सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 (CSIR UGC NET 2025 in Hindi): एग्जाम डेट, एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, एलिजिबिलिटी, सिलेबस, आंसर की, रिजल्ट, सिलेक्शन प्रोसेस

Amita Bajpai

Updated On: March 21, 2025 01:12 PM

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 जून नोटिफिकेशन मई 2025 के पहले सप्ताह में जारी की जाएगी। इस लेख में सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 जून एग्जाम (CSIR UGC NET 2025 june exam) से संबंधित सभी डिटेल जैसे एलिजिबिलिटी,एप्लीकेशन प्रोसेस और रिजल्ट देखें।

logo
विषयसूची
  1. सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 (CSIR UGC NET 2025 in Hindi)
  2. सीएसआईआर-यूजीसी नेट 2025 (About CSIR-UGC NET 2025 in Hindi)
  3. सीएसआईआर-यूजीसी नेट 2025 इम्पोर्टेन्ट डेट (CSIR-UGC NET 2025 Important Dates)
  4. सीएसआईआर-यूजीसी-नेट 2025 के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (Eligibility Criteria for CSIR-UGC-NET …
  5. सीएसआईआर यूजीसी नेट एप्लीकेशन फॉर्म 2025 (CSIR UGC NET Application …
  6. सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 के लिए आवेदन शुल्क (Application Fee …
  7. सीएसआईआर यूजीसी नेट एप्लीकेशन फॉर्म 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज …
  8. सीएसआईआर यूजीसी नेट एप्लीकेशन फॉर्म 2025 कैसे भरें? (How to …
  9. सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern of CSIR …
  10. सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 सिलेबस (Syllabus of CSIR UGC NET …
  11. सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट 2025 (CSIR UGC NET Result 2025)
  12. सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 सिलेक्शन प्रोसेस (Selection Procedure of CSIR …
  13. सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 प्रमाणपत्र की वैधता (The validity of …
  14. सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 एग्जाम सेंटर (CSIR UGC NET 2025 …
  15. सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 तैयारी करने की किताबें (CSIR UGC …
  16. सीएसआईआर-यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2025 (CSIR-UGC NET Admit Card 2025)
  17. Faqs
सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 (CSIR UGC NET 2025 in Hindi)

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 (CSIR UGC NET 2025 in Hindi)

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 जून एग्जाम (CSIR UGC NET 2025 June Exam) के लिए नोटिफिकेशन मई 2025 के पहले सप्ताह में ऑफिसियल वेबसाइट https://csirnet.nta.ac.in/ पर जारी की जाएगी। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा सीएसआईआर यूजीसी नेट ऑफिसियल नोटिफिकेशन 2025 (CSIR UGC NET Official Notification 2025) और सीएसआईआर यूजीसी नेट एप्लीकेशन फॉर्म 2025 (CSIR UGC NET Application Form 2025 in Hindi) जारी किया जाएगा। सीएसआईआर नेट 2025 एग्जाम (CSIR NET 2025 Exam in Hindi) जून 2025 में आयोजित किया जाएगा। सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 (CSIR UGC NET 2025 in Hindi) एप्लीकेशन प्रोसेस एनटीए द्वारा शुरू की जाएगी। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे सीएसआईआर यूजीसी नेट एप्लीकेशन फॉर्म 2025 (CSIR UGC NET Application Form 2025 in Hindi) भर सकते हैं।

सीएसआईआर-यूजीसी नेट 2025 (About CSIR-UGC NET 2025 in Hindi)

सीएसआईआर-यूजीसी टेस्ट (आमतौर पर CSIR यूजीसी नेट के रूप में जाना जाता है) विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) या लेक्चरशिप (एलएस) पदों के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए आयोजित किया जाता है। CSIR यूजीसी नेट परीक्षा 2025 (CSIR UGC NET exam 2025 in Hindi) में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार निम्नलिखित विषयों में जेआरएफ और लेक्चरर पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे:

