Overall: हमारे कॉलेज का नाम प्रसस्वी शिक्षक प्रशिक्षण महाविध्यालय हैं। महाविधालय में समय समय पर हमारे कॉर्स के अनुसार प्रशिक्षण कार्य करवाये जाते हैं। सभी प्रकार के प्रशिक्षण कार्यो में सभी विधार्थी तथा शिक्षक हर्षोल्लास के साथ भाग लेते हैं। हमें समय समय पर भ्रमण भी करवाया गया था। महाविधालय में हर शनिवार को खेलकुद तथा कभी कभी वाद विवाद प्रतियोगीताएँ भी करवायी जाती थी।
Placement: कॉलेज का प्लेसमेंट एकदम सही है। हर कार्य समय पर पुरा किया जाता है। सभी शिक्षक अपना कार्य समय पर पूर्ण करते हैं। सभी विधार्थी अपनी हर जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाते हैं।
Infrastructure: हमारे महाविधालय की स्थिति बहुत ही शानदार है। महाविधालय का भवन नवीन हैं जो कांच की खिडकीयों से सुसज्जित है। महाविधालय में कुल 60 कमरे है तथा पीने के लिए शुध्द जल उपलब्ध करवाया जाता है। विद्यार्थीयो को बैठने के लिए टेबल कुर्सी की व्यवस्था है तथा सामने एक सुंदर गार्डन है।
Faculty: कॉलेज में 20 अध्यापक अध्यापिकाएँ है जिन्होंने पि एचडी की डिग्री ले रखी है। अध्यापको का सभी विध्यार्थियो के साथ मधुर संबंध है। सभी अध्यापक विध्यार्थियो की हर समस्या में उनके साथ रह कर समस्या का समाधान करते हैं।
Hostel: हमारे महाविधालय में हॉस्टल सुविधा उपलब्ध नहीं है इस कारण बाहर से आने वाले विद्यार्थीयो को अक्सर परेशानी का सामना करना पडता हैं परन्तु महाविधालय के समीप ही किराये पर कमरे उपलब्ध हैं।