नवोदय कक्षा 6 एडमिशन 2025 (Navodaya Class 6th Admission 2025): जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में एडमिशन प्रक्रिया जारी

Amita Bajpai

Updated On: October 23, 2024 04:38 PM

जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) ने कक्षा 6 में एडमिशन लेने के ऑफिशियल तौर पर एडमिशन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। जवाहर नवोदय कक्षा 6 एडमिशन 2025 (Navodaya Class 6th Admission 2025) के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर 2024 थी। यह एडमिशन प्रक्रिया कक्षा 6 के 2025 बैच में एडमिशन के लिए की जा रही है।
नवोदय कक्षा 6 एडमिशन 2025

नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन 2025 (Navodaya Vidyalaya Class 6th Admission 2025 in Hindi): नवोदय विद्यालय समिति ने नवोदय एडमिशन 2025 कक्षा 6 (Navodaya Admission 2025 Class 6) के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख एक बार फिर बढ़ा दी है। जिन छात्रों ने अभी तक जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट 2025 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट @navodaya.gov.in पर 7 अक्टूबर 2024 तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इससे पहले रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 23 सितंबर निर्धारित की गई थी।

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में एडमिशन (Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6 Admission) के लिए ऑफिशियल तौर पर एडमिशन प्रक्रिया 7 अक्टूबर 2024 तक करना था। जेएनवी एडमिशन प्रक्रिया 2025 (JNV Admission Process 2025) बैच के लिए आयोजित की जा रही है। एनवीएस एडमिशन 2025 (NVS Admission 2025) के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट @navodaya.gov.in पर जाकर जवाहर नवोदय विद्यालय एडमिशन फार्म (Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission Form in Hindi) भरना होगा। इसके अलावा जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में एडमिशन (Admission in Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6) लेने के लिए एडमिशन फॉर्म @cbseitms.nic.in पर भी उपलब्ध है।

नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन फार्म

जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 और 12 अप्रैल 2025 को आयोजित की जा सकती है। हालांकि एनवीएस ने अभी फाइनल परीक्षा तारीख का ऐलान नहीं किया है। फाइनल तारीख जारी होते ही यहां अपडेट कर दिया जाएगा। नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार क्लास 6 में एडमिशन के लिए जेएनवीएसटी 2025 18 जनवरी और 12 अप्रैल 2025 को दो फेज में होने का अनुमान है। परीक्षा एक ही शिफ्ट में सुबह 11:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक होगी। परीक्षा में बैठने के इच्छुक छात्र 7 अक्टूबर, 2024 तक इस एंट्रेंस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते।

एनवीएस कक्षा 6 एडमिशन 2025: हाइलाइट्स (NVS Class 6 Admission 2025:Highlights)

एनवीएस कक्षा 6 एडमिशन 2025 (NVS Class 6 Admission 2025) की हाइलाइट्स नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं, सभी हाइलाट्स को देखने के लिए टेबल देखें।
परीक्षा का नाम

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा

कंडक्टिंग बॉडी नवोदय विद्यालय समिति
ऑफिसियल वेबसाइट navodaya.gov.in
आवेदन करने की वेबसाइट navodaya.gov.in
परीक्षा का मोड ऑफलाइन
परीक्षा का माध्यम English/हिंदी
सेशन 2025
अवधि 2 घंटे
क्वेश्चन टाइप ऑब्जेक्टिव

नवोदय कक्षा 6 प्रवेश की महत्वपूर्ण तारीखें (Navodaya Exam Date)

जेएनवी कक्षा 6 प्रवेश 2025 (JNV Class 6 Admission 2025) से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तारीखें यहां दी गयी है। नीचे दी गई तालिका से आप सभी महत्वपूर्ण तारीखों की जांच कर सकते है।
इवेंट तारीख

जेएनवीएसटी कक्षा 6 प्रवेश 2025 अधिसूचना

17 जुलाई 2024

नवोदय प्रवेश 2025-26 कक्षा 6 प्रवेश प्रारंभ होने की तारीख

17 जुलाई 2024

जेएनवीएस कक्षा 6 में एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 अक्टूबर 2024

जवाहर नवोदय परीक्षा 2025 तारीख

18 जनवरी 2025 (संभावित)

12 अप्रैल 2025 (संभावित)

परीक्षा का समय

सुबह 11.30 बजे से

रिजल्ट डेट अपडेट किया जाएगा

एनवीएस कक्षा 6 प्रवेश 2025 के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (Eligibility Criteria for NVS Class 6 Admission 2025)

छात्रों को जेएनवीएसटी कक्षा 6 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (JNVST Class 6 Eligibility Criteria in Hindi) पता होना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे इसे पूरा कर रहे हैं। यहां दिये गये प्वाइंट से एनवीएस कक्षा 6 प्रवेश 2025 (NVS Class 6 Admission 2025) के लिए पात्रता चेक करें।

