यूपीपीएससी पीसीएस सिलेबस 2025 (UPPSC PCS Syllabus 2025 in Hindi) - प्री और मेंस सिलेबस PDF डाउनलोड करें

Soniya Gupta

Updated On: January 24, 2025 04:51 PM

जो उम्मीदावर यूपीपीसीएस परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं वे यहां यूपीपीसीएस सिलेबस 2025 (UPPCS Syllabus 2025 in Hindi) तथा एग्जाम पैटर्न डिटेल में देख सकते हैं साथ ही यूपीपीएससी सिलेबस 2025 पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं । 
यूपीपीसीएस पीसीएस सिलेबस 2025 (UPPSC PCS Syllabus 2025 in Hindi)

यूपीपीसीएस सिलेबस 2025 (UPPCS Syllabus 2025 in Hindi): यूपीपीएससी उत्तर प्रदेश राज्य में एक स्टेट लेवल की सिविल सेवा परीक्षा है, जिसे उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश प्रांतीय सिविल सेवा परीक्षा (यूपीपीसीएस) परीक्षा के रूप में जाना जाता है। UPPCS की परीक्षा (UPPCS Exam) उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन द्वारा आयोजित की जाती है। जिस प्रकार सेंट्रल लेवल पर यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) के द्वारा सिविल सर्विस की परीक्षा आयोजित की जाती है उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में UPPCS की परीक्षा आयोजित की जाती है। स्टेट PCS एग्जाम (State PCS Exam) में UPPCS सबसे प्रसिद्ध एग्जाम है। सिविल सर्विस ज्वाइन करने के लिए यूपीएससी आईएएस परीक्षा के बाद सबसे अधिक पसंद की जाने वाली परीक्षा यूपीपीसीएस है। यहां इस लेख में यूपीपीसीएस सिलेबस 2025 (UPPCS Syllabus 2025 in Hindi) देख सकते है।

UPPCS परीक्षा को ‘संयुक्त राज्य/पृथक प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (सामान्य चयन/विशेष चयन)’ के नाम से भी जाना जाता है। हर साल इस स्टेट लेवल एग्जाम में लाखों छात्र शामिल होते हैं। हालाँकि, कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण चयन अनुपात कम रहता है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPCS) की परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार डिप्टी कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक (SP), उप-विभागीय मजिस्ट्रेट, ब्लॉक विकास अधिकारी, वाणिज्यिक कर अधिकारी, डिप्टी एसपी आदि जैसे पदों पर नियुक्त किये जाते हैं । उच्च पदों के कारण इस एग्जाम में कॉम्पिटिशन बढ़ जाता है। यदि आप यूपीपीएससी की परीक्षा देना चाहते हैं तथा पहले प्रयास में इस परीक्षा को पास करना चाहते हैं तो आपको यूपीपीसीएस सिलेबस 2025 (UPPCS Syllabus 2025 in Hindi) अच्छे से पता होना चाहिए।

यूपीपीसीएस एग्जाम को पास करने के लिए यूपीपीसीएस सिलेबस 2025 (UPPCS Syllabus 2025 in Hindi) पता होना अति आवश्यक है। यूपीपीसीएस सिलेबस 2025 (UPPCS Syllabus 2025 in Hindi) की जानकारी होने से आप बेस्ट बुक का चयन कर सकते हैं। साथ ही यूपीपीसीएस सिलेबस 2025 (UPPCS Syllabus 2025 in Hindi) जानने से आपकी तैयारी के लिए एक योजना तैयार हो सकती है। जो उम्मीदावर यूपीपीसीएस की परीक्षा देना चाहते हैं वह यहां यूपीपीसीएस एग्जाम पैटर्न 2025, यूपीपीसीएस सिलेबस 2025 (UPPCS Syllabus 2025 in Hindi) तथा यूपीपीएससी मेन्स सिलेबस 2025 (UPPSC Mains Syllabus 2025 in Hindi) डिटेल्स में देख सकते हैं तथा साथ ही यूपीपीएससी सिलेबस 2025 पीडीएफ डाउनलोड (UPPSC Syllabus 2025 in Hindi PDF download) कर सकते हैं।

यूपीपीसीएस एग्जाम पैटर्न 2025 (UPPSC Exam Pattern 2025 in Hindi)

यूपीपीसीएस की परीक्षा पास करने के लिए यूपीपीसीएस सिलेबस (UPPCS Syllabus) के साथ यूपीपीसीएस एग्जाम पैटर्न भी महत्वपूर्ण होता हैं। एग्जाम पैटर्न को समझने से सिलेबस को समझना काफी सरल हो जाता है। आप यूपीपीसीएस एग्जाम पैटर्न 2025 (UPPSC Exam Pattern 2025 in Hindi) नीचे देख सकते हैं।

