सीयूईटी प्रिपरेशन टिप्स 2025 (CUET Preparation Tips 2025 in Hindi): तैयारी करने की स्ट्रेटजी जानें

Amita Bajpai

Updated On: January 31, 2025 05:44 PM | CUET

सीयूईटी की परीक्षा मई, 2025 के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी। सीयूईटी एग्जाम 2025 की तैयारी को बेहतर बनाने के लिए यहां दी गयी सीयूईटी प्रिपरेशन टिप्स 2025 (CUET Preparation Tips 2025 in Hindi), और स्ट्रेटजी देखें।
सीयूईटी परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स और ट्रिक्स 2025

सीयूईटी एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स 2025 (CUET Preparation Tips 2025 in Hindi): कुछ छात्र जो दूसरी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में लगे रहते है और सीयूईटी की तैयारी में ज्यादा समय नहीं दे पाते है उनके पास यही मौका है जिसमें सीयूईटी के लिए जी-जान से पढ़ाई करने का इसलिए, इस समय का अधिकतम इस्तेमाल कैसे करें, सीयूईटी एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स 2025 (CUET Preparation Tips 2025) को फोलो करें ताकि तैयारी अच्छी हो सके और कोई महत्वपूर्ण विषय भी न छूटे। इच्छुक स्टूडेंट्स आफिशियल बेवसाइट cuet.samarth.ac.in पर सीयूईटी परीक्षा 2025 से जुड़ी सभी डिटेल्स चेक कर सकेगें। अगर आपने अभी तक कोई तैयारी नही की है तो आपको घबराने की जरुरत नही हैं। सीयूईटी एग्जाम में सभी प्रश्न 12वीं स्तर के होते हैं, इसलिए अगर आप 12वीं की एनसीईआरटी की किताब अच्छे से कांसेप्ट समझकर पढ़े होंगे तो आप 1 महीने में भी सीयूईटी की तैयारी आराम से कर सकते हैं। यहां आपकी तैयारी को बेहतर करने के लिए सीयूईटी एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स 2025 (CUET Preparation Tips 2025 in Hindi) दिया गया है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस परीक्षा का आयोजन कुछ ही समय में करेगी इसलिए बिना प्लानिंग की गयी तैयारी गलत दिशा में जा सकती है। स्टूडेंट्स अपनी तैयारी बहुत ध्यान से करने की जरुरत है सीयूईटी एग्जाम 2025 की तैयारी के लिए जिन हिस्सों पर फोकस करना है, वे हैं – एनालिटिकल स्किल्स, जनरल अवेयरनेस, मैथेमेटिकल एप्टीट्यूड, डोमेन स्पेसफिक सिलेबस, लैंग्वेजस, इन विषयों को अपनी जरूरत के हिसाब से बांट लें कि आप दिन में कितनी देर किस हिस्से को देंगे। उसी के अनुसार प्रत्येक सेक्शन को समय दें। यहां उपलब्ध सीयूईटी एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स 2025 (CUET Preparation Tips 2025 in Hindi) चेक करें।

ये भी पढ़े- सीयूईटी एग्जाम स्ट्रक्चर 2025

सीयूईटी की तैयारी करने की स्ट्रेटजी 2025 (CUET Preparation Strategy 2025 in Hindi)

1- सिलेबस और पेपर पैटर्न को समझ लें (Understand the Syllabus and Paper Pattern)- परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को सलाह दी जाती है कि तैयारी से पहले पेपर पैटर्न और उसके सिलेबस को अच्छी तरह से समझ लें और जान लें कि किस तरह के प्रश्न परीक्षा के दौरान पूछे जाएंगे। ऐसा करने से तैयारी करने में आसानी होगी और छात्रों का समय बचेगा जल्द से जल्द कम समय में अपनी तैयारी कर सकेगें।

2- कॉन्सेप्ट को अच्छे से समझें (Understand the concept well)- विषयों की गहरी समझ और कॉन्सेप्ट स्पष्ट होना बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि उसी आधार पर छात्रों के नॉलेज को टेस्ट किया जाता है। छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि कॉन्सेप्ट को ध्यान में रखकर इस तरह से पढ़ें ताकि यह जान सके कि किस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