  • जीवन विज्ञान

  • रासायनिक विज्ञान

  • भौतिक विज्ञान

  • गणितीय विज्ञान

  • पृथ्वी, महासागरीय, वायुमंडलीय और ग्रह विज्ञान

परीक्षा की अवधि 3 घंटे है और अधिकतम अंक 200 हैं।

सीएसआईआर-यूजीसी नेट 2025 इम्पोर्टेन्ट डेट (CSIR-UGC NET 2025 Important Dates)

Add CollegeDekho as a Trusted Source

google

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2025 (CSIR UGC NET exam 2025 in Hindi) वर्ष में 2 बार आयोजित की जाती है। सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2025 (CSIR UGC NET exam 2025 in Hindi) दिसंबर तथा जून स्तर के लिए आयोजित की जाती है। नीचे दी गयी टेबल में उम्मीदवार दिसंबर तथा जून स्तर के लिए सीएसआईआर-यूजीसी नेट 2025 इम्पोर्टेन्ट डेट (CSIR-UGC NET 2025 Important Dates) देख सकते हैं।

सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2025 डेट (CSIR-UGC NET June 2025 Date in Hindi)

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 (CSIR UGC NET 2025) जून स्तर 2025 में एग्जाम देने वाले इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गयी टेबल में सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2025 डेट (CSIR-UGC NET June 2025 Date in Hindi) देख सकते हैं।

आयोजन

सीएसआईआर यूजीसी नेट डेट जून 2025

सीएसआईआर यूजीसी नेट जून एप्लीकेशन डेट 2025

मई 2025

सीएसआईआर यूजीसी नेट जून एप्लीकेशन फॉर्म लास्ट डेट 2025

मई 2025

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 फीस भरने की लास्ट डेट

मई 2025

सीएसआईआर यूजीसी नेट जून एप्लिकेशन अपडेट विंडो

मई 2025

सीएसआईआर यूजीसी नेट जून एडमिट कार्ड जारी होने की डेट

जून 2025

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 एग्जाम डेट

जून 2025

सीएसआईआर यूजीसी नेट जून प्रोविजनल आंसर की

जून 2025
सीएसआईआर यूजीसी नेट जून फाइनल आंसर की जुलाई 2025

सीएसआईआर यूजीसी नेट जून रिजल्ट डेट

जुलाई 2025

सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 डेट (CSIR-UGC NET December 2025 Date in Hindi)

नीचे दी गयी टेबल में उम्मीदवार दिसंबर स्तर के लिए सीएसआईआर-यूजीसी नेट 2025 इम्पोर्टेन्ट डेट (CSIR-UGC NET 2025 Important Dates) या सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा तिथियां 2025 देख सकते हैं।

आयोजन

सीएसआईआर यूजीसी नेट डेट जून 2025

सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर एप्लीकेशन डेट 2025

दिसंबर 2025

सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर एप्लीकेशन फॉर्म लास्ट डेट 2025

दिसंबर 2025

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 दिसंबर फीस भरने की लास्ट डेट

दिसंबर 2025

सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर एप्लिकेशन अपडेट विंडो

दिसंबर 2025

सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर एडमिट कार्ड जारी होने की डेट

फरवरी 2026

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 एग्जाम डेट दिसंबर

फरवरी-मार्च 2026

सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर प्रोविजनल आंसर की

अप्रैल 2026
सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर फाइनल आंसर की अप्रैल 2026

सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर रिजल्ट डेट

अप्रैल 2026

सीएसआईआर-यूजीसी-नेट 2025 के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (Eligibility Criteria for CSIR-UGC-NET 2025 in Hindi)

सामान्य पात्रता : सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास पात्र होने के लिए एमएससी या समकक्ष डिग्री/इंटीग्रेटेड बीएस-एमएस/बीएस-4 साल/बीई/बी.टेक/बी.फार्मा/एमबीबीएस के साथ कम से कम 55% अंक होना चाहिए। सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए आवेदन करें। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 5% अंक छूट दी जाती है। उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना चाहिए।

