नवोदय कक्षा 6 एडमिशन 2026-27 (Navodaya Class 6th Admission 2026-27) जारी: JVNST डेट, मेरिट, सिलेक्शन प्रोसेस देखें

जवाहर नवोदय विद्यालय (NVS) ने कक्षा 6 में एडमिशन लेने के ऑफिशियल तौर पर एडमिशन प्रक्रिया की 30 मई से शुरुआत कर दी है। जवाहर नवोदय कक्षा 6 एडमिशन 2026-27 (Navodaya Class 6th Admission 2026-27) के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 29 जुलाई 2025 है। 

नवोदय कक्षा 6 एडमिशन 2026-27 (Navodaya Class 6th Admission 2026-27) जारी: JVNST डेट, मेरिट, सिलेक्शन प्रोसेस देखें

नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन 2026-27 (Navodaya Vidyalaya Class 6th Admission 2026-27 in Hindi): नवोदय विद्यालय समिति ने नवोदय एडमिशन 2026 कक्षा 6 (Navodaya Admission 2026 Class 6) के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिए है। उम्मीदवार नवोदय विद्यालय समिति की ऑफिसियल वेबसाइट https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/ पर जाकर JNV एप्लीकेशन फॉर्म 2026-27 भर सकते हैं। छात्रों के लिए नवोदय एडमिशन फॉर्म 2026 भरने की शुरआत 30 मई 2025 से कर दी गयी है। जवाहर नवोदय विद्यालय एडमिशन फॉर्म 2026-27 क्लास 6 (Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission Form 2026-27 Class 6th) भरने की लास्ट डेट 29 जुलाई 2025 है। छात्र नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन 2026-27 (Navodaya Vidyalaya Class 6th Admission 2026-27 in Hindi) के लिए 30 मई 2025 से 29 जुलाई 2025 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। JNVST एडमिट कार्ड डेट 2026 तथा नवोदय विद्यालय एग्जाम डेट 2026 की घोषणा ऑफिसियल वेबसाइट पर बाद में की जाएगी। छात्र नवोदय विद्यालय कक्षा 6 डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन लिंक नीचे देख सकते हैं।


NOTE:

एक अभ्‍यर्थी को केवल एक बार जेएनवीएसटी के लिए आवेदन करने की अनुमति है। रजिस्ट्रेशन डेटा के सत्यापन के दौरान, यदि यह पाया जाता है कि अभ्‍यर्थी ने पिछले वर्षों में आवेदन किया था, तो अभ्‍यर्थी की उम्मीदवारी को खारिज कर दिया जाएगा।

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में एडमिशन (Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6 Admission) के लिए ऑफिशियल तौर पर एडमिशन प्रक्रिया 30 मई से 29 जुलाई 2025 तक जारी रहेगी । जेएनवी एडमिशन प्रक्रिया 2026-27 (JNV Admission Process 2026-27) बैच के लिए आयोजित की जा रही है। एनवीएस एडमिशन 2026 (NVS Admission 2026) के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट @navodaya.gov.in पर जाकर जवाहर नवोदय विद्यालय एडमिशन फार्म (Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission Form in Hindi) भरना होगा। इसके अलावा जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में एडमिशन (Admission in Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6) लेने के लिए एडमिशन फॉर्म @cbseitms.nic.in पर भी उपलब्ध है।

एनवीएस कक्षा 6 एडमिशन 2026 (NVS Class 6 Admission 2026 in Hindi): हाइलाइट्स

एनवीएस कक्षा 6 एडमिशन 2026 (NVS Class 6 Admission 2026 in Hindi) की हाइलाइट्स नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं, सभी हाइलाट्स को देखने के लिए टेबल देखें।
परीक्षा का नाम

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा

कंडक्टिंग बॉडी नवोदय विद्यालय समिति
ऑफिसियल वेबसाइट navodaya.gov.in
आवेदन करने की वेबसाइट https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/
परीक्षा का मोड ऑफलाइन
परीक्षा का माध्यम English/हिंदी
सेशन 2026
अवधि 2 घंटे
क्वेश्चन टाइप ऑब्जेक्टिव

नवोदय कक्षा 6 एडमिशन डेट 2026-27 (Navodaya Class 6 Admission Date 2026-27 in Hindi)

जेएनवी कक्षा 6 एडमिशन 2026 (JNV Class 6 Admission 2026 in Hindi) से संबंधित सभी इम्पोर्टेन्ट डेट यहां दी गयी है। नीचे दी गई तालिका से आप सभी महत्वपूर्ण तारीखों की जांच कर सकते है।
इवेंट JNV एडमिशन डेट 2026

जेएनवीएसटी कक्षा 6 एडमिशन 2026 नोटिफिकेशन

मई 2025

नवोदय प्रवेश 2026-27 कक्षा 6 रजिस्ट्रेशन डेट

30 मई 2025

जेएनवीएस कक्षा 6 में एडमिशन रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट 2026-27 29 जुलाई 2025