3- नोट्स बनाएं (Make Notes)- तैयारी के समय नोट्स बनाना सबसे जरूरी हिस्सा है। जो भी पढ़ रहे हैं उसके नोट्स बनाते रहें ताकि रिवीजन करते समय कोई समस्या न आए। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि नोट मेकिंग में ज्यादा समय बर्बाद न हो। केवल उन्हीं टॉपिक्स पर नोट्स बनाएं जो किताबों या मैगजीन में उपलब्ध न हो। ये नोट्स रिवीजन के समय तो मदद करेंगे ही साथ ही कॉन्सेप्ट समझने में भी मदद करेंगे।

4- खुद की जांच करें (Check Yourself)- परीक्षा की तैयारी करना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी है समय-समय पर खुद की जांच करना। जब पूरे सिलेबस की तैयारी पूरी हो जाए तो खुद को जांचने के लिए मॉक टेस्ट देते रहें। ऐसा करने से आपको संभावित प्रश्नों का तो अंदाजा होगा ही साथ ही आप अपनी तैयारी का लेवल भी जान पाएंगे।

ये भी पढ़े- सीयूईटी टीचिंग एप्टीट्यूड सिलेबस 2025

सीयूईटी एग्जाम 2025 की तैयारी कैसे करें (How to Prepare for CUET 2025 in Hindi)

अगले महीने से सीयूईटी एग्जाम शुरू होने वाले है अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए दिये गये टिप्स को फोलो करें-
  • छात्र न्यूजपेपर या मैगजीन पढ़े, इससे उनकी इंग्लिश कॉम्प्रीहेंशन इम्प्रूव होगी इसे दिन में 20 से 25 मिनट ये कर सकते हैं।
  • हर दिन का टाइम-टेबल बनाएं और उसी के अनुसार रोज का रोज टारगेट पूरा करें।
  • पिछले साल के पेपरों से भी तैयारी अच्छे से की जा सकती है, इसलिए पिछले साल के पेपर हल करें और देखें कि आप किस एरिया में अच्छा कर रहे हैं और किनमें और सुधार की जरूरत है उन पर फोकस करें।
  • कॉन्सेप्ट्स की प्रैक्टिस करें, किसी भी सब्जेक्ट में मैक्सिमम स्कोर करने के लिए प्रैक्टिस बहुत जरूरी है।
  • अगर  कोई सब्जेक्ट तैयार नहीं हैं तो किसी एक्सपर्ट से मदद ले सकते हैं जिससे आप जल्दी से जल्दी तैयारी को पूरी कर सकें।
  • रात को भरपूर नींद लें, नींद ना पूरी ना होने से आपकी चीजों को याद रखने की क्षमता प्रभावित होती है।
  • अपनी सेहत का ख्याल रखें, खूब पानी पिए एवं उचित आहार लें।

संबधित आर्टिकल्स


ऐसे ही शिक्षा संबधित एजुकेशन न्यूज के लिए CollegeDekho के साथ बने रहें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

मुझे CUET 2025 की तैयारी कब शुरू करनी चाहिए?

कक्षा 11वीं के दौरान अपनी CUET यूजी की तैयारी शुरू करने से पाठ्यक्रम की व्यापक समझ प्राप्त करने में मदद मिलेगी, जिससे मॉक परीक्षाओं के दौरान प्रभावी रिवीजन और प्रदर्शन की समीक्षा करने में मदद मिलेगी। गहन संशोधन से अध्ययन की गई सामग्री की अवधारण सुनिश्चित होती है और परीक्षा के दिन आपका आत्मविश्वास बढ़ता है।

CUET परीक्षा कितनी बार दे सकते हैं?

सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, परीक्षा देने के प्रयासों की संख्या की कोई सीमा नहीं है।

CUET के लिए कितने घंटे पढ़ाई करनी चाहिए?