जेआरएफ के लिए: आयु सीमा अधिकतम 28 वर्ष है, यह अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए 33 वर्ष है)। 1 जुलाई, 2025 तक ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) उम्मीदवारों के लिए यह 31 वर्ष है।

लेक्चररशिप के लिए: कोई आयु सीमा नहीं है।

एकेडमिक क्राइटेरिया: उम्मीदवार जो एमएससी कर रहे हैं और स्नातक (10+2+3) पूरा कर चुके हैं, वे आवेदन करने के लिए पात्र हैं। हालाँकि, सबजेक्ट-वाइज एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया नीचे दिए गए हैं:

विषय

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

जीवन विज्ञान

जीवन विज्ञान में शैक्षणिक योग्यता प्राप्त की हो

अर्थ साइंस

अर्थ साइंस के क्षेत्र में एम.एससी./ बीएस-एमएस/ बीएस-4 वर्ष/ बी.फार्मा या कोई समकक्ष डिग्री प्राप्त की हो।

रासायनिक विज्ञान

ऊपर दी गयी आवश्यक प्रतिशत के साथ रसायन विज्ञान में एम.एससी./ बीएस/ बीटेक या समकक्ष योग्यता में डिग्री हो

गणित

गणित में एम.एससी./ बीएस-एमएस/ बीएस/ बी.टेक या समकक्ष डिग्री हो

भौतिक विज्ञान

एमएससी में मान्य डिग्री, आवश्यक प्रतिशत के भीतर भौतिकी या भौतिकी में बीएस-एमएस या कोई समकक्ष डिग्री

सीएसआईआर यूजीसी नेट एप्लीकेशन फॉर्म 2025 (CSIR UGC NET Application Form 2025 in Hindi)- ऑनलाइन आवेदन करें

सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2025 (CSIR UGC NET June 2025) परीक्षा के लिए आवेदन पत्र सीएसआईआर की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। आवेदकों को सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा।

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 के लिए आवेदन शुल्क (Application Fee for CSIR UGC NET 2025)

इच्छुक आवेदकों को किसी भी बैंक के एनईएफटी के माध्यम से सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 आवेदन शुल्क (CSIR UGC NET 2025 application fee) का भुगतान करना होगा। सामान्य उम्मीदवारों के लिए शुल्क रु. 1000. ओबीसी-नॉन क्रीमी लेयर के लिए, सीएसआईआर यूजीसी नेट  2025 आवेदन शुल्क (Application Fee for CSIR UGC NET 2025) 500 रुपये है, और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 250.रुपये है।

सीएसआईआर यूजीसी नेट एप्लीकेशन फॉर्म 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for CSIR UGC NET Application Form 2025)

सीएसआईआर यूजीसी नेट एप्लीकेशन फॉर्म 2025 (CSIR UGC NET Application Form 2025) के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता है:

  • 35 मिमी चौड़ाई x 45 मिमी ऊंचाई (अधिकतम 280x360 पिक्सेल; न्यूनतम 150x180 पिक्सेल; न्यूनतम 200DPI; फ़ाइल का आकार 150KB से कम होना चाहिए) के आयामों के साथ जेपीईजी/जेपीजी प्रारूप में एक हल्की बैकग्राउंड के साथ हाल ही में पासपोर्ट आकार की फोटो स्कैन की गई।

  • 35 मिमी चौड़ाई x15 मिमी ऊंचाई (अधिकतम 280x120 पिक्सेल; न्यूनतम 100x40 पिक्सेल; न्यूनतम 200 डीपीआई; फ़ाइल का आकार 150 केबी से कम होना चाहिए) से आयाम के साथ स्कैन किए गए हस्ताक्षर जेपीईजी / जेपीजी प्रारूप।

  • परीक्षा देने के लिए योग्यता की पुष्टि करने के लिए योग्यता के फाइनल / लास्ट मार्कशीट या प्रशंसापत्र स्पष्ट रूप से बताते हैं कि उम्मीदवार किस सेमेस्टर को कर रहा है या अंक के% के स्पष्ट संकेत के साथ उत्तीर्ण है।

  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमी लेयर) से संबंधित लोगों के लिए प्रमाण के रूप में श्रेणी प्रमाण पत्र।

  • पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र - यदि लागू हो।

  • परिणाम प्रतीक्षित (आरए) श्रेणी के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय / कॉलेज / संस्थान के एचओडी द्वारा विधिवत रूप से प्रमाणित सत्यापन फॉर्म अपलोड करना होगा।

सीएसआईआर यूजीसी नेट एप्लीकेशन फॉर्म 2025 कैसे भरें? (How to Fill CSIR UGC NET Application Form 2025?)

आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद उम्मीदवार सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 एप्लीकेशन फॉर्म (CSIR UGC NET Application Form 2025) भर सकते हैं। उन्हें जो डिटेल्स भरना है, उसका विवरण नीचे दिया गया है:

  • नाम, जन्म तिथि, लिंग, वैवाहिक स्थिति और माता-पिता का नाम।

  • संपर्क डिटेल्स जैसे पता, ईमेल पता और मोबाइल नंबर।

  • शैक्षिक डिटेल्स का क्लास X, XII, स्नातक, स्कूल/विश्वविद्यालय/कॉलेज का नाम, अंक प्राप्त अंक और अध्ययन किए गए विषय।

  • विवाहित महिला उम्मीदवारों को सीएसआईआर-एचआरडीजी द्वारा मांगे जाने पर अपने विवाह प्रमाण पत्र की स्कैन की गई प्रतियों को प्रमाण के रूप में ईमेल के माध्यम से examunit@csirhrdg.res.in पर भेजना होगा।

  • एक उम्मीदवार या तो 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF)' या 'लेक्चरशिप (LS)' के लिए आवेदन कर सकता है। वह आवेदन में अपनी वरीयता बता सकता/सकती है। यदि उम्मीदवार जेआरएफ के लिए आवेदन करता है और लेक्चरशिप के लिए भी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया उत्तीर्ण करता है, तो उस स्थिति में उम्मीदवार को जेआरएफ और एलएस दोनों के लिए विचार किया जाएगा।

  • यदि कोई उम्मीदवार JRF (NET) के लिए अधिक आयु का है, तो उसे स्वचालित रूप से केवल लेक्चररशिप (NET) के लिए माना जाएगा।

  • एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने के बाद, दो विकल्प होंगे जो पृष्ठ के निचले भाग में दिखाई देंगे, 'सेव एंड प्रीव्यू' और 'रीसेट'। 'रीसेट' का चयन करने से पूरी जानकारी हट जाएगी और फॉर्म को फिर से भरना होगा। 'सेव और प्रिव्यू' का चयन करने पर आगे दो विकल्प मिलेंगे, 'एडिट एप्लीकेशन' और 'फाइनल सबमिट और शुल्क भुगतान के लिए आगे बढ़ें'

  • विकल्प को सावधानी से चुनें क्योंकि अंतिम रूप से सबमिशन के बाद जानकारी में कोई बदलाव संभव नहीं होगा।

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern of CSIR UGC NET 2025)

सीएसआईआर यूजीसी नेट में 200 अंक के कई च्वॉइस प्रश्न हैं। प्रश्न पत्र को 3 भागों में विभाजित किया जाएगा - A, B और C जिसे उम्मीदवारों को निर्धारित समय में पूरा करना होगा। प्रत्येक पेपर समान अवधि अर्थात 3 घंटे का होता है। नीचे दिया गया टेबल विस्तृत सबजेक्ट-वाइज सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम पैटर्न (Subject-Wise CSIR UGC NET Exam Pattern) दिखाता है।

सीएसआईआर यूजीसी नेट पृथ्वी विज्ञान परीक्षा पैटर्न 2025 (CSIR UGC NET Earth Sciences Exam Pattern 2025)

भाग

कुल सवाल

कुल अंक

A

20 (प्रश्न करने का प्रयास करें: 15)

30

B

50 (प्रश्न करने का प्रयास करें: 35)

70

C

80 (प्रश्न करने का प्रयास करें: 25)

100

कुल

150 (प्रश्न करने का प्रयास करें: 75)

200

अर्थ साइंस के पेपर के लिए मार्किंग स्कीम - भाग A और B में प्रत्येक प्रश्न में दो अंक का वेटेज है। पार्ट C में प्रत्येक प्रश्न में चार अंक वेटेज हैं। भाग A और B में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 25% अंक की निगेटिव मार्किंग होगी, लेकिन भाग C में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 33% अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।

सीएसआईआर यूजीसी नेट रसायन विज्ञान परीक्षा पैटर्न 2025 (CSIR UGC NET Chemical Sciences Exam Pattern 2025)

भाग

कुल सवाल

कुल अंक

A

20 (प्रश्न करने का प्रयास करें: 15)

30

B

40 (प्रश्न करने का प्रयास करें: 35)

70

C

60 (प्रश्न करने का प्रयास करें: 25)

100

कुल

120 (प्रश्न करने का प्रयास करें: 75)

200

रासायनिक विज्ञान के पेपर के लिए मार्किंग स्कीम - भाग A और B में प्रत्येक प्रश्न में दो अंक वेटेज हैं। पार्ट सी में प्रत्येक प्रश्न में चार अंक वेटेज हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए 25% अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

सीएसआईआर यूजीसी नेट लाइफ साइंस परीक्षा पैटर्न 2025 (CSIR UGC NET Life Sciences Exam Pattern 2025)

भाग

कुल सवाल

कुल अंक

A

20 (प्रश्न करने का प्रयास करें: 15)

30

B

50 (प्रश्न करने का प्रयास करें: 35)

70

C

75 (प्रश्न करने का प्रयास करें: 25)

100

कुल

145 (प्रश्न करने का प्रयास करें: 75)

200

लाइफ साइंस के पेपर के लिए मार्किंग स्कीम - भाग A और B में प्रत्येक प्रश्न में दो अंक वेटेज हैं। हालाँकि, भाग C में प्रत्येक प्रश्न में चार अंक वेटेज हैं। परीक्षा में हर गलत उत्तर के लिए 25% अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

सीएसआईआर यूजीसी नेट गणितीय विज्ञान परीक्षा पैटर्न 2025 (CSIR UGC NET Mathematical Sciences Exam Pattern 2025)

भाग

कुल सवाल

कुल अंक

A

20 (प्रश्न करने का प्रयास करें: 15)

30

B

40 (प्रश्न करने का प्रयास करें: 25)

75

C

60 (प्रश्न करने का प्रयास करें: 20)

95

कुल

120 (प्रश्न करने का प्रयास करें: 60)

200

गणित विज्ञान के पेपर के लिए मार्किंग स्कीम - भाग A में प्रत्येक प्रश्न में दो अंक वेटेज हैं। दूसरी ओर भाग B और सी में प्रत्येक प्रश्न में क्रमशः तीन और 4.75 अंक के वेटेज हैं। भाग A और B में 25% अंक का नेगेटिव मार्किंग होगी। हालांकि परीक्षा के भाग सी में प्रश्नों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

नोट : ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार पार्ट C के प्रश्नों में कई सही विकल्प होंगे। सभी सही विकल्पों की पहचान होने के बाद ही प्रश्न में क्रेडिट दिया जाएगा। यदि गलत विकल्प को सही उत्तर के रूप में चिन्हित किया जाता है तो कोई क्रेडिट नहीं होगा। किसी आंशिक क्रेडिट की भी अनुमति नहीं है।

सीएसआईआर यूजीसी नेट भौतिक विज्ञान परीक्षा पैटर्न 2025 (CSIR UGC NET Physical Sciences Exam Pattern 2025)

भाग

कुल सवाल

कुल अंक

A

20 (प्रश्न करने का प्रयास करें: 15)

30

B

25 (प्रश्न करने का प्रयास करें: 20)

70

C

30 (प्रश्न करने का प्रयास करें: 20)

100

कुल

75 (प्रश्न करने का प्रयास करें: 55)

200

भौतिक विज्ञान के पेपर के लिए मार्किंग स्कीम - भाग A में प्रत्येक प्रश्न में दो अंक वेटेज हैं। दूसरी ओर पार्ट B और C के प्रत्येक प्रश्न में क्रमशः 3.5 के वेटेज और पांच के अंक हैं। परीक्षा के सभी भागों में पूछे गए प्रश्नों के लिए 25% अंक का नेगेटिव मार्किंग होगी।

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 सिलेबस (Syllabus of CSIR UGC NET 2025)

सीएसआईआर यूजीसी नेट सिलेबस 2025 (CSIR UGC NET Syllabus 2025) और रिसर्च एप्टीट्यूड से संबंधित प्रश्न होंगे

  • भाग B - इस भाग में विषय से संबंधित बहु-च्वॉइस प्रश्न होंगे
  • भाग C - इस भाग में वैज्ञानिक अवधारणाओं से संबंधित प्रश्न हैं। प्रश्न प्रकृति में विश्लेषणात्मक हो सकते हैं जिसमें समाधान के लिए आवेदक को वैज्ञानिक ज्ञान का प्रयोग करना होगा।

सीएसआईआर यूजीसी नेट सिलेबस के सबजेक्ट-वाइज टॉपिक नीचे सूचीबद्ध हैं:

विषय

सिलेबस

रासायनिक विज्ञान

अकार्बनिक रसायन शास्त्र

  • रासायनिक आवधिकता
  • होमो और हेटेरोन्यूक्लियर अणुओं में संरचना और बंधन, अणुओं के आकार सहित (वीएसईपीआर सिद्धांत)
  • एसिड और बेस की अवधारणा, हार्ड-सॉफ्ट एसिड-बेस अवधारणा, गैर-जलीय सॉल्वैंट्स
  • मुख्य समूह तत्व और उनके यौगिक - एलोट्रॉपी, संश्लेषण, संरचना और बंधन, यौगिकों का औद्योगिक महत्व

भौतिक रसायन

  • क्वांटम यांत्रिकी के मूल सिद्धांत - अवधारणाएं; ऑपरेटर बीजगणित; बिल्कुल- सॉल्व करने योग्य सिस्टम; कण-इन-ए-बॉक्स, हार्मोनिक ऑसिलेटर और हाइड्रोजन परमाणु, जिसमें परमाणु ऑर्बिटल्स के आकार शामिल हैं; कक्षीय और स्पिन कोणीय संवेग; टनलिंग।

कार्बनिक रसायन विज्ञान

  • कार्बनिक अणुओं का IUPAC नामकरण
  • स्टीरियोकेमिस्ट्री के सिद्धांत

पृथ्वी विज्ञान

  • पृथ्वी और सौर मंडल
  • पृथ्वी का आंतरिक भाग, विरूपण और विवर्तनिकी

जीवन विज्ञान

  • जीव विज्ञान के लिए प्रासंगिक अणु और उनकी सहभागिता
  • सेलुलर संगठन
  • मौलिक प्रक्रियाएं
  • सेल संचार और सेल सिग्नलिंग
  • विकासात्मक अनुदान

गणितीय विज्ञान

  • प्राथमिक सेट सिद्धांत, परिमित, गणनीय और बेशुमार सेट, वास्तविक संख्या पद्धति एक पूर्ण आदेशित क्षेत्र के रूप में, आर्किमिडीयन संपत्ति, सर्वोच्च, अनंत
  • अनुक्रम और श्रृंखला, अभिसरण
  • लीनियर अलजेब्रा

भौतिक विज्ञान

  • भौतिकी के गणितीय तरीके
  • शास्त्रीय यांत्रिकी
  • विद्युत चुम्बकीय सिद्धांत
  • क्वांटम यांत्रिकी

सीएसआईआर यूजीसी नेट रसायन विज्ञान का पूरा सिलेबस

सीएसआईआर यूजीसी नेट अर्थ साइंस का पूरा सिलेबस

सीएसआईआर यूजीसी नेट जीवन विज्ञान का पूरा सिलेबस

सीएसआईआर यूजीसी नेट गणितीय विज्ञान का पूरा सिलेबस

सीएसआईआर यूजीसी नेट भौतिक विज्ञान का पूरा सिलेबस

सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट 2025 (CSIR UGC NET Result 2025)

सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट 2025 (CSIR UGC NET Result 2025) राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट c sirnet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा। सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 के परिणाम में उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर, सीएसआईआर नेट 2025 पंजीकरण संख्या, प्रत्येक अनुभाग में उम्मीदवार द्वारा उपस्थित अनुभाग और प्राप्त अंक, साथ ही उम्मीदवार की योग्यता स्थिति और सुरक्षित कुल अंक शामिल होंगे।

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 सिलेक्शन प्रोसेस (Selection Procedure of CSIR UGC NET 2025 in Hindi)

जेआरएफ और लेक्चररशिप के लिए चुने जाने के लिए आवेदकों को सीएसआईआर यूजीसी नेट चयन प्रक्रिया (CSIR UGC NET Selection Process) के सभी चरणों को पूरा करना होगा। चयन मानदंड में 5 चरण शामिल हैं - एप्लीकेशन फॉर्म भरना, सिंगल MCQ परीक्षा के लिए उपस्थित होना, मेरिट लिस्ट की तैयारी, इंटरव्यू और जेआरएफ प्रदान करना।

अंतिम चयन लिखित परीक्षा में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है, लेकिन उन्हें सीएसआईआर नेट चयन प्रक्रिया 2025 (CSIR UGC NET Selection Process 2025) के सभी चरणों को पूरा करना होगा।

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 प्रमाणपत्र की वैधता (The validity of the CSIR UGC NET 2025 Certificate)

CSIR योजना के तहत फेलोशिप में शामिल होने के लिए सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 की वैधता (Validity of CSIR UGC NET 2025) 2 वर्ष है।

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 एग्जाम सेंटर (CSIR UGC NET 2025 Examination Centres)

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा पूरे भारत में 27 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा केंद्रों की सूची  (List of UGC NET Exam Centers) उनके कोड के साथ नीचे सूचीबद्ध है:

बेंगलुरु (1)

भावनगर (2)

भोपाल (3)

भुवनेश्वर (4)

चंडीगढ़ (5)

चेन्नई (6)

कोचीन (7)

दिल्ली (8)

गुंटूर (9)

गुवाहाटी (10)

हैदराबाद (11)

इंफाल (12)

जम्मू (13)

जमशेदपुर (14)

जोरहाट (15)

कराईकुडी (16)

कोलकाता (17)

लखनऊ (18)

नागपुर (19)

पिलानी (20)

पुणे (21)

रायपुर (22)

रुड़की (23)

श्रीनगर (24)

तिरुवनंतपुरम (25)

उदयपुर (26)

वाराणसी (27)

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 तैयारी करने की किताबें (CSIR UGC NET 2025 Preparation Books)

सीएसआईआर यूजीसी नेट की तैयारी के लिए कुछ बेहतरीन किताबों की सूची नीचे दी गई है:

  • लेह्निंगर द्वारा जैव रसायन के सिद्धांत

  • जैव रसायन - एक छात्र उत्तरजीविता गाइड

  • माली द्वारा जेनेटिक्स

  • फ्रीफिल्डर द्वारा आणविक जीव विज्ञान और कोशिका जीव विज्ञान

  • कीथ विल्सन और वॉकर द्वारा जैव रासायनिक तकनीकें

  • कुबी द्वारा इम्यूनोलॉजी

  • पीडी शर्मा द्वारा पारिस्थितिकी

सीएसआईआर-यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2025 (CSIR-UGC NET Admit Card 2025)

