Rajasthan PTET 2023: राजस्थान में B.Ed एडमिशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी, डायरेक्ट लिंक और डेट्स यहां देखें

Shanta Kumar

Updated On: March 20, 2023 11:28 AM

Rajasthan PTET 2023: जीजीटीयू राजस्थान पीटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2023 ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया गया है, और 2-वर्षीय बी.एड या 4-वर्षीय बी.एड में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को 21 मई को पीटीईटी परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित होना होगा।
Rajasthan PTET 2023: राजस्थान में B.Ed एडमिशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी, डायरेक्ट लिंक और डेट्स यहां देखेंRajasthan PTET 2023: राजस्थान में B.Ed एडमिशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी, डायरेक्ट लिंक और डेट्स यहां देखें

Rajasthan PTET 2023: गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी ने ptetggtu.com पर राजस्थान पीटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2023 जारी कर दिया है। उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले तक ऑनलाइन पंजीकरण और फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। पीटीईटी 2023 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन 15 मार्च को 2 वर्षीय बीएड और 4 वर्षीय बीएड एडमिशन के लिए जारी की गई थी। राजस्थान में बीएड में एडमिशन लेने के लिए राजस्थान पीटीईटी 2023 स्कोर अनिवार्य है। Rajasthan PTET 2023 परीक्षा ऑफलाइन यानी पेन और पेपर आधारित मोड में ली जानी है। राजस्थान पीटीईटी 2023 के लिए आवेदन शुल्क रु. 500 ऑनलाइन मोड में भुगतान किया जाना चाहिए। शुल्क भुगतान पोर्टल के साथ पीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट 15 मार्च को लॉन्च की गई थी।

राजस्थान पीटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2023 - डायरेक्ट लिंक

Rajasthan PTET 2023: राजस्थान पीटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2023 की ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें

यहां देखें राजस्थान पीटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2023 से जुड़े अहम तारीखें -
कार्यक्रम तारीख
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख अप्रैल 5, 2023
एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने की सुविधा 5 अप्रैल, 2023 के बाद
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख 16 मई को या उससे पहले
Rajasthan PTET 2023 एग्जाम डेट 21 मई, 2023

Rajasthan PTET 2023: ऐसे भरें राजस्थान पीटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म

यहां राजस्थान पीटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2023 भरने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं -
स्टेप 1 ptetggtu.com इस पेज पर उपलब्ध ऑफिशियल वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें या ऑफिशियल वेबसाइट खोलें
स्टेप 2 आप जिस कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें - 2-वर्षीय बी.एड/ 4-वर्षीय बी.एड.
स्टेप 3 'भरें एप्लीकेशन फॉर्म (Fill Application Form)' विकल्प पर क्लिक करें
स्टेप 4 डिटेल्स दर्ज करें जैसे कि 'उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम' और जन्म की तारीख
स्टेप 5 एप्लीकेशन फॉर्म शुल्क (500 रुपये) का भुगतान करें
स्टेप 6 आवेदन शुल्क का भुगतान के बाद फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करें
स्टेप 7 एजुकेशन डिटेल्स भरें, परीक्षा केंद्र / शहर वरीयता, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें
स्टेप 8 एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और कन्फर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लेकर रख लें।

लेटेस्ट Education News के लिए, CollegeDekho पर विजिट करते रहें। आप हमें हमारी ई-मेल आईडी news@collegedkho.com पर भी लिख सकते हैं।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta
/news/rajasthan-ptet-application-form-2023-released-official-website-link-dates-instructions-37922/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

Top