यूपी बोर्ड पॉलिटेक्निक एडमिशन 2024 (UP Board 2024 Polytechnic Admission): पंजीकरण प्रक्रिया, परीक्षा तारीखें, कॉलेज, परिणाम

Amita Bajpai

Updated On: September 08, 2023 11:53 am IST

यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश 2024 (UP Polytechnic Admission 2024) - जो छात्र एंट्रेंस एग्जाम में भाग लेना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर अपना फॉर्म भरें। रजिस्ट्रेशन, एग्जाम और अन्य संबधित जानकारी के लिए नीचे दिया गया पूरा आर्टिकल पढ़ें।
यूपी बोर्ड पॉलिटेक्निक एडमिशन 2024

यूपी पॉलिटेक्निक एडमिशन 2024 (UP Polytechnic Admission 2024): उत्तर प्रदेश (यूपी) पॉलिटेक्निक प्रवेश राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाता है। यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा जेईईसीयूपी 2024 के आधार पर आयोजित होता है। संचालन करने वाले अधिकारियों ने यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा जेईईसीयूपी की तारीखें आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जायेगीं। जेईईसीयूपी 2024 परीक्षा (JEECUP 2024 Exam) जुलाई, 2024 में आयोजित की जायेगीं। परीक्षा केवल ग्रुप A, E1, E2, B, C, D, F, G, H, I, K1- K8 और ग्रुप L के लिए आयोजित की जाएगी। जेईईसीयूपी 2024 के लिए उपस्थित होने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और यूपी का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

जो छात्र यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 (UP Board 10th Result 2024) के बाद पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है, उन्हें एंट्रेंस एग्जाम यूपी पॉलिटेक्निक 2024 (UP Polytechnic 2024) में भाग लेना होगा। वे ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर विजिट कर यूपी बोर्ड पॉलिटेक्निक 2024 रजिस्ट्रेशन (UP Polytechnic 2024 Registration) कर अपना फॉर्म भरें। आपको बता दें कि आधिकारिक वेबसाइट पर एग्जाम का शेड्यूल जारी किया जायेगा। छात्र अपडेट रहने के लिए आफिशियल बेवसाइट पर चेक रहते रहें। यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा 2024 (UP Polytechnic Exam 2024) जुलाई, 2024 में आयोजित की जाने की उम्मीद की जा रही है। एंट्रेंस एग्जाम के लिए 3 घंटे का समय दिया जायेगा।

जेईईसीयूपी 2024 अधिसूचना आधिकारिक अधिकारियों द्वारा मार्च 2024 को जारी की जायेगी। यूपी जेईई अधिसूचना उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक वेबसाइट यानी jeecup.admissions.nic.in के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेगी। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार लेटेस्ट जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।

जेईईसीयूपी 2024 एग्जाम ओवरव्यू (JEECUP 2024 Exam Overview)

जेईईसीयूपी 2024 के लिए परीक्षा का तरीका अलग-अलग ग्रुप के लिए अलग-अलग होता है। ग्रुप A, E1 और E2 में आने वाले कोर्सों का ऑफलाइन मोड में प्रयास किया जाएगा। जबकि ग्रुप B से I और K1 से K8 में आने वाले कोर्सों का प्रयास ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। परीक्षा की मुख्य विशेषताएं जानने के लिए नीचे टेबल देखें।

जेईईसीयूपी 2024 - एग्जाम ओवरव्यू
परीक्षा संयुक्त एंट्रेंस परीक्षा परिषद
परीक्षा संचालन निकाय उत्तर प्रदेश संयुक्त एंट्रेंस परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश
परीक्षा का स्तर राज्य स्तर
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
परीक्षा का तरीका

ग्रुप A, E1 और E2 के लिए ऑफलाइन मोड

ग्रुप B से I और K1 से K8 के लिए ऑनलाइन मोड

परीक्षा की अवधि 150 मिनट
भाषा अंग्रेजी और हिंदी
ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in

यूपी पॉलिटेक्निक 2024 कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें (How to Register for UP Polytechnic 2024 Course)

यूपी पॉलिटेक्निक के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration for UP Polytechnic) मार्च, 2024 में शुरु होगें, छात्रों की मदद के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के स्टेप दिये गये है। नीचे दिये गये स्टेप्स को फोलो करके रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

