UP Board 12th Result Rechecking 2023: रिजल्ट से नाखुश छात्र रीचेकिंग के लिए इस तारीख से कर सकेंगे आवेदन

Amita Bajpai

Updated On: April 26, 2023 03:16 PM

यदि किसी छात्र या छात्रा को यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 (UP Board 12th result 2023) में घोषित परिणाम के अंतर्गत विषयवार प्राप्तांक उम्मीद से कम आते हैं और वे अपने परिणाम से खुश नहीं है तो वे कॉपी री-चेकिंग के लिए नीच दिये गये स्टेप्स को फोलो कर स्क्रूटनी फॉर्म को भर सकते है।
यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट रिचेंकिंगयूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट रिचेंकिंग

यूपी  बोर्ड 12वीं रिजल्ट रिचेंकिंग 2023 (UP Board 12th Result Rechecking 2023) - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के परीक्षाफल 25 अप्रैल 2023 को घोषित किया गयाथा। यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 से नाखुश छात्र/छात्रा कॉपी री-चेकिंग के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते है। कॉपी रीचेकिंग के लिटे स्क्रूटनी फॉर्म जारी कर दिया गया है छात्र उत्तरपुस्तिका की स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 मई, 2023 है। इसलिए समय रहते रीचेंकिंग के लिए आवेदन फॉर्म भरें।

ये भी पढ़ें- यूपी बोर्ड 10th & 12th रिजल्ट 2023 जारी, देखें लाइव अपडेट

यदि किसी छात्र या छात्रा को यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 (UP Board 12th result) में घोषित परिणाम के अंतर्गत विषयवार प्राप्तांक उम्मीद से कम आते हैं और अपने अंक से संतुष्ट नहीं है तो वह अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की फिर से जांच या फिर से मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को स्क्रूटिनी फॉर्म भरना होगा और जिस विषय की कॉपी री-चेक करानी है उसके लिए फीस भी भरनी होगी। परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर मांगे गए विवरणों को भरकर सबमिट करके और निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन माध्यमों से भुगतान कर यूपी बोर्ड स्क्रूटिनी फॉर्म 2023 सबमिट कर सकेंगे। इसके बाद फिर नए तरीके से उनकी कॉपी चेक की जाती है। यदि किसी तरह की कोई गलती होती है, तो दोबारा उस छात्र के मार्क्स बढ़ जाते हैं। हालांकि, रीचेकिंग के बाद जो अंक मिलेगा उसे ही अंतिम अंक माना जाएगा। रिजल्ट रिलीज़ होने के बाद अगर आप सोच रहे हैं कि अब आगे क्या करना है, तो Career Compass Test की मदद से इस परेशानी को दूर करें और जानें किस क्षेत्र में बना सकते हैं बेहतर करियर।

यूपी बोर्ड स्क्रूटनी फॉर्म कैसे भरें (How to Fill UP Board Scrutiny Form)

  • छात्र UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से स्क्रूटनी फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं।
  • यूपी बोर्ड स्क्रूटनी ऑनलाइन फॉर्म के संबंध में सभी महत्वपूर्ण जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
  • छात्रों को चालान के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
  • छात्रों को उन विषयों के लिए ऑनलाइन स्क्रूटनी फॉर्म भरना होगा जिसकी वे कॉपी री-चेक चाहते हैं।
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद, छात्रों को भरा हुआ आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा।
  • छात्रों को क्षेत्रीय यूपीएमएसपी कार्यालय में पंजीकृत डाक के माध्यम से चालान के साथ भरा हुआ स्क्रूटनी फॉर्म भेजना होगा।
संबधित लिंक्स
रिजल्ट वेबसाइट क्रैश होने पर इस तरीके से देखें अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, जानें किसने मारी बाजी

ऐसे ही एजुकेशन और एग्जाम संबधित जानकारी के लिए एजुकेशन न्यूज के लिए CollegeDekho के साथ जुड़े रहें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta
/news/up-board-12th-result-rechecking-2023-39605/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

शामिल हों और विशेष शिक्षा अपडेट प्राप्त करें !

Top