10वीं के बाद यूपी पॉलिटेक्निक एडमिशन 2024 (UP Polytechnic Admission 2024 After 10th)

Amita Bajpai

Updated On: July 03, 2024 02:04 pm IST

यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश 2024 (UP Polytechnic Admission 2024) - JEECUP 2024 का रिजल्ट 27 जून 2024 को जारी कर दिया गया है। एग्जाम संबधित अन्य जानकारी के लिए नीचे दिया गया पूरा आर्टिकल पढ़ें।
यूपी बोर्ड पॉलिटेक्निक एडमिशन 2024

10वीं के बाद यूपी पॉलिटेक्निक एडमिशन 2024 (UP Polytechnic Admission 2024 After 10th): JEECUP 2024 का रिजल्ट 27 जून 2024 को जारी किया जाएगा और  काउंसलिंग सेशन जल्द ही शुरू होगा। आप अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके आधिकारिक वेबसाइट  jeecup.admissions.nic.in पर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। उत्तर प्रदेश (यूपी) पॉलिटेक्निक प्रवेश राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाता है। यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा जेईईसीयूपी 2024 के आधार पर आयोजित होता है। जेईईसीयूपी 2024 के लिए उपस्थित होने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और यूपी का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

जो छात्र यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 (UP Board 10th Result 2024) के बाद पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है, उन्हें एंट्रेंस एग्जाम यूपी पॉलिटेक्निक 2024 (UP Polytechnic 2024) में भाग लेना होगा। वे ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर विजिट कर यूपी बोर्ड पॉलिटेक्निक 2024 रजिस्ट्रेशन (UP Polytechnic 2024 Registration) कर अपना फॉर्म भर सकते है। यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा 2024 (UP Polytechnic Exam 2024) 13 जून, 2024 से आयोजित की गयी थी। एंट्रेंस एग्जाम के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है।

जेईईसीयूपी 2024 अधिसूचना आधिकारिक अधिकारियों द्वारा मार्च 2024 को जारी की जायेगी। यूपी जेईई अधिसूचना उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक वेबसाइट यानी jeecup.admissions.nic.in के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेगी। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार लेटेस्ट जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।

ये भी पढ़ें-

जेईईसीयूपी में भाग लेने वाले कॉलेज 2024 जेईईसीयूपी कटऑफ 2024
जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2024 जेईईसीयूपी सीट आवंटन 2024

जेईईसीयूपी 2024 एग्जाम ओवरव्यू (JEECUP 2024 Exam Overview)

जेईईसीयूपी 2024 के लिए परीक्षा का तरीका अलग-अलग ग्रुप के लिए अलग-अलग होता है। ग्रुप A, E1 और E2 में आने वाले कोर्सों का ऑफलाइन मोड में प्रयास किया जाता है। जबकि ग्रुप B से I और K1 से K8 में आने वाले कोर्सों का प्रयास ऑनलाइन मोड में किया जाता है। परीक्षा की मुख्य विशेषताएं जानने के लिए नीचे टेबल देखें।

जेईईसीयूपी 2024 - एग्जाम ओवरव्यू
परीक्षा संयुक्त एंट्रेंस परीक्षा परिषद
परीक्षा संचालन निकाय उत्तर प्रदेश संयुक्त एंट्रेंस परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश
परीक्षा का स्तर राज्य स्तर
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
परीक्षा का तरीका

ग्रुप A, E1 और E2 के लिए ऑफलाइन मोड

ग्रुप B से I और K1 से K8 के लिए ऑनलाइन मोड

परीक्षा की अवधि 150 मिनट
भाषा अंग्रेजी और हिंदी
ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in

यूपी पॉलिटेक्निक 2024 कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें (How to Register for UP Polytechnic 2024 Course)

यूपी पॉलिटेक्निक के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration for UP Polytechnic) प्रक्रिया के स्टेप छात्रों की मदद के लिए दिये गये है। नीचे दिये गये स्टेप्स को फोलो करके रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

स्टेप 1- यूपी पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- दूसरे स्टेप में वेबसाइट के होमपेज पर पब्लिक नोटिस के सेक्शन में Apply For JEE (Polytechnic) पर क्लिक करें।
स्टेप 3- लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
स्टेप 4- अब उस पेज पर खुद को रजिस्टर करें।
स्टेप 5- रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
स्टेप 6- फॉर्म भरने के बाद फीस का भुगतान करें और सबमिट करें।
स्टेप 7- लास्ट में भविष्य के लिए फॉर्म की एक हार्ड कॉपी रख लें।

