus 2023)

एमपी हाई स्कूल टीचर परीक्षा पैटर्न 2023 (MP High School Teacher Exam Pattern 2023) में सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, गणित, शिक्षा शास्त्र और संबंधित विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं। लिखित परीक्षा में कुल 150 प्रश्न, 150 प्वाइंट होते हैं और एमपी हाई स्कूल शिक्षक 2023 के लिए योग्यता प्राप्त करने के लिए न्यूनतम कट-ऑफ अंक बनाए रखना होगा। विस्तृत विषयवार सिलेबस नीचे दिया गया है-

एमपी हाई स्कूल टीईटी सामान्य ज्ञान व समसामयिक घटनाक्रम सिलेबस 2023 (MP High School TET General Knowledge & Current Affairs Syllabus 2023)

  • समसामयिक मामले/राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की घटनाएं
  • भारत का इतिहास व भारत के राष्ट्रीय आंदोलन,
  • भारतीय व संसार का भूगोल- भारत व संसार का भौतिक
  • सामाजिक, आर्थिक भूगोल आदि भारतीय राजनीति व शासन तंत्र संविधान
  • राजनीतिक तंत्र, पंचायतीराज
  • सार्वजनिक मुद्दे, धाराएं व अधिकार आदि।
  • आर्थिक व सामाजिक विकास सतत विकास
  • गरीबी
  • समावेशन
  • जनसांख्यिकी
  • सामाजिक क्षेत्रों में पहले आदि पर्यावरण
  • पारिस्थितिकी
  • जैवविविधता
  • मौसम में बदलाव
  • सामान्य विज्ञान आधारित सामान्य मुद्दे भारतीय संस्कृति
  • राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खेलकूद
  • मध्यप्रदेश का इतिहास, भूगोल व राजनीति
  • मध्यप्रदेश का आर्थिक व सामाजिक विकास

एमपी हाई स्कूल टीईटी सामान्य हिंदी सिलेबस 2023 (MP High School TET General Hindi Syllabus 2023)

  • विलोम शब्द
  • शब्दावली
  • व्याकरण
  • समानार्थक शब्द
  • वाक्यों का अनुवाद
  • रिक्त स्थान
  • त्रुटि का पता लगाना
  • परिच्छेद
  • वाक्यांश
  • मुहावरे
  • बहुवचन

एमपी हाई स्कूल टीईटी सामान्य अंग्रेजी सिलेबस 2023 (MP High School TET General English Syllabus 2023 In Hindi)

  • Verb
  • Tense Voice Subject-Verb Agreement,
  • Articles
  • Comprehension
  • Fill in the Blanks
  • Adverb
  • Error Correction
  • Sentence Re-Arrangement
  • Unseen Passage
  • Vocabulary
  • Antonyms
  • Synonyms
  • Grammer
  • idioms and phrases

HSTET लोजिकल एबिलिटी सिलेबस  2023 (HSTET Logical Ability Syllabus 2023 In Hindi)

  • सामान्य मानसिक व विश्लेषणात्मक योग्यता,
  • शाब्दिक / तर्कयुक्त रीजनिंग
  • संबंध व पदानुक्रम
  • एनालॉजी
  • दावा
  • सत्य कथन
  • कोडिंग व डिकोडिंग
  • स्थितिजन्य तर्क
  • श्रंखला व पैटर्न जिसमें शब्द और वर्ण शामिल हों।

एमपी हाई स्कूल टीईटी न्यूमेरिकल एबिलिटी सिलेबस 2203 (MP High School TET Numerical Ability Syllabus 2023)

  • दो एवं तीन आयामी वेन आरेख आधारित प्रश्न संख्या पैटर्न
  • श्रंखला अनुक्रम
  • संख्याओं संबंधी
  • आधारभूत ज्ञान (संख्याएं और उनके संबंध परिमाण का क्रम आदि)
  • अंकगणितीय अभिवृत्ति
  • आंकड़ों की व्याख्या (आलेख, ग्राफ, तालिका
  • आंकड़ो की पर्याप्तता, आदि)
  • विभिन्न संदर्भों में दिशा ज्ञान, विश्लेषण व व्याख्या

