यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती पात्रता मानदंड (UP Police Constable Recruitment Eligibility Criteria): तारीखें, वैकेंसी डिटेल, आवेदन शुल्क जानें

Amita Bajpai

Updated On: December 27, 2023 12:10 pm IST

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) यूपी पुलिस भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यूपी पुलिस आवेदन प्रक्रिया 28 दिसंबर यानि आज से शुरु हो रही है। तारीखें, वैकेंसी डिटेल, पात्रता मानदंड, और अन्य संबधित जानकारी के लिए नीचे दिया गया पूरा लेख पढ़ें।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2023 (UP Police Constable Eligibility Criteria 2023): उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) यूपी पुलिस भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यूपी पुलिस आवेदन प्रक्रिया 28 दिसंबर यानि आज से शुरु हो रही है और 16 जनवरी 2024 तक जारी रहेगी। योग्य उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। हालांकि परीक्षा से पहले रिक्तियों में बदलवा भी हो सकता है, महिला व पुरुष उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश प्रोन्नति एवं सलेक्शन बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस भर्ती आयोजित की जाती है। इस वर्ष यूपी पुलिस विभाग में 60,244 पदों के लिए भर्ती करने वाली है। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती (UP Police Constable Recruitment) संबधित सभी जानकारियां इस लेख में उपलब्ध है। यूपी पुलिस वैकेंसी (UP Police Vacancy) , पात्रता मानदंड, आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता आदि सभी जानकारी के लिए आगे पढ़ें।

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा (Uttar Pradesh Police Constable Exam) ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाती है। यदि आप उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती पद (Uttar Pradesh Police Constable Recruitment Posts) के ऑनलाइन आवेदन फार्म को भरना चाहते हैं तो आपको यूपी पुलिस कांस्टेबल के तय योग्यता के अनुसार योग्य होना चाहिए और यूपी पुलिस सिलेबस और परीक्षा पैटर्न (UP Police Syllabus & Exam Pattern) की पूरी तरह से जानकारी होना चाहिए, ताकि आप परीक्षा में यूपी पुलिस कांस्टेबल कटऑफ (UP Police Constable CutOff) से ज्यादा अंक प्राप्त कर सकें, और इस पद पर चयनित होकर अच्छ वेतन का लाभ उठा सकें।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती हाइलाइट्स (UP Police Constable Recruitment Hightlighs)

भर्ती का नाम यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023
भर्ती बोर्ड का नाम उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ
पद का नाम यूपी कांस्टेबल
कुल पद 60,244
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
वेतनमान 20,500-42,500/- रुपये
आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती पात्रता मानदंड (UP Police Constable Eligibility Criteria)

यूपी पुलिस कांस्टेबल के योग्यता मापदंड (Eligibility Criteria of UP Police Constable) को पास करने के लिए नीचे दी गयी सभी चीजें आपके पास होनी चाहिए, जो निम्नलिखित है-
  • यूपी पुलिस पद का आवेदन करने के लिए आपको भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
  • न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु आमतौर पर 22-25 साल के आसपास होनी चाहिए, रिजर्व कैटेगरी के लिए कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
  • उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से इंटरमीडिएट (12वीं) या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।
  • फिजीकल मापदंड होना चाहिए जैसे- लंबाई, चेस्ट, दौड़ इत्यादि।

यूपीपीआरपीबी वैकेंसी 2023 के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important Documents for UPPRPB Vacancy 2023)

  • आधार कार्ड
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • 10वीं मार्कशीट
  • 12वीं मार्कशीट
  • जाति प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाणपत्र
  • अधिवास प्रमाणपत्र
  • आवासीय प्रमाणपत्र
  • मोबाइल नंबर

यूपी पुलिस कांस्टेबल आवेदन शुल्क (UP Police Constable Application Fee)

यूपी पुलिस कांस्टेबल आवेदन शुल्क  (UP Police Constable Application Fees) के बारे में जानकारी दी गयी टेबल में उलब्ध है,आवेदन पत्र शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन करें।
वर्ग आवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी/ईबीसी रु. 600/-
एससी/एसटी/महिला रु. 300/-

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023

यूपी पुलिस कांस्टेबल रिक्ति 2023 चयन प्रक्रिया (UP Police Constable Vacancy 2023 Selection Process)

  • उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और प्री-मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) के आधार पर किया जाएगा।
  • परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में एक साथ आयोजित की जाएगी। प्रश्न पत्र कंप्यूटर स्क्रीन पर ऑनलाइन प्रदर्शित किया जाएगा जबकि उम्मीदवारों को उत्तरों को चिह्नित करने के लिए ओएमआर आंसर शीट दी जायेगी।
  • लिखित परीक्षा के माध्यम से विभिन्न विषयों में उम्मीदवार के ज्ञान और क्षमता का आकलन किया जाएगा।
  • लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के बाद शारीरिक मानक परीक्षण के लिए उपस्थित होना होगा।
  • अंत में उम्मीदवारों की मेडिकल जांच की जाएगी।
भर्ती परीक्षा और अन्य लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ हिंदी में पढ़ने के लिए CollegeDekho के साथ बने रहें!

