एमपी एचएसटीईटी एप्लीकेशन 2024 (MP HSTET Application 2024): मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) हर साल मध्य प्रदेश हाई स्कूल शिक्षक पात्रता टेस्ट का आयोजन करता है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को @esb.mp.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन देना होता है। हम यहां इस लेख में आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ पात्रता और इससे संबंधित जानकारी दे रहे हैं। विशेष जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।
उम्मीदवार एमपी एचएसटीईटी एप्लीकेशन 2024 (MP HSTET Application 2024 in Hindi) प्रोसेस ऑनलाइन माध्यम से ही पूरी कर सकते हैं। एप्लीकेशन फार्म भरने के साथ उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा, आवेदन शुल्क के बिना आवेदन प्रक्रिया अधूरा माना जाएगा। अगर किसी उम्मीदवार से एप्लीकेशन फार्म में कोई गलती हो जाती है, तो वे अपने एप्लीकेशन फार्म को संशोधित कर सकते हैं।
एमपी एचएसटीईटी भर्ती 2024 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (MP HSTET Recruitment 2024 Eligibility Criteria)
- न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित है। इससे कम उम्र वाले उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाएंगे।
- अधिकतम 40 वैर्य के आयु वाले उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के योग्य है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
- आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी।
- संबंधित विषय में उम्मीदवारों का द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर के साथ बीएड या समकक्ष उत्तरीन होना अनिवार्य है।
एमपी एचएसटीईटी 2024 आवेदन पत्र और जरूरी डॉक्यूमेंट्स (MP HSTET 2024 Application form and required documents)
उम्मीदवारों को एमपी एचएसटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2024 भरने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंटस की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होती है जैसेः-- फोटोग्राफ
- सिग्नेचर
- हेंडरीटर्न डिक्लेरेशन
- एजुकेशनल सर्टिफिकेट
एमपी एचएसटीईटी 2024 आवेदन शुल्क (MP HSTET 2024 Application fee)
एमपी एचएसटीईटी 2024 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आवेदक को एप्लीकेशन फीस भरना होगा। एप्लीकेशन फीस के लिए नीचे टेबल देखें।कैटेगरी | आवेदन शुल्क |
---|---|
अनारक्षित | 600/- |
एससी/एसटी/ओबीसी/विक्लांग | 300/- |
एमपी एचएसटीईटी भर्ती 2024 (MP HSTET Recruitment 2024) - फॉर्म कैसे भरें
एमपी एचएसटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2024 (MP HSTET Application Form 2024) भरने के लिए उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन कर सकते हैं-- ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं
- अब एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें
- सभी विवरण को ध्यानपूर्वक भरें और दोबारा से जांच करने के बाद सबमिट कर दें
- निर्धारित शुल्क का भुगतान करें और फाइनल सबमिशन पेज प्रिंट करके सुरक्षित रख लें।
समरूप आर्टिकल्स
गुरुग्राम विश्वविद्यालय बी.एड एडमिशन 2024 (Gurugram University B.Ed Admission 2024): एप्लीकेशन फॉर्म, सीट आवंटन, शुल्क और कॉलेज
वसुधैव कुटुंबकम् पर निबंध (Vasudhaiva Kutumbakam Essay in Hindi) - 100, 200 और 500 शब्दों में
10वीं के बाद यूपी पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (UP Polytechnic Admission 2025 After 10th)
यूपी बी.एड जेईई काउंसलिंग प्रोसेस 2025 (UP B.Ed JEE Counselling Process 2025 in Hindi): क्या करें और क्या न करें, यहां देखें
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (UP Police Constable Recruitment Eligibility Criteria in Hindi): तारीखें, वैकेंसी डिटेल, आवेदन शुल्क जानें
यूजीसी नेट 2024 परीक्षा (UGC NET 2024 Exam): एग्जाम दिन के लिए गाइडलाइन और आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट