यूपी के गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेजेस की लिस्ट 2025 (List of Government Polytechnic Colleges in UP 2025 in Hindi)

Amita Bajpai

Updated On: July 14, 2025 06:51 PM

पॉलिटेक्निक की परीक्षा पास करने के बाद छात्रों के मन में कई तरह के सवाल उठते है कि किस कॉलेज में एडमिशन लें। यंहा यूपी के गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेजेस की लिस्ट 2025 (List of Government Polytechnic Colleges in UP 2025 in Hindi), फीस और स्कोप जानें।
यूपी के गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेजेस की लिस्ट 2025 (List of Government Polytechnic Colleges in UP 2025 in Hindi)

यूपी के गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेजेस की लिस्ट 2025 (List of Government Polytechnic Colleges in UP 2025 in Hindi): पॉलिटेक्निक की परीक्षा (Polytechnic Exam) पास करने के बाद छात्रों के मन में कई तरह के सवाल उठते है कि वो किस कॉलेज में एडमिशन लें, ताकि उन्हें पास आउट होने पर अच्छी नौकरी और पैकेज मिल सके। छात्रों की इन्हीं परेशानियों को देखते हुए आज हम यूपी के गर्वनमेंट कॉलेज की लिस्ट (List of Government Polytechnic Colleges in UP) लेकर आये है जिसमें आपको यूपी के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजेस (Government Polytechnic Colleges of UP in Hindi) के बारे में बताएंगें।

इसे भी पढ़ें: स्टेट-वाइज पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम 2025

यूपी के गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज की लिस्ट (List of Government Polytechnic Colleges in UP in Hindi)

उत्तर प्रदेश के गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेजेस की लिस्ट (List of Government Polytechnic Colleges in Uttar Pradesh in Hindi) यहां पर दी गई है। आप पॉलिटेक्निक में एडमिशन (Admission in Polytechnic) लेने की सोच रहे है और कंफ्यूजन है कि कौन से कॉलेज में एडमिशन ले तो आप नीचे दिये कॉलेज देखकर कर चुन सकते है कि आपको कौन से गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज (Government Polytechnic College in Hindi) में एडमिशन लेना है।
  1. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, लखनऊ
  2. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, कानपुर
  3. राजकीय जीबी पंत पॉलिटेक्निक कॉलेज, लखनऊ
  4. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, गाजियाबाद
  5. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, गोरखपुर
  6. अनार देवी खंडेलवाल महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, मथुरा
  7. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, बांदा
  8. राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, लखनऊ
  9. हेवेट पॉलिटेक्निक, महानगर, लखनऊ उत्तर प्रदेश
  10. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, मैनपुरी
  11. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, मुरादाबाद
  12. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, रामपुर
  13. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, फिरोजाबाद
  14. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, फैजाबाद
  15. गवर्नमेंट गर्ल्स पॉलिटेक्निक, इलाहाबाद
  16. राजकीय कन्या पॉलिटेक्निक, वाराणसी यूपी
  17. श्री राम देवी राम दयाल महिला पॉलिटेक्निक, कानपुर
  18. गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, झाँसी
  19. गवर्नमेंट गर्ल्स पॉलिटेक्निक, गोरखपुर
  20. गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, गाजीपुर
  21. गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, इटावा उत्तर प्रदेश
  22. गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, बांदा
  23. गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, फर्रुखाबाद
  24. गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, लखीमपुर
  25. गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, बाराबंकी
  26. गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, फैजाबाद
  27. फिरोज गांधी पॉलिटेक्निक, रायबरेली
  28. गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, बरेली
  29. गवर्नमेंट गर्ल्स पॉलिटेक्निक, बरेली
  30. डीएन पॉलिटेक्निक, मेरठ

गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज की फीस (Government Polytechnic College Fees in Hindi)

