Overall: My college is very good facilities provide for students, faculty are good behave to student and always treat of every student softly. But one mistake college peon that 10:30 open the college it's very late point of view students
Placement: मेरे अध्ययन सत्र में एक बार भी प्लेसमेंट की प्रक्रिया नहीं हुई है जिससे होनहार छात्र अपने क्षेत्र तक ही सीमित रह जाते हैं और आगे नहीं बढ़ पाते जिससे उनकी विकास रुक जाती है।
Infrastructure: हमारे कॉलेज की संरचना काबिले तारीफ है कम स्थान में ऐसी सटीक संरचना बहुत ही कम देखने को मिलती है, कॉलेज के बीचो-बीच कैंपस में कॉलेज की खूबसूरती पर चार चांद लगा दिए हैं।
Faculty: मदन लाल महाविद्यालय में अधिकतर टीचर्स का व्यवहार अच्छा है कुछ टीचर्स ऐसे हैं जो छोटे-छोटे बातों में चिढ़ जाते हैं मुझे बच्चे नाराज रहते और अपनी बात टीचर्स से कहने में कतराते हैं। अमेरिकन 2017 में
Hostel: हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध नहीं, जिस दूर-दराज से आने वाले छात्र-छात्राओं का काफी परेशानी होती है, दूर से आने के कारण महाविद्यालय आने में बहुत ही विलंब हो जाता है प्रभावित होती है।