10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स की लिस्ट (List of Hotel Management Courses After 10th) - एडमिशन प्रोसेस, शुल्क
10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स की लिस्ट (List of Hotel Management Courses After 10th): क्या आपने क्लास 10वीं पूरी कर ली है और अच्छे होटल मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक हैं? हमने सभी होटल मैनेजमेंट कोर्स यहां उपलब्ध कराया हैं, जिन्हें आप 10वीं पास करने के बाद कर सकते हैं।
10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स की लिस्ट (List of Hotel Management Courses After 10th) - होटल प्रबंधन (Hotel Management) में किसी होटल या रिसॉर्ट के प्रशासनिक कार्यों को देखना शामिल है। इसमें वह सब कुछ शामिल है जो होटल उद्योग से संबंधित है- विपणन, होटल प्रशासन, खानपान प्रबंधन, लेखा और हाउसकीपिंग। पर्यटन और आतिथ्य भारत में सेवा क्षेत्र में सबसे तेजी से बढ़ते उद्योगों में से एक है। यदि आप आतिथ्य और होटल प्रबंधन में करियर बनाने में रुचि रखते हैं तो आप भारत के किसी भी लोकप्रिय होटल प्रबंधन कॉलेज (Hotel Management Colleges in India) में दाखिला ले सकते हैं।
12वीं कक्षा के बाद कई प्रकार के होटल प्रबंधन कोर्स (Hotel Management Courses) भी उपलब्ध हैं। हालांकि, यदि आप 10वीं कक्षा पास करने के बाद होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आप वह भी कर सकते हैं। कुछ ऐसे कोर्स हैं जिन्हें आप 10वीं कक्षा के बाद कर सकते हैं। निर्णय लेने में आपकी सहायता के लिए इस लेख में प्रवेश प्रक्रिया और अन्य प्रासंगिक विवरणों के साथ सभी कोर्सेस की एक सूची है।
इसे भी पढ़ें: होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा के लिए जेईईसीयूपी सिलेबस
10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स की लिस्ट (List of Hotel Management Courses After 10th)
कक्षा 10वीं के बाद आप विभिन्न डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स हासिल कर सकते हैं क्योंकि ये आपको होटल मैनेजमेंट (hotel management) के बारे में कुछ बुनियादी ज्ञान प्राप्त करने में मदद करेंगे। कुछ कोर्स जॉब ओरिएंटेड भी हैं जो आपको आगे के करियर की योजना बनाने में मदद करेंगे। आप यहां 10वीं के बाद डिप्लोमा के साथ-साथ सर्टिफिकेट कोर्स के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आपको अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार प्रोग्राम चुनने की सलाह दी जाती है।
10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स (Diploma Courses in Hotel Management After 10th)
ऐसे कई डिप्लोमा प्रोग्राम हैं जिसे आप 10वीं के बाद 4 साल में कर सकते हैं। आप नीचे दी गई 10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स की सूची देख सकते हैं:
- डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
- डिप्लोमा इन होटल एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट
- डिप्लोमा इन बेकरी एंड कन्फेक्शनरी
- डिप्लोमा इन फ़ूड एंड बेवरेज प्रोडक्शन
- डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन फ्रंट ऑफिस ऑपरेशंस
- डिप्लोमा इन फ़ूड एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन फ़ूड सर्विसेस
विभिन्न निजी और पब्लिक होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा कॉलेज (Diploma in Hotel Management Colleges in India) हैं जो होटल मैनेजमेंट प्रोग्राम में डिप्लोमा (diploma program in Hotel Management) प्रदान करते हैं। उम्मीदवारों को प्रोग्राम -रिलेटेड डिटेल्स को अच्छी तरह चेक करने के बाद उनमें से किसी एक को शॉर्टलिस्ट करना होगा।
यह भी पढ़ें: हॉस्पिटैलिटी/होटेल मैनेजमेंट कोर्स के माध्यम से करियर ऑप्शन
10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate Courses in Hotel Management After 10th)
सर्टिफिकेट की अवधि प्रोग्राम आम तौर पर 6-12 महीनों के बीच होती है। होटल मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स (certificate courses in hotel management) में निम्नलिखित शामिल हैं:
- सर्टिफिकेट इन फ़ूड एंड बेवरेज प्रोडक्शन
- सर्टिफिकेट इन फ्रंट ऑफिस ऑपरेशन
- सर्टिफिकेट इन हाउसकीपिंग
- सर्टिफिकेट कोर्स इन होटल एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट
- सर्टिफिकेट इन होटल एंड कैटरिंग मैनेजमेंट