जवाहर नवोदय एग्जाम डेट 2026

सूचित किया जाएगा

परीक्षा का समय

सुबह 11.30 बजे से

रिजल्ट डेट अपडेट किया जाएगा

नवोदय कक्षा 6 एडमिशन फॉर्म 2026 (Navodaya Class 6 Admission Form 2026 in Hindi)

जेएनवीएसटी कक्षा 6 एडमिशन फॉर्म 2026 (JNVST Class 6 Admission Form 2026 in Hindi) एनवीएस द्वारा जारी कर दिया गया है। छात्र एनवीएस कक्षा 6 एडमिशन फॉर्म 2026 (NVS Class 6 Admission Form 2026 in Hindi) ऑनलाइन navodaya.gov.in और cbseitms.in पर जाकर भर सकते हैं। नवोदय विद्यालय क्लास 6 के लिए एडमिशन फॉर्म 25 (Navodaya Class 6 Admission Form 2026) भरने की लास्ट डेट 29 जुलाई 2025 है। इसके बाद परीक्षा सितम्बर 2025 में आयोजित की जाएगी।

नवोदय एडमिशन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 2026 क्लास 6 (Navodaya Admission Registration Process 2026 Class 6)

  • नवोदय विद्यालय की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in पर जाएं।
  • Click here for Class VI Registration 2026 लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को पंजीकरण लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें।
  • ध्यान रहे कि आवेदन के दौरान निम्न डॉक्यूमेंट्स की जेपीजी फॉर्मेट की 10 केबी से 100 केबी साइज की फोटो अपलोड करने होंगी।
  • फोटोग्राफ, अभिभावकों के हस्ताक्षर, विद्यार्थी के हस्ताक्षर, आधार कार्ड की डिटेल्स। ध्यान रहे कि सर्टिफिकेट विद्यार्थी की डिटेल्स के साथ हेडमास्टर से वेरिफाइ किया हो।

नोट:- आपको बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट (JNVST) के आधार पर किया जाएगा।

नवोदय एडमिशन 2026 क्लास 6 (Navodaya Admission 2026 Class 6 in Hindi): इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट

JNVST रिजल्ट 2026 की घोषणा के बाद, चयनित छात्रों को नवोदय विद्यालय समिति द्वारा निर्धारित सभी प्रासंगिक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। नीचे निम्नलिखित दस्तावेजों का उल्लेख किया गया है जो सत्यापन  के लिए आवश्यक हैं।
  • जन्म तिथि का प्रमाण (जन्मतिथि प्रमाण पत्र, आधार कार्ड)
  • ग्रामीण क्षेत्र अध्ययन प्रमाण पत्र
  • कक्षा 5वीं की मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • एनवीएस की शर्तों के अनुसार पात्रता का प्रमाण
  • एनआईओएस उम्मीदवारों के मामले में, 'बी' प्रमाण पत्र आवश्यक है

एनवीएस क्लास 6 एडमिशन 2026 के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (Eligibility Criteria for NVS Class 6 Admission 2026)

छात्रों को जेएनवीएसटी कक्षा 6 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (JNVST Class 6 Eligibility Criteria in Hindi) पता होना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे इसे पूरा कर रहे हैं। यहां दिये गये प्वाइंट से एनवीएस कक्षा 6 प्रवेश 2026 (NVS Class 6 Admission 2026) के लिए पात्रता चेक करें।

  • छात्र नवोदय कक्षा 6 एडमिशन 2026 (Navodaya Class 6 Admission 2026) के लिए अपने जिले में स्थित जेएनवी में आवेदन कर सकते हैं।
  • छात्रों का जन्म 1 मई 2013 के बाद और 31 जुलाई 2015 से पहले होना चाहिए।
  • जेएनवीएसटी कक्षा 6 प्रवेश 2026 हेतु आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से शैक्षणिक वर्ष 2026 के दौरान कक्षा 5 उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • जिन्होंने 31 जुलाई, 2024 से पहले कक्षा पांचवी में प्रवेश नहीं लिया है, वे आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे।
  • स्टूडेंट्स को उसी जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन मिलेगा जो उनके डिस्ट्रिक्ट में उपलब्ध होगा। एडमिशन फॉर्म भरने के लिए छात्रों को निवास प्रमाण पत्र भी सबमिट करना होगा।
  • जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में एडमिशन लेने के लिए छात्र का कक्षा 3, 4 और 5 किसी सरकारी स्कूल या सरकारी सहायता स्कूल या किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से पढ़ी होनी आवश्यक है और इसके साथ छात्र का कक्षा 3,4 और 5 पास होना जरूरी है।
  • छात्र को जवाहर नवोदय विद्यालय एंट्रेंस परीक्षा देने का केवल एक ही मौका मिलेगा।
  • जवाहर नवोदय विद्यालय में 75 प्रतिशत सीटें ग्रामीण इलाकों से आने वाले बच्चों के लिए आरक्षित होती हैं। बाकी की बची 25 फीसदी सीटों पर एडमिशन दोनों शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को मेरिट के आधार पर दिया जाएगा।
  • ग्रामीण कोटे से एडमिशन लेने के लिए छात्र का उसके ग्रामीण डिस्ट्रिक्ट के किसी सरकारी स्कूल या सरकारी सहायता स्कूल या किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 3,4 और 5 पास करना आवश्यक है।
  • जिन भी छात्रों ने कक्षा 3,4 और 5 की पढ़ाई किसी शहरी सरकारी स्कूल या सरकारी सहायता स्कूल या किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से पूरी की है, उन्हें शहरी क्षेत्र का ही माना जाएगा।
संबधित लिंक