अगर आप पॉलिटेक्निक करने की सोचते हैं तो आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प किसी सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज से डिप्लोमा (Diploma from Government Polytechnic College in Hindi) की डिग्री प्राप्त करना है। अगर गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज की फीस (Government Polytechnic College Fees in Hindi) की बात करें तो सरकारी कॉलेज में फीस 8000 से ज्यादा से ज्यादा 10,000 होती है। स्कॉलरशिप्स रहने पर वो फीस रिफंडेबल भी हो सकती है। अगर सभी फीस की एक-एक करके बात करें तो कॉलेज फीस जिसमें ट्यूशन फीस, सिक्योरिटी फीस जोकि रिफंडेबल होता है इसके अलावा बिल्डिंग फंड आदि मिलाकर एक सेमेस्टर की कुल फीस चार से साढ़े चार हजार के मध्य आती है। इस तरह 1 साल में या फिर आठ से नौ हजार हो जाती है।

उसके बाद रहने के लिए हॉस्टल फीस भी देना पड़ता है। सरकारी कॉलेज मैं हॉस्टल फीस की बात करें तो आपको महीने में 12 सौ से 15 सौ रुपए लगते हैं। जिससे कि हॉस्टल फीस सालाना 15 से 18 हजार यानी लगभग 20000 होती है।

इसमें आप अपने निजी खर्च को जोड़ सकते हैं जिसमें आपका खाने पीने में होने वाला खर्च मुख्य है। यह काफी हद तक आप पर निर्भर करता है। अगर औसतन बात करें तो यह खर्च भी आपको कम से कम 15 सौ से 2000 के आसपास महीने में लगता है जिससे यह अभी 20000 के लगभग हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: भारत में प्रोफेशनल कोर्सेस की लिस्ट

पॉलिटेक्निकन कोर्स के लाभ (Benefits of Polytechnic Course in Hindi)

सबसे पहले, पॉलिटेक्निक कोर्स को पूरा करने में सामान्य शिक्षा की तुलना में कम खर्च आता है। आमतौर पर पूरे कोर्स की कीमत 10,000 रुपये होती है। इसलिए, मध्यवर्गीय पृष्ठभूमि का छात्र आसानी से पाठ्यक्रम का खर्च उठा सकता है। दूसरे, यदि छात्र अपनी शिक्षा जारी रखने में असमर्थ है, तो वह नौकरी कर सकता है और फिर परिवार पर वित्तीय बोझ डाले बिना पॉर्ट-टाइम आधार पर इंजीनियरिंग कर सकता है।

इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल करने के दो तरीके हैं; पॉलिटेक्निक कॉलेज में तीन साल के अध्ययन के बाद या तो दो साल की उच्च माध्यमिक शिक्षा के बाद चार साल का इंजीनियरिंग प्रोग्राम या तीन साल की इंजीनियरिंग शिक्षा। यानी इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के लिए आपको दोनों तरह से कम से कम 6 साल खर्च करने होंगे। लेकिन पॉलिटेक्निक शिक्षा के बाद इंजीनियरिंग प्रोग्राम करने से निश्चित लाभ होता है।

पॉलिटेक्निक करियर में स्कोप (Scope in Polytechnic Career in Hindi)

पॉलिटेक्निक कोर्स पूरा करने के बाद आपके लिए सरकारी क्षेत्र या निजी क्षेत्र में करियर के कई अवसर उपलब्ध हैं। कुछ कंपनियां इंजीनियरिंग के छात्रों के बजाय पॉलिटेक्निक के छात्रों को भर्ती करना भी पसंद करती हैं।

सरकारी क्षेत्र में उपलब्ध अवसर: भारतीय रेल, भेल, भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण, पावर ग्रिड, बिजली विभाग आदि।

निजी क्षेत्र में उपलब्ध अवसर - इसमें आप अपने क्षेत्र से संबंधित बॉम्बे डाइंग, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, एचसीएल, इंफोसिस, सीमेंस आदि कंपनियों में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इन कंपनियों में प्रवेश स्तर पर आप लगभग 10,000 रुपये कमा सकते हैं। पॉलिटेक्निक इंजीनियर प्रोडक्ट डेवलपर, सर्विस इंजीनियर, असिस्टेंट डिजाइनर, एनालिस्ट, जूनियर इंजीनियर, एक्जीक्यूटिव आदि के रूप में काम करते हैं। आप कॉलेज में लैब असिस्टेंट के तौर पर भी काम कर सकते हैं। पॉलिटेक्निक इंजीनियरों के लिए खाड़ी देशों में करियर के बेहतरीन अवसर हैं।

ऐसे ही शिक्षा संबधित जानकारी के लिए CollegeDekho पर बने रहे।

संबधित लिंक्स

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

पॉलिटेक्निक गवर्नमेंट कॉलेज के लिए कितनी रैंक चाहिए?

प्रदेश के टॉप 10 यूपी पॉलिटेक्निक गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपका स्कोर 400 में से 300 से अधिक होना चाहिए।

पॉलिटेक्निक में टॉप कोर्स कौन से हैं?

भारत में कुछ बेस्ट पॉलिटेक्निक कोर्स इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, कृषि इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग आदि हैं ।

भविष्य में कौन सी पॉलिटेक्निक ब्रांच सबसे अच्छी है?

 मैकेनिकल इंजीनियरिंग सबसे अच्छी डिप्लोमा ब्रांच है क्योंकि मशीनों और उनकी शारीरिक रचना को समझने वाले छात्रों की हमेशा उच्च मांग रहती है। मैकेनिकल मशीनरी, मशीन डिजाइन, मशीन फिटिंग, मशीन ऑटोमेशन और अन्य प्रकार के उत्पादन सभी इस ब्रांच में शामिल हैं।

पॉलिटेक्निक की सैलरी कितनी होती है?

पॉलिटेक्निक कोर्स करने के सैलीरी 25 से 30 हजार रुपये महीने है।

यूपी पॉलिटेक्निक की फीस कितनी होती है?

सरकारी एवं प्राइवेट यूपी पॉलिटेक्निक कॉलेज की फीस औसतन ₹11,000 से ₹45,000 के बीच होती है।

यूपी में कुल कितने सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज है?

प्रदेश में 147 राजकीय और 19 अनुदानित पॉलीटेक्निक हैं।

View More
/articles/list-of-government-polytechnic-colleges-in-up/
View All Questions

Related Questions

Bihar polytechnic mein total kitna questions hota hai

-AnonymousUpdated on July 11, 2025 06:47 PM
  • 1 Answer
Rupsa, Content Team

Dear Student,

Bihar Polytechnic (DCECE) entrance exam mein total 90 questions hote hain. Saare questions Multiple Choice Questions (MCQ) type ke hote hain. Bihar Combined Entrance Competitve Examination Board (BCECEB) official exam dates announcement ke saath hi Bihar DCECE 2025 exam pattern release karega apne website pe. Exam offline mode (pen and paper based) hoga aur Hindi and English languages me conduct ki jayegi. 90 questions complete karne ke liye aapko 2 hours 15 minutes time diya jayega. As per the marking scheme, har ek correct answer ke liye +5 marks diye jayege. Wrong answers ke liye negative marking applicable …

READ MORE...

on which time on july 9 ap polycet 2025 seat will allot

-AnonymousUpdated on July 11, 2025 04:03 PM
  • 1 Answer
Soham Mitra, Content Team

AP POLYCET seat allotment result 2025 has been officially released.

READ MORE...

Government Polytechnic, Saharsa me hostel available hai kya?

-ujjwal bharadwajUpdated on July 11, 2025 04:04 PM
  • 1 Answer
Falak Khan, Content Team

Han, Government Polytechnic, Saharsa mein girls and boys hostel dono available hai. Government Polytechnic, Saharsa mein 2 boys hostel h jinme 400 students k rhne ki capacity hai. Hostel first come first basis p milega students ko. Hostel me mess ki bhi facility lekin mess is managed by students only. Apko free wi-fi bhi milega hostel mein. Jo girls' hostel h woh bhi under construction hai. As per the Government Polytechnic, Saharsa official website, girls' hostel almost bn hi gya hai. 

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Education Colleges in India

View All