उपर्युक्त किसी भी प्रमाणपत्र प्रोग्राम के लिए, उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट होटल मैनेजमेंट कोर्स (Certificate Hotel Management Colleges in India) देखने की सलाह दी जाती है। होटल मैनेजमेंट कॉलेज (hotel management college) का चयन करते समय शुल्क संरचना और पात्रता मानदंडों का ध्यान में रखना आवश्यक है।
10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स के लिए एडमिशन प्रोसेस (Admission Process for Hotel Management Courses After 10th)
क्लास 10 के बाद डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स (diploma and certificate courses after class 10th) के लिए एडमिशन प्रक्रिया इस बात पर निर्भर करेगी कि उम्मीदवार ने एडमिशन के लिए किस कॉलेज में आवेदन किया है। उम्मीदवारों को योग्यता डिग्री / 10 वीं परीक्षा का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। यदि वे परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, तब भी वे एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। कॉलेज उन उम्मीदवारों के लिए एक समय सीमा तय करेगा जिनके परिणाम अभी घोषित नहीं किए गए हैं।
10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स के लिए फीस (Course Fee For Hotel Management Courses After 10th)
किसी भी होटल मैनेजमेंट कोर्स (hotel management course) के लिए शुल्क निश्चित नहीं है। यह कॉलेज के अनुसार भिन्न हो सकता है। चूंकि सभी कॉलेजों द्वारा प्रदान किए जाने वाले पाठ्यक्रम और सुविधाएं समान नहीं हैं, इसलिए कोर्स शुल्क भी अलग-अलग होगा। प्रोग्राम के लिए आवेदन करते समय कोर्स शुल्क का भुगतान करना होगा। कोर्स की अवधि और कोर्स का पाठ्यक्रम दो मुख्य फैक्टर हैं जो प्रोग्राम की कोर्स फीस तय करते हैं। 10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट (hotel management courses after 10th) फीस की औसत फीस नीचे दी गई है।
प्रोग्राम | शुल्क |
डिप्लोमा इन बेकरी एंड कन्फेक्शनरी | 30,000 रुपये |
डिप्लोमा इन फ़ूड एंड बेवरेज प्रोडक्शन | 40,000 रुपये |
डिप्लोमा इन फ़ूड एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी | 25,000 रुपये |
डिप्लोमा इन फ्रंट ऑफिस ऑपरेशंस | 15,000 रुपये |
डिप्लोमा इन होटल एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट | 15,000 रुपये |
डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट | 10,000 रुपये |
डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी | 20,000 रुपये |
हालांकि 10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स (hotel management course after 10th) उपलब्ध हैं, जिसे उम्मीदवार कर सकते हैं, हालांकि सलाह दी जाती है कि कक्षा 11वीं और 10वीं पूरी करें और फिर BHM या बीएससी होटल मैनेजमेंट (B.Sc Hotel Management) का विकल्प चुनें। होटल मैनेजमेंट में स्नातक की डिग्री उम्मीदवारों को अपने संचार के साथ-साथ अन्य मैनेजमेंट स्किल में सुधार करने में मदद करेगी। 10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट (hotel management after 10th) में डिग्री लेने से नौकरी के बेहतर अवसर और वेतन प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी। होटल मैनेजमेंट के बाद एमबीए (MBA after Hotel Management) भी किया जा सकता है जो विकास के नए रास्ते खोल सकता है।
इसे भी देखें: 12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कॉलेज कैसे चुनें?
10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स ऑफर करने वाले कॉलेज (Colleges Offering Hotel Management Courses After 10th)
नीचे दिए गए टेबल में कुछ प्रसिद्ध कॉलेज शामिल हैं जो 10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स (hotel management courses after 10th) ऑफर करते हैं।
कॉलेज | स्थान |
BFIT देहरादून | देहरादून |
NIMS यूनिवर्सिटी | जयपुर |
विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट | अहमदाबाद |
श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी | रायपुर |
महाऋषि मारकंडेश्वर (डीम्ड यूनिवर्सिटी) | अंबाला |
प्रवेश के लिए आप जिन कॉलेजों पर विचार कर सकते हैं, उनके बारे में जानने के लिए, केवल हेल्पलाइन नंबर 1800-572-9877 (टोल-फ्री) डायल करें या Common Application Form भरें। हमारे एडमिशन विशेषज्ञ आपको व्यक्तिगत सहायता प्रदान करेंगे! आप अपने सवाल QnA zone पर भी पूछ सकते हैं।