अच्छी अध्ययन योजना में 6-8 घंटे का दैनिक अध्ययन कार्यक्रम शामिल होना चाहिए। आपको स्पष्ट दैनिक लक्ष्यों के साथ एक योजना विकसित करनी चाहिए। प्रत्येक पेपर के लिए उच्च-वेटेज विषयों की जांच करने के लिए पिछले वर्ष के CUET परीक्षा विश्लेषण की समीक्षा करें और उसी अनुसार समय आवंटित करें।

CUET में कितने विषय चुनने चाहिए?

CUET में उम्मीदवार अधिकतम छह विषय चुन सकते हैं।

15 दिनों में सीयूईटी की तैयारी कैसे करें?

15 दिनों के लिए एक प्रभावी CUET 2025 प्लानर बनाने में एक घंटे का टाइम-टेबल तैयार करना शामिल है जो अध्ययन, आराम और रीविजन को संतुलित करता है। प्रत्येक दिन दो घंटे के सत्र के साथ शुरू करें, जब आपका दिमाग सबसे ताज़ा हो तो सबसे चुनौतीपूर्ण विषयों पर ध्यान केंद्रित करें।

सीयूईटी में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

सीयूईटी पासिंग मार्क्स 2025 के लिए न्यूनतम 300 - 400 की आवश्यकता होती है।

सीयूईटी की तैयारी कैसे करें?

मॉक टेस्ट के लिए उपस्थित होने से पहले सीयूईटी सैंपल पेपर का अभ्यास अवश्य करें। सीयूईटी परीक्षा के पैटर्न, प्रश्नों की कुल संख्या, कठिनाई स्तर और कुल विषयों की पूरी जानकारी रखते हुए मॉक टेस्ट हल करें।

View More

CUET Previous Year Question Paper

CUET_Chemistry_Solved_2023

CUET_Biology_Solved_2023

CUET_English_Solved_2023

CUET_business_studies_Solved_2023

CUET_Accountancy_Solved_2023

CUET_Computer_Solved_2023

/articles/cuet-preparation-tips-in-hindi/
View All Questions

Related Questions

I just want to asking about hostel or etc

-Hemant YadavUpdated on February 28, 2025 01:50 PM
  • 2 Answers
Anmol Sharma, Student / Alumni

Lovely Professional University (LPU) offers a range of hostel facilities to accommodate students from various regions. The hostels are designed to provide a comfortable and secure living environment, with options for both single and shared accommodations. Each hostel is equipped with essential amenities, including Wi-Fi, laundry services, and common areas for socializing and studying. Additionally, LPU provides a variety of meal plans to cater to different dietary preferences. The campus also features recreational facilities, ensuring that students can engage in extracurricular activities and maintain a balanced lifestyle. Overall, LPU's hostel facilities aim to create a supportive community for students during …

READ MORE...

How many form I have to fill for different colleges

-Shirsh RamanUpdated on February 28, 2025 12:07 PM
  • 1 Answer
Jayita Ekka, Content Team

Dear student,

Generally, you need to fill individual forms per college. But on collegedekho.com, you can shortlist multiple colleges basis your interest, and the apply to all using ONE Common Application Form. If you need assistance to understand this and apply, call on #18005729877 or write to hello@collegedekho.com.

READ MORE...

Suppose i score 23/80 in theory paper. I fail in theory paper. I score 18/20 in project. This sums up to 41/80. What will be considered overall?

-AnonymousUpdated on February 28, 2025 11:45 AM
  • 1 Answer
Jayita Ekka, Content Team

Dear student,

The Indian board exam system requires you to pass both theory and practical/project components (because they have separate passing criteria). Even if your combined score (theory + project) meets the overall passing percentage, you will still be considered to have failed if you fail in the theory portion.

Let us simplify this for your understanding:

  • Boards typically require you to pass the theory paper and the practical/project work separately.
  • This means you need to achieve the minimum passing marks in each component.
  • Since you scored 23/80 in the theory paper and failed, your overall combined score doesn't matter. …

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Education Colleges in India

View All
Top