एमपी हाई स्कूल टीईटी एगाजाम पैटर्न 2023 (MP High School TET Exam Pattern)

  1. परीक्षा ऑनलाइन मोड द्वारा सम्पन्न कराई जाएगी।
  2. सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे।
  3. प्रश्न पत्र दो खंडों में विभाजन होगा।
  4. जिसमें खंड ‘अ’ में केवल 30 अंकों का निर्धारण किया गया है।
  5. पात्रता परीक्षा के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे, प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे, जिनमें एक विकल्प सही होगा।
  6. पात्रता परीक्षा हेतु 150 अंकों का एक प्रश्न पत्र होगा, जिसके लिए आपको 2.30 घंटों का समय दिया जाएगा।
  7. प्रत्येक प्रश्न 1 (एक) अंकों का होगा, निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है, प्रत्येक चार प्रश्नों के गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा।
भाग विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक
(i) सामान्य हिंदी 08 08
(ii) सामान्य अंग्रेजी 05 05
(iii) सामान्य ज्ञान और समसामयिक घटना,तार्किक एवं आंकिक योग्यता 07 07
(iv) शिक्षाशास्त्र 10 10
कुल 30 प्रश्न 30 अंक
  • जैसा की मैने उपर बताया है कि प्रश्न पत्र दो खंडों में विभाजित किया जायेगा ‘अ’ और ‘ब’।
  • ‘अ’ के बारे में मैंने आपको उपर बताया है, खंड ‘ब’ में कुल 120 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के पूछें जाएगें।
  • प्रश्न पत्र के अंर्तगत 16 विषय नीचे तालिका के अनुसार होंगे, जिसमें से अभ्यर्थी स्नाकोत्तर के विषय में ही परीक्षा में सम्मिलित होगा।
क्रमांक विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक
1 हिंदी भाषा 120 प्रश्न 120 अंक
2 अंग्रेजी भाषा 120 प्रश्न 120 अंक
3 संस्कृत भाषा 120 प्रश्न 120 अंक
4 उर्दू भाषा 120 प्रश्न 120 अंक
5 गणित 120 प्रश्न 120 अंक
6 भौतिक विज्ञान 120 प्रश्न 120 अंक
7 जीव विज्ञान 120 प्रश्न 120 अंक
8 रसायन विज्ञान 120 प्रश्न 120 अंक
9 गृह विज्ञान 120 प्रश्न 120 अंक
10 वाणिज्य 120 प्रश्न 120 अंक
11 इतिहास 120 प्रश्न 120 अंक
12 भूगोल 120 प्रश्न 120 अंक
13 राजनीति शास्त्र 120 प्रश्न 120 अंक
14 अर्थशास्त्र 120 प्रश्न 120 अंक
15 कृषि 120 प्रश्न 120 अंक
16 समाजशास्त्र 120 प्रश्न 120 अंक

ऐसे ही शिक्षा समाचार संबधित जानकारी और अपडेट के लिए CollegeDekho पर बने रहें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

एमपी हाई स्कूल टीईटी परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछें जाएगें?

इसमें कुल 150 प्रश्न पूछें जाएगें, जिसमें की खण्ड “अ” से 30 प्रश्न और खंड “ब” से 120 प्रश्न।

क्या एमपी हाई स्कूल टीईटी परीक्षा में निगेटिव मार्किंग है है?

हाँ, एमपी हाई स्कूल टीईटी परीक्षा में नकारात्मक अंकन 1/4 किया जायेगा।

क्या यह परीक्षा ऑनलाइन होगी?

हाँ, यह परीक्षा ऑनलाइन होगी।

इस परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पत्र होंगे?

इस परीक्षा में कुल 1 प्रश्न पत्र होगा लेकिन प्रत्येक प्रश्न पत्र दो खंडों में होगा।

इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे?

इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछें जाएगें।

/news/mp-high-school-tet-syllabus-40081/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

शामिल हों और विशेष शिक्षा अपडेट प्राप्त करें !

Top
Planning to take admission in 2024? Connect with our college expert NOW!