  • छात्र नवोदय कक्षा 6 एडमिशन 2025 (Navodaya Class 6 Admission 2025) के लिए अपने जिले में स्थित जेएनवी में आवेदन कर सकते हैं।
  • छात्रों का जन्म 1 मई 2013 के बाद और 31 जुलाई 2015 से पहले होना चाहिए।
  • जेएनवीएसटी कक्षा 6 प्रवेश 2025 हेतु आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से शैक्षणिक वर्ष 2025 के दौरान कक्षा 5 उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • जिन्होंने 31 जुलाई, 2024 से पहले कक्षा पांचवी में प्रवेश नहीं लिया है, वे आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे।
  • स्टूडेंट्स को उसी जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन मिलेगा जो उनके डिस्ट्रिक्ट में उपलब्ध होगा। एडमिशन फॉर्म भरने के लिए छात्रों को निवास प्रमाण पत्र भी सबमिट करना होगा।
  • जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में एडमिशन लेने के लिए छात्र का कक्षा 3, 4 और 5 किसी सरकारी स्कूल या सरकारी सहायता स्कूल या किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से पढ़ी होनी आवश्यक है और इसके साथ छात्र का कक्षा 3,4 और 5 पास होना जरूरी है।
  • छात्र को जवाहर नवोदय विद्यालय एंट्रेंस परीक्षा देने का केवल एक ही मौका मिलेगा।
  • जवाहर नवोदय विद्यालय में 75 प्रतिशत सीटें ग्रामीण इलाकों से आने वाले बच्चों के लिए आरक्षित होती हैं। बाकी की बची 25 फीसदी सीटों पर एडमिशन दोनों शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को मेरिट के आधार पर दिया जाएगा।
  • ग्रामीण कोटे से एडमिशन लेने के लिए छात्र का उसके ग्रामीण डिस्ट्रिक्ट के किसी सरकारी स्कूल या सरकारी सहायता स्कूल या किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 3,4 और 5 पास करना आवश्यक है।
  • जिन भी छात्रों ने कक्षा 3,4 और 5 की पढ़ाई किसी शहरी सरकारी स्कूल या सरकारी सहायता स्कूल या किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से पूरी की है, उन्हें शहरी क्षेत्र का ही माना जाएगा।

नवोदय प्रवेश 2025 कक्षा 6 के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Navodaya Admission 2025 Class 6)

परिणाम की घोषणा के बाद, चयनित छात्रों को नवोदय विद्यालय समिति द्वारा निर्धारित सभी प्रासंगिक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। नीचे निम्नलिखित दस्तावेजों का उल्लेख किया गया है जो सत्यापन  के लिए आवश्यक हैं।
  • जन्म तिथि का प्रमाण (जन्मतिथि प्रमाण पत्र, आधार कार्ड)
  • ग्रामीण क्षेत्र अध्ययन प्रमाण पत्र
  • कक्षा 5वीं की मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • एनवीएस की शर्तों के अनुसार पात्रता का प्रमाण
  • एनआईओएस उम्मीदवारों के मामले में, 'बी' प्रमाण पत्र आवश्यक है
संबधित लिंक
नवोदय क्लास 6 रिजल्ट 2024
नवोदय विद्यालय रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?

नवोदय प्रवेश 2025 कक्षा 6 के लिए ऐसे करें अप्लाई (How to apply for Navodaya Admission 2025 Class 6)

  • नवोदय विद्यालय की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in पर जाएं।
  • Click here for Class VI Registration 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को पंजीकरण लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें।
  • ध्यान रहे कि आवेदन के दौरान निम्न डॉक्यूमेंट्स की जेपीजी फॉर्मेट की 10 केबी से 100 केबी साइज की फोटो अपलोड करने होंगी।
  • फोटोग्राफ, अभिभावकों के हस्ताक्षर, विद्यार्थी के हस्ताक्षर, आधार कार्ड की डिटेल्स। ध्यान रहे कि सर्टिफिकेट विद्यार्थी की डिटेल्स के साथ हेडमास्टर से वेरिफाइ किया हो।
नोट:- आपको बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट (JNVST) के आधार पर किया जाएगा।

नवोदय कक्षा 6 एडमिशन 2025 फॉर्म (Navodaya Class 6 Admission Form 2025 in hindi)

जेएनवीएसटी कक्षा 6 एडमिशन फॉर्म 2025 (JNVST Class 6 Admission Form 2025 in hindi) एनवीएस द्वारा जारी कर दिया गया है। छात्र एनवीएस कक्षा 6 एडमिशन फॉर्म 2025 (NVS Class 6 Admission Form 2025 in hindi) ऑनलाइन navodaya.gov.in और cbseitms.in पर जाकर भर सकते हैं। नवोदय विद्यालय क्लास 6 के लिए एडमिशन फॉर्म 25 (Navodaya Class 6 Admission Form 2025) भरने की अंतिम तारीख 7 अक्टूबर 2024 है। इसके बाद परीक्षा जनवरी/अप्रैल 2025 में आयोजित की जाएगी।