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

यूपी पुलिस के लिए कितनी योग्यता होनी चाहिए?

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम 12 वी पास होना जरूरी हैं, चाहे वह 12वीं पास यूपी बोर्ड से पास हो या, भारत के किसी दूसरे शैक्षिक बोर्ड से।

यूपी पुलिस कांस्टेबल 2023 के लिए आयु सीमा क्या है?

यूपी कांस्टेबल के लिए आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए 18-23 वर्ष, ओबीसी वर्ग और महिला उम्मीदवारों के लिए 18-26 वर्ष और एससी और एसटी वर्ग के लिए 18-28 वर्ष है।

यूपी पुलिस की दौड़ कितनी होती है

यूपी पुलिस की दौड़ की दूरी पद और उम्मीदवार के आधार पर अलग-अलग होती है। कॉन्स्टेबल और आरक्षी नागरिक पुलिस के लिए पुरुषों की दौड़ की दूरी आमतौर पर 4.8 किलोमीटर होती है और महिलाओं के लिए 2.4 किलोमीटर होती है।

यूपी पुलिस 2023 भर्ती कब आएगी?

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा 60,244 सिपाहियों की भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी गयी है। यूपी पुलिस आवेदन प्रक्रिया 28 दिसंबर से शुरु हो रही है।

यूपी पुलिस वेकेंसी 2023 के लिए कौन पात्र है?

सिपाही भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी स्ट्रीम से 12वीं कक्षा पास या समकक्ष उत्तीर्ण होनी चाहिए। फायरमैन पदों पर आवेदन हेतु 12वीं पास और उसके साथ-साथ जरूरी पात्रता होनी चाहिए। 

/articles/up-police-constable-recruitment-eligibility-criteria/

Related Questions

What is the fees structure at MS Ramaiah University of Applied Sciences

-nelson oraonUpdated on July 23, 2024 04:38 PM
  • 1 Answer
Ashish Aditya, Student / Alumni

Dear student,

MS Ramaiah University of Applied Sciences fees range is Rs 40,000 to Rs 5,00,000 per year. The institute offers a total of 26 courses at UG, PG, and diploma levels. Since you did not mention the course for which you are looking for the fee structure, below we have added the fees for a few top MS Ramaiah University of Applied Sciences courses.

  • B.Tech - Rs 2,40,000 - 5,00,000 per year
  • B.Des - Rs 2,13,000 - 2,38,000 per year
  • B.Pharm - Rs 2,50,000 per year
  • BBA - Rs 1,50,000 per year
  • BHM - Rs 1,79,000 per year …

READ MORE...

I want to know that is direct addmission available for bsc forensic science....if available then that is the eligibility criteria at Adamas University ?

-Ananya MondalUpdated on July 23, 2024 05:01 PM
  • 1 Answer
Ashish Aditya, Student / Alumni

Dear student,

Adamas University does offer a BSc in Forensic Science course for students. BSc in Forensic Science is a three year course. It is offered in a regular mode of study, and the yearly fee is Rs 94,878. However, the university does not offer direct admission. For Adamas University admission to BSc in Forensic Science is based on a score obtained in the Adamas University Admission Test (AUAT). The eligibility criteria for BSc in Forensic Science is to score 50% or more in the class 12 exam.

READ MORE...

Hostel per months fees at St. John's Agra

-Iqra IqbalUpdated on July 23, 2024 04:51 PM
  • 1 Answer
Jayita Ekka, CollegeDekho Expert

Dear student,

The exact hostel fees of St.John's Agra is not available, but on an average, the hostel fee for girls ranges between ₹15000 -  ₹20000. The tuition fees for B.A studies at St. John's College Agra is ₹4,190 for the 1st year. 

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Education Colleges in India

View All

शामिल हों और विशेष शिक्षा अपडेट प्राप्त करें !

Top
Planning to take admission in 2024? Connect with our college expert NOW!