UP Board Matric Result 2023: रिजल्ट वेबसाइट क्रैश होने पर जानें कैसे देखें रिजल्ट

Amita Bajpai

Updated On: April 25, 2023 02:55 PM

यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 का रिजल्ट (UP Board 10th Exam Result 2023) आज दोपहर 1:30 बजे जारी कर दिया जाएगा। ज्यादा संख्या में एक साथ वेबसाइट खोलने के कारण वेबसाइट क्रैश हो जाती है। इसके लिए आप ऑफलाइन रिजल्ट चेक कर सकते है। ऑफलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिये गये स्टेप्स देखें।
रिजल्ट वेबसाइट क्रैश होने पर कैसे देखें रिजल्टरिजल्ट वेबसाइट क्रैश होने पर कैसे देखें रिजल्ट

यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 (UP Board 10th Result 2023): उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 का रिजल्ट (UP Board 10th Exam Result 2023 in Hindi) आज दोपहर 1:30 बजे जारी कर दिया जाएगा। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर देख सकेंगे। ऐसे में कई बार देखा गया है कि इतनी संख्या में एक साथ वेबसाइट खोलने के कारण वेबसाइट क्रैश हो जाता है। और रिजल्ट देखने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके लिए हम यहां ऐसी परिस्थिति में आपको ऑफलाइन रिजल्ट देखने के बारे में बता रहे हैं। जिससे कि आप बिना इंटरनेट के ऑफलाइन रिजल्ट भी देख सकते है। रिजल्ट रिलीज़ होने के बाद अगर आप सोच रहे हैं कि अब आगे क्या करना है, तो Career Compass Test की मदद से इस परेशानी को दूर करें और जानें किस क्षेत्र में बना सकते हैं बेहतर करियर।

यूपी बोर्ड 10th & 12th रिजल्ट 2023 लाइव

एसएमएस के जरिये देख सकेंगे यूपी बोर्ड 10th रिजल्ट (UP Board 10th Result 2023 by SMS?)

अगर वेबसाइट क्रैश हो जाती है तो छात्र ऑफलाइन यानी एसएमएस के जरिये भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों के पास एसएमएस का विकल्प उपलब्ध है। एसएमएस के माध्यम से यूपी बोर्ड मेट्रिक रिजल्ट 2023 (UP Board Metric Result 2023) देखने के लिए नीचे दिये गये स्टेप्स को फोलो करें।
  • सबसे पहले फोन पर एसएमएस एप्लिकेशन खोलें।
  • अब इस प्रारूप (UP12<SPACE>ROLL NUMBER) में एक SMS टाइप करें।
  • अब इसे 56263 पर भेज दें।
  • यूपी बोर्ड क्लास 10वीं रिजल्ट 2023 (UP Board Class 10th Result 2023) थोड़ी देर में आपके फोन पर आपका 10वीं रिजल्ट भेज दिया जाएगा।
उदाहरण - अगर किसी छात्र का रोल नंबर 0123456 है तो उसे UP12 0123456 लिखकर 56263 पर भेजना होगा। UP Board 10th रिजल्ट 2023 को उसी मोबाइल नंबर पर एसएमएस के रूप में भेजा जाएगा।

ये भी पढ़े - यूपी बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में जाने कैसे कैलकुलेट करें मार्क्स

एडमिशन और एग्जाम से संबंधित न्यूज के लिए एजुकेशन न्यूज देखते रहें। आप हमारी ईमेल आईडी news@collegedekho.com पर भी लिख सकते हैं।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta
/news/up-board-matric-result-2023-easy-ways-to-check-score-and-download-marksheet-if-website-crashes-39615/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

शामिल हों और विशेष शिक्षा अपडेट प्राप्त करें !

Top