Overall: This college is very good with good sense and good nature with good faculty and with loyal friends and more activities for the fun it is best college this side
Placement: Placements Strong focus on career development and proper placement support. Connecting students with professional development opportunities like interships & workshops. Links with institutions like ICAI for students aining for civil field.
Infrastructure: College Infrastructure The college has well equiped classrooms, librariers with research materials & computer labs. Workshops & seminars are a regular thing and provides good networking especially for Civil students. Availability of morning batches for workimg students
Hostel: Hostel Life In this college best hostel management with Prime location with easy access to business district & corporate offices. Safe and inclusive environment.
Overall: यहां के कक्षाओं के कमरों की हालत काफी पस्त है, परन्तु कैमरे हर कमरों में लगे है। अनुशासन व्यवस्था काफी अच्छी है,आप बच्चों को शांत पाएंगे जिससे पढ़ने का माहौल मिलता है।
Placement: हर साल कम से कम 14-15 कंपनियां आती है और हर बच्चे का अच्छी से अच्छी सैलरी के साथ प्लेसमेंट तय। टाटा एवम महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनिया हर वर्ष इंटरव्यू कराती है। यहां एक समिति बनती है जो बच्चों की प्लेसमेंट के समय मदद करती है जिसके कुछ मेंबर्स हम छात्रों के बीच से ही होते है जो हमारी सारी समस्या का समाधान भी अच्छे से कर देते है।
Infrastructure: भवन काफी पुराने हो चुके हैं उनकी मरम्मत कराने की ज़रूरत है । वाटर कूलर की व्यवस्था है जिससे ठंडा पानी पीने को मिलता है, शिक्षकों के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था है एवं लडको और लड़कियों की अलग। साफ सफाई पर काफ़ी ध्यान रहता है ।
Hostel: हॉस्टल की एक समिति बनी हुई है जो यहां की सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त करते है। मेस का खाना सामान्य होता है। अगर आपको कोई शिकायत हो तो आप व्हाट्सएप ग्रुप पर साझा कर सकते है उसपर तुरंत कार्यवाही की जाती है।