नवोदय कक्षा 6 एडमिशन 2025 के लिए परीक्षा पैटर्न (Navodaya Class 6 Admission 2025 Exam Pattern)

एनवीएस कक्षा 6 एडमिशन 2025 (NVS Class 6th Admission 2025) परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाती है। परीक्षा में दिव्यांग छात्रों के लिए अलग 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाता है। इसके अलावा निम्नलिखित पैटर्न को फॉलो किया जाता है।
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे और प्रत्येक के लिए 1.25 मार्क्स मिलेंगे।
  • कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होता है।
  • प्रश्न पत्र में 3 खंड में कुल 100 मार्क्स के 80 प्रश्नों वाला होता है।

खंड

प्रश्नों की संख्या

मार्क्स

अवधि

मानसिक योग्यता

40

50

60 मिनट

अंकगणित

20

25

30 मिनट

भाषा

20

25

30 मिनट

कुल

80

100

2 घंटे


ऐसे ही शिक्षा संबधित जानकारी के लिए शिक्षा समाचार के लिए Collegedekho पर बने रहें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में एडमिशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख क्या है?

 जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya) में कक्षा 6 में एडमिशन के लिए ऑफिशियल तौर पर एडमिशन प्रक्रिया के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर 2024 थी।

एक जिले में कक्षा 6 के लिए नवोदय विद्यालय में कितनी सीटें हैं?

प्रत्येक जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में 80 सीटों पर एडमिशन लेगा। जेएनवीएसटी प्रवेश 2025 के लिए आवेदन करने वाले हजारों छात्रों में से केवल योग्य और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही एनवीएस में प्रवेश दिया जाएगा।

क्या नवोदय विद्यालय इंग्लिश मीडियम है?

पूरे देश में एक सामान्य माध्यम, जैसे हिंदी और अंग्रेजी, के माध्यम से शिक्षा के लिए उपयुक्त स्तर पर सुविधाएं प्रदान की जाती है।

नवोदय विद्यालय में पास होने के लिए कितने नंबर की आवश्यकता होती हैं?

नवोदय विद्यालय में पास होने के लिए आपको 60 नंबर से अधिक लाने आवश्यक है इसके अलावा आप कट ऑफ लिस्ट को चेक कर सकते हैं।

नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए 10 - 12 वर्ष होनी चाहिए।

/articles/navodaya-class-6th-admission/
View All Questions

Related Questions

How is MBA from Lovely Professional University?

-ParulUpdated on November 21, 2024 03:59 PM
  • 136 Answers
Maheeka Walia, Student / Alumni

Hello, MBA at LPU is a meticulously designed amalgamation of theoretical profundity and pragmatic industry alignment, engineered to sculpt adept professionals equipped to navigate the complexities of the global corporate ecosystem. By leveraging a comprehensive curriculum interwoven with experiential learning. LPU fosters multidimensional skill augmentation, augmented by an avant grade infrastructure and collaborations with symbiotic blend of analytical acumen, entrepreneurial agility and ethical leadership thus catalyzing the metamorphosis of aspirants into strategies visionaries who are primed to thrive in a dynamically evolving business paradigm.

READ MORE...

How can I get admission in LPU for B.Sc in Computer Science?

-Rajiv KherUpdated on November 21, 2024 03:56 PM
  • 2 Answers
RAJNI, Student / Alumni

B.SC in Computer Science program at Lovely Professional University(LPU)yo need to follow a series of steps as outlined by the University. LPU conducts its own entrance exam called LPU NEST (National Entrance and Scholarship Test).Getting Admission to the B.SC Computer Science Program at LPU involves checking eligibility ,applying online ,possibly taking the LPU NEST ,exam and following the University selection process. LPU also offers scholarship opportunities for students who perform well in the entrance exam, so preparing for LPU NEST can benefit you further. By following the application process and meeting the necessary requirements ,you can secure your spot in …

READ MORE...

How do I contact LPU distance education?

-Sanjay GulatiUpdated on November 21, 2024 04:00 PM
  • 15 Answers
Anuj Mishra, Student / Alumni

Hello i would like to tell you that if you want to take information about distance education you can go through lpu's official website there you will get toll free admission helpline number . lpu offers both distance and campus education. its up to you what kind of education you want to take .

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

समरूप आर्टिकल्स

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Education Colleges in India

View All

शामिल हों और विशेष शिक्षा अपडेट प्राप्त करें !

Top