जेईईसीयूपी 2024 की महत्वपूर्ण तारीखें (Important Dates of JEECUP 2024)

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु होने की तारीख 8 जनवरी 2024
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 10 मई 2024
करेक्शन विंडो खुलने की तारीख 11 मई सेे 12 मई 2024
हॉल टिकट (एडमिट कार्ड) रिलीज होने की तारीख 28 मई, 2024
जेईईसीयूपी 2024 एग्जाम डेट 13 से 20 जून, 2024 (17 जून को छोड़कर)
जेईईसीयूपी 2024 रिजल्ट डेट 27 जून, 2024 (जारी)

यूपी पॉलिटेक्निक 2024 एप्लीकेशन फॉर्म फीस (UP Polytechnic 2024 Application Form Fee)

पॉलिटेक्निक कोर्स में रजिस्ट्रेशन के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के छात्रों को एप्लीकेशन फीस के लिए 300 रुपये का भुगतान करना होगा वहीं एससी, एसटी कैटेगरी के छात्रों को 200 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)

पॉलिटेक्निक कोर्स में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को इसकी निर्धारित पात्रता को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने वाले अभ्यर्थी ही पॉलिटेक्निक कोर्स के लिए आवेदन के पात्र होंगे। जो छात्र 10वीं रिजल्ट आने के बाद पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेना चाहते हैं, उनके पास मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 35 फीसदी अंको के साथ 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न 2024 (UP Polytechnic Entrance Exam Pattern 2024)

  • एंट्रेंस एग्जाम में 100 एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रश्नों को हल करने के लिए छात्रों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • छात्र ध्यान दें कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी और प्रत्येक गलत अंक के लिए 1 चौथाई अंक काट लिया जाएगा।
  • इसलिए छात्र ध्यान से पेपर को हल करें और प्रश्नो का सही उत्तर दें।
संबधित लिंक्स
भारत में पॉलिटेक्निक कोर्स 2024 की लिस्ट 8वीं और10वीं के बाद आईटीआई कोर्स
10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स पॉलिटेक्निक डिप्लोमा एडमिशन 2024
जेईईसीयूपी 2024 यूपी पॉलिटेक्निक 10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स की लिस्ट

ऐसे ही एजुकेशन संबधित जानकारी के लिए CollegeDekho के साथ जुडें रहें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta
/articles/up-polytechnic-admission-after-10th/
View All Questions

Related Questions

How to take admission to Government Polytechnic, Muzaffarpur?

-Anil kumarUpdated on September 20, 2024 10:28 PM
  • 1 Answer
Diksha Sharma, Content Team

Dear Student, 

Admission to Polytechnic courses at Government Polytechnic College, Muzaffarpur, is done on the basis of merit obtained by the candidates in the qualifying exam. The minimum eligibility to take admission to Polytechnic at GP is to pass 10+2 from a recognized board. If you fulfil the eligibility requirement for admission, you can visit the campus, fill the admission form, submit the documents, and pay the fee to complete the admission process.

Meanwhile, you can check the other Polytechnic Entrance Exams which you can apply for admission to the Polytechnic course.

When it comes to Polytechnic, there are various …

READ MORE...

Civil ka syllabus 1st semester 2024

-chhotu kumrUpdated on September 19, 2024 04:41 PM
  • 1 Answer
Lam Vijaykanth, Content Team

The civil engineering semester 1 syllabus comprises the areas of Mathematics-I, Mechanics, Introduction to Environmental Studies, Communication Skills (Advance), Communication Skills (Basic), Ethics and Self Awareness, Introduction to Civil Engineering, and Numerical Methods and Computer Programming. The key areas of civil engineering remains the same with minor differences as per the specifications of a particular institute. Candidates are required to study all the key areas provided under the civil engineering semester 1 syllabus thoroughly so that they successfully qualify their semester 1 exam.

READ MORE...

9th ke registration kab se honge

-Surender KumarUpdated on September 24, 2024 04:34 PM
  • 1 Answer
Nikkil Visha, Content Team

Dear Student, 

Agar aap CBSE class 9th ki registration ki dates ka puch rahe hain toh wo already start ho gai hai. Aapka school responsible hai aapki registration k liye so that you appear for class 10 board exams. 

Aur agar aap Sainik School 2025 examination registration ka puch rahe hain toh wo November 2024 mein start ho sakti hai.

If you have more doubts, then please specify your question with more details. I hope the above answer is helpful.

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Education Colleges in India

View All

शामिल हों और विशेष शिक्षा अपडेट प्राप्त करें !

Top