एमपी एचएसटीईटी भर्ती 2024 (MP HSTET Recruitment 2024) - एप्लीकेशन फॉर्म, एलिजिबिलिटी, सिलेबस, एडमिट कार्ड, वैकेंसी डिटेल

Shanta Kumar

Updated On: November 20, 2023 03:53 pm IST

एमपी एचएसटीईटी भर्ती 2024 (MP HSTET Recruitment 2024) नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए peb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। 
एमपी एचएसटीईटी भर्ती 2024 (MP HSTET Recruitment 2024)

एमपी एचएसटीईटी भर्ती 2024 (MP HSTET Recruitment 2024) नोटिफिकेशन मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा ऑनलाइन मोड में में जल्द जारी किया जाएगा। एमपी हाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए भर्ती अधिसूचना जल्द प्रकाशित की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में एमपी एचएसटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2024 सकेंगे।

एमपी एचएसटीईटी भर्ती 2024 (MP HSTET Recruitment 2024) से संबंधित जानकारी जैसे, महत्वपूर्ण तारीखें, अवदान कैसे करें, एडमिट कार्ड और अन्य जानकारी इस लेख में उपलब्ध  कराई गई है। डिटेल में जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़ने की सलाह दी जाती है।

एमपी एचएसटीईटी भर्ती 2024 नोटिफिकेशन (MP HSTET Recruitment 2024 Notification)

नोटिफिकेशन ऑनलाइन मोड में ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। जाती होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भर्ती नोटिफिकेशन की जांच कर सकेंगे। नोटिफिकेशन में कुल रिक्तियों की जानकारी दी जाएगी।
एमपी एचएसटीईटी भर्ती नोटिफिकेशन 2024

एमपी एचएसटीईटी भर्ती 2024 (MP HSTET Recruitment 2024) - महत्वपूर्ण तारीखें

एमपी हाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए टेबल से महत्वपूर्ण तारीखों की जांच कर सकते हैं।
कार्यक्रम तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख मई 2024
आवेदन करने की अंतिम तारीख जून 2024
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख जारी किया जाएगा
एमपी हाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 की तारीख अगस्त 2024

एमपी एचएसटीईटी भर्ती वैकेंसी डिटेल  (MP HSTET Recruitment Vacancy Details) - पिछले वर्ष का

यह भर्ती अभियान 8720 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित किया गया था। जिसका विवरण नीचे उपलब्ध है-
  • हिंदी: 509
  • अंग्रेजी: 1763
  • संस्कृतः 508
  • उर्दू : 42
  • गणित: 1362
  • जीव विज्ञान: 755
  • भौतिकी: 777
  • रसायन विज्ञान: 781
  • इतिहास: 304
  • राजनीति विज्ञान: 284
  • भूगोल: 149
  • अर्थशास्त्र: 287
  • समाजशास्त्र: 88
  • वाणिज्य: 514
  • कृषि: 569
  • गृह विज्ञान: 28

एमपी एचएसटीईटी भर्ती 2024 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (MP HSTET Recruitment 2024 Eligibility Criteria)

  • न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित है। इससे कम उम्र वाले उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाएंगे।
  • अधिकतम 40 वैर्य के आयु वाले उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के योग्य है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
  • आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी।
  • संबंधित विषय में उम्मीदवारों का द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर के साथ बीएड या समकक्ष उत्तरीन होना अनिवार्य है।

एमपी एचएसटीईटी भर्ती 2024 एप्लीकेशन फॉर्म (MP HSTET Recruitment 2024 Application Form)

एमपी हाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जारी किया जाएगा। आवेदन पत्र जारी होने के बाद एमपी एचएसटीईटी भर्ती 2024 प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में एमपी एचएसटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2024 (MP HSTET Application Form 2024) भर सकेंगे। फॉर्म भरने के लिए आवेदकों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।

एमपी एचएसटीईटी भर्ती 2024 (MP HSTET Recruitment 2024) - फॉर्म कैसे भरें

एमपी एचएसटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2024 (MP HSTET Application Form 2024) भरने के लिए उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन कर सकते हैं-
  • ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें
  • सभी विवरण को ध्यानपूर्वक भरें और दोबारा से जांच करने के बाद सबमिट कर दें
  • निर्धारित शुल्क का भुगतान करें और फाइनल सबमिशन पेज प्रिंट करके सुरक्षित रख लें।

एमपी एचएसटीईटी भर्ती 2024 सिलेबस  (MP HSTET Recruitment 2024 Syllabus)

एमपी हाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 परीक्षा का सिलेबस भर्ती नोटिफिकेशन में उपलब्ध है। इच्छुक उम्मीदवार ऊपर  पर क्लिक करके एमपी एचएसटीईटी सिलेबस 2024 (MP HSTET Syllabus 2024) की जांच कर सकते हैं।

    एमपी एचएसटीईटी भर्ती 2024 (MP HSTET Recruitment 2024) - एडमिट कार्ड

    सफल आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा एमपी एचएसटीईटी एडमिट कार्ड 2024 (MP HSTET Admit Card 2024) ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। एमपी हाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जारी किया जाएगा। एमपी एचएसटीईटी एडमिट कार्ड 2024 (MP HSTET Admit Card 2024) डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को जरुरी डिटेल्स की आवश्यकता होगी।

    एमपी एचएसटीईटी भर्ती 2024 (MP HSTET Recruitment 2024) - सैलरी

    एमपी हाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 में चयनित उम्मीदवार को भत्ते के रूप में नयूनतम 36200 रूपये प्रति माह दिया जाएगा।

    भर्ती संबंधित अन्य एजुकेशन न्यूज़ हिंदी में पढ़ने के लिए CollegeDekho के साथ बने रहें!

    Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

    Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

    news_cta
    /articles/mp-hstet-recruitment/

    क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

    • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

    • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

    • बिना किसी मूल्य के

    • समुदाय तक पहुंचे

    नवीनतम आर्टिकल्स

    ट्रेंडिंग न्यूज़

    Subscribe to CollegeDekho News

    By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

    शामिल हों और विशेष शिक्षा अपडेट प्राप्त करें !

    Top
    Planning to take admission in 2024? Connect with our college expert NOW!