नवोदय कक्षा 6 एडमिशन 2026 एग्जाम पैटर्न (Navodaya Class 6 Admission 2026 Exam Pattern)

एनवीएस कक्षा 6 एडमिशन 2026 (NVS Class 6th Admission 2026) परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाती है। परीक्षा में दिव्यांग छात्रों के लिए अलग 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाता है। इसके अलावा निम्नलिखित पैटर्न को फॉलो किया जाता है।
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे और प्रत्येक के लिए 1.25 मार्क्स मिलेंगे।
  • कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होता है।
  • प्रश्न पत्र में 3 खंड में कुल 100 मार्क्स के 80 प्रश्नों वाला होता है।

खंड

प्रश्नों की संख्या

मार्क्स

अवधि

मानसिक योग्यता

40

50

60 मिनट

अंकगणित

20

25

30 मिनट

भाषा

20

25

30 मिनट

कुल

80

100

2 घंटे

ऐसे ही शिक्षा संबधित जानकारी के लिए शिक्षा समाचार के लिए Collegedekho पर बने रहें।

हमारे विशेषज्ञ से सहायता प्राप्त करें

FAQs

नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए 10 - 12 वर्ष होनी चाहिए।

एक जिले में कक्षा 6 के लिए नवोदय विद्यालय में कितनी सीटें हैं?

प्रत्येक जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में 80 सीटों पर एडमिशन लेगा। जेएनवीएसटी प्रवेश 2026 के लिए आवेदन करने वाले हजारों छात्रों में से केवल योग्य और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही एनवीएस में प्रवेश दिया जाएगा।

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में एडमिशन के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट क्या है?

 जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya) में कक्षा 6 में एडमिशन के लिए ऑफिशियल तौर पर एडमिशन प्रक्रिया के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 29 जुलाई 2025 है।

नवोदय विद्यालय में पास होने के लिए कितने नंबर की आवश्यकता होती हैं?

नवोदय विद्यालय में पास होने के लिए आपको 60 नंबर से अधिक लाने आवश्यक है इसके अलावा आप कट ऑफ लिस्ट को चेक कर सकते हैं।

क्या नवोदय विद्यालय इंग्लिश मीडियम है?

पूरे देश में एक सामान्य माध्यम, जैसे हिंदी और अंग्रेजी, के माध्यम से शिक्षा के लिए उपयुक्त स्तर पर सुविधाएं प्रदान की जाती है।

Admission Updates for 2025

  • LPU
    Phagwara
  • Doaba College
    Jalandhar

सम्बंधित आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग आर्टिकल्स

सबसे पहले जाने

लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करें

Related Questions

TS CPGET exam model Paper food science and technology

-mogili ravaliUpdated on July 03, 2025 01:19 AM
  • 1 Answer
Apoorva Bali, Content Team

Dear Student, We've put together a collection of previous year question papers to help students like you get a clear idea of the exam pattern and important topics. You can check them out here: TS CPGET Previous Year Question Papers. These papers are super useful for practice and understanding what kind of questions to expect. Hope this helps

READ MORE...

When will 2nd college allotment list take place?

-sakshi singhUpdated on July 03, 2025 01:29 AM
  • 1 Answer
Apoorva Bali, Content Team

Dear Student, We've put together a collection of previous year question papers to help students like you get a clear idea of the exam pattern and important topics. You can check them out here: TS CPGET Previous Year Question Papers. These papers are super useful for practice and understanding what kind of questions to expect. Hope this helps

READ MORE...

How to check my TS DOST result?

-malothu ganeshUpdated on July 03, 2025 01:26 AM
  • 1 Answer
Apoorva Bali, Content Team

Dear Student, We've put together a collection of previous year question papers to help students like you get a clear idea of the exam pattern and important topics. You can check them out here: TS CPGET Previous Year Question Papers. These papers are super useful for practice and understanding what kind of questions to expect. Hope this helps

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स