सीएसआईआर-यूजीसी नेट के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, एक आवेदन संख्या स्वतः उत्पन्न हो जाती है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य में संदर्भ के लिए और ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए CSIR यूजीसी नेट आवेदन संख्या को सुरक्षित रखें। अभ्यर्थी को भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट (हार्डकॉपी) भी रखना चाहिए और अपनी ई-मेल आईडी और पासवर्ड भी नोट कर लेना चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदक अपने एप्लीकेशन फॉर्म नंबर का उपयोग करके परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट से अपना सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2025 (CSIR UGC NET Admit Card 2025) डाउनलोड कर सकते हैं। सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, फोटो, रोल नंबर, हस्ताक्षर और परीक्षा की तारीख, केंद्र का नाम, समय और पता जैसे विवरण होंगे। एक बार डाउनलोड हो जाने के बाद उम्मीदवारों को अपना ई-एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा। सीएसआईआर नेट एडमिट कार्ड 2025 (CSIR NET Admit Card 2025) परीक्षा के समय ले जाने वाला एक अनिवार्य दस्तावेज है। परिषद डाक द्वारा उम्मीदवार को एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी नहीं भेजती है और परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को कोई डुप्लीकेट ई-एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाता है।

सीएसआईआर यूजीसी नेट पर लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज और ऐसे ही अपडेट के लिए CollegeDekho पर बने रहें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

सीएसआईआर यूजीसी नेट जून रिजल्ट 2025 कब जारी किया जाएगा?

सीएसआईआर यूजीसी नेट जून रिजल्ट 2025  जुलाई 2025 में जारी किया जाएगा। 

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 एग्जाम डेट क्या है?

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 एग्जाम जून 2025 में आयोजित की जाएगी। 

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 एप्लीकेशन कब जारी होगी?

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म मई 2025 में जारी किए जाएंगे। 

/articles/csir-ugc-net-exam-online-application-form-eligibility-syllabus/
View All Questions

Related Questions

Msc entrances exam last date application form

-Anshu AwasthiUpdated on November 29, 2025 12:55 AM
  • 3 Answers
P sidhu, Student / Alumni

For MSc programs at Lovely Professional University (LPU), the application process is generally linked to LPUNEST, the university’s entrance test. The university usually opens multiple phases for application submission, so even if the first phase is over, there is often a late application facility for eligible candidates. To avoid missing out, it is important to apply as soon as possible through the official LPU admission portal. LPU provides flexibility and guidance for postgraduate admissions, ensuring students can complete the process smoothly.

READ MORE...

If possible Can any one be able to take admission now? Does all the seats have full?

-Tage NanyoUpdated on November 12, 2025 06:58 PM
  • 2 Answers
P sidhu, Student / Alumni

Dear Tage ,Lovely Professional University (LPU) is best for admission. As per the current update, LPU is still accepting applications for the upcoming academic session. However, admissions are subject to seat availability, as many seats get filled during the early rounds. Students can still apply through LPUNEST or based on merit, but it is advised to act quickly. Admission is strictly on a first-come, first-served basis, so checking directly with the admission office is recommended.

READ MORE...

Can I apply for B.Ed admission without result?

-DikshaUpdated on November 29, 2025 12:57 AM
  • 2 Answers
P sidhu, Student / Alumni

Yes, you can apply for B.Ed admission at Lovely Professional University (LPU) even if your final results are not yet declared. LPU allows students to submit their applications based on provisional marks or predicted scores, with the condition that they provide the final results once available. This ensures that eligible candidates can secure a seat without waiting, and the university guides applicants through the documentation and verification process to complete admission smoothly.

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

समरूप आर्टिकल्स

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Science Colleges in India

View All