स्टेप 1- यूपी पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- दूसरे स्टेप में वेबसाइट के होमपेज पर पब्लिक नोटिस के सेक्शन में Apply For JEE (Polytechnic) पर क्लिक करें।
स्टेप 3- लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
स्टेप 4- अब उस पेज पर खुद को रजिस्टर करें।
स्टेप 5- रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
स्टेप 6- फॉर्म भरने के बाद फीस का भुगतान करें और सबमिट करें।
स्टेप 7- लास्ट में भविष्य के लिए फॉर्म की एक हार्ड कॉपी रख लें।

जेईईसीयूपी 2024 की महत्वपूर्ण तारीखें (Important Dates of JEECUP 2024)

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु होने की तारीख मार्च, 2024
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट मई, 2024
करेक्शन विंडो खुलने की तारीख मई, 2024
रोल नंबर, सिटी एलॉटमेंट की तारीख मई, 2024
हॉल टिकट (एडमिट कार्ड) रिलीज होने की तारीख मई, 2024
जेईईसीयूपी 2024 एग्जाम डेट जुलाई, 2024

यूपी पॉलिटेक्निक 2024 एप्लीकेशन फॉर्म फीस (UP Polytechnic 2024 Application Form Fee)

पॉलिटेक्निक कोर्स में रजिस्ट्रेशन के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के छात्रों को एप्लीकेशन फीस के लिए 300 रुपये का भुगतान करना होगा वहीं एससी, एसटी कैटेगरी के छात्रों को 200 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)

पॉलिटेक्निक कोर्स में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को इसकी निर्धारित पात्रता को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने वाले अभ्यर्थी ही पॉलिटेक्निक कोर्स के लिए आवेदन के पात्र होंगे। जो छात्र 10वीं रिजल्ट आने के बाद पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेना चाहते हैं, उनके पास मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 35 फीसदी अंको के साथ 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न 2024 (UP Polytechnic Entrance Exam Pattern 2024)

  • एंट्रेंस एग्जाम में 100 एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रश्नों को हल करने के लिए छात्रों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • छात्र ध्यान दें कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी और प्रत्येक गलत अंक के लिए 1 चौथाई अंक काट लिया जाएगा।
  • इसलिए छात्र ध्यान से पेपर को हल करें और प्रश्नो का सही उत्तर दें।
संबधित लिंक्स
भारत में पॉलिटेक्निक कोर्स 2024 की लिस्ट 8वीं और10वीं के बाद आईटीआई कोर्स
10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स पॉलिटेक्निक डिप्लोमा एडमिशन 2024
जेईईसीयूपी 2024 यूपी पॉलिटेक्निक 10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स की लिस्ट

ऐसे ही एजुकेशन संबधित जानकारी के लिए CollegeDekho के साथ जुडें रहें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta
/articles/up-polytechnic-admission-2023-after-10th-42105/
View All Questions

Related Questions

Can I take admission to Diploma in Computer Science Engineering after 10th?

-Harshal maneUpdated on July 21, 2024 10:14 PM
  • 17 Answers
rutuja namdeo patil, Student / Alumni

Yes

READ MORE...

How we get scholarship in Newton School of Technology? Kitna marks lane parega?

-NandaniUpdated on July 20, 2024 08:09 PM
  • 1 Answer
mayank Uniyal, Student / Alumni

Dear Nandini, 

The Newton School of Technology offers up to 100% scholarships to an exclusive batch of 200 students. The institute believes that financial constraints shall not hold any talented student from reaching their academic goals. Hence, up to 100% tuition fee waiver is offered through two scholarship schemes i.e. Young Women Leader Scholarship and Merit-Based Scholarship. The Young Women Leader Scholarship is for female students who have done well in international/national or state-level sports. On the other hand, the Merit-Based Scholarship is offered on the basis of NSAT scores. You can either appear for the Young Women Leader Scholarship …

READ MORE...

What is the fees of BTECH at appa institute of engineering and technology

-mohammed ali khanUpdated on July 19, 2024 05:56 PM
  • 1 Answer
Ashish Aditya, Student / Alumni

Dear student,

Appa Institute of Engineering and Technology offers a four-year BTech course for its students. The fee for BTech at this college is Rs 4,17,006 per year. You can choose to pay the Appa Institute of Engineering and Technology course fees in instalments. For admission to the Appa Institute of Engineering and Technology BTech course, candidates need to qualify for the KCET exam. In addition, applicants must have scored 45% marks in the class 12 exam with PCM to become eligible for BTech admission at Appa Institute of Engineering and Technology. 

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Education Colleges in India

View All

शामिल हों और विशेष शिक्षा अपडेट प्राप्त करें !

Top
Planning to take admission in 2024? Connect with our college expert NOW!