यूपीपीसीएस की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है।

  1. प्रिलिम्स परीक्षा (Prelims Exam)
  2. मेन्स परीक्षा (Mains Exam)
  3. इंटरव्यू (Interview)

प्रारंभिक एग्जाम पैटर्न 2025 (Prelims Exam Pattern 2025)

  • प्रारंभिक परीक्षा या प्रीलिम्स एग्जाम में 2 एग्जाम होते हैं जनरल स्टडीज 1, जनरल स्टडीज 2 (CSAT)
  • दोनों परीक्षा 200-200 मार्क्स की होती है कुल 400 मार्क्स
  • पेपर 1 में 150 प्रश्न होते हैं तथा पेपर 2 में 100 प्रश्न होते हैं
  • पेपर 2 क्वालीफाइंग प्रकृति का होता है

मेन्स एग्जाम पैटर्न 2025 (Mains Exam Pattern 2025)

  • मुख्य परीक्षा में कुल 8 एग्जाम होते हैं
  • इन 8 एग्जाम में 6 एग्जाम जनरल स्टडीज के होते है तथा 2 एग्जाम जनरल हिंदी और निबंध के होते हैं।
  • मुख्य परीक्षा कुल 1500 मार्क्स की होती है। पेपर से अनुसार मार्क्स यहां दिए गए है -
    i.जनरल हिंदी - 150 मार्क्स
    ii.निबंध - 150 मार्क्स
    iii.जनरल स्टडीज I - 200 मार्क्स
    iv.जनरल स्टडीज II - 200 मार्क्स
    v.जनरल स्टडीज III - 200 मार्क्स
    vi.जनरल स्टडीज IV - 200 मार्क्स
    vii.जनरल स्टडीज V - 200 मार्क्स
    viii.जनरल स्टडीज VI - 200 मार्क्स

NOTE : 2018 में यूपीपीसीएस सिलेबस (UPPCS Syllabus) में बदलाव किया गया जिसमें ऑप्शनल विषय के एग्जाम को हटा दिया गया।

साक्षात्कार (Interview)

  • जो उम्मीदावर मुख्य परीक्षा पास करते हैं वह आगे साक्षात्कार (Interview) के लिए जाते हैं।
  • साक्षात्कार (Interview) कुल 100 मार्क्स का होता है

यूपीपीसीएस सिलेबस 2025 (UPPCS Syllabus 2025 in Hindi)

यूपीपीसीएस की परीक्षा तीन चरणों में होती है प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam), मुख्य परीक्षा (Mains Exam), साक्षात्कार (Interview) जिस कारण UPPSC PCS सिलेबस 2025 (UPPSC PCS Syllabus 2025 in Hindi) काफी बढ़ा है। आप यहां यूपीपीएससी सिलेबस 2025 (UPPSC Syllabus 2025 in Hindi) डिटेल्स में देख सक्ते हैं तथा यूपीपीएससी सिलेबस 2025 डाउनलोड (UPPSC Syllabus 2025 in Hindi PDF download) कर सकते हैं।

यूपीपीएससी प्री सिलेबस 2025 पीडीएफ (UPPSC Pre Syllabus 2025 PDF in Hindi)

यूपीपीएससी प्री जनरल स्टडीज 1 एग्जाम सिलेबस 2025

  • राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की सामयिक घटनाएँ
  • भारत का इतिहास एवं भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  • भारत एवं विश्व का भूगोल - भारत एवं विश्व का भौतिक, सामाजिक, एवं आर्थिक भूगोल
  • भारतीय राजनीति एवं शासन-संविधान, राजनीतिक व्यवस्था, पंचायती राज, लोकनीति, आधिकारिक मुद्दे आदि
  • आर्थिक एवं सामाजिक विकास- सतत् विकास, गरीबी अंतर्विष्ट जनसांख्यिकीय, सामाजिक क्षेत्र के इनिशिएटिव आदि
  • पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी संबंधी सामान्य विषय, जैव विविधता एवं जलवायु परिवर्तन
  • सामान्य विज्ञान

यूपीपीएससी प्री जनरल स्टडीज 2 (CSAT) एग्जाम सिलेबस 2025

  • काम्प्रिहेन्सन (विस्तारीकरण)
  • अंतर्वैयक्तिक क्षमता जिसमें संप्रेषण कौशल भी समाहित होगा
  • तार्किक एवं विश्लेषणात्मक योग्यत
  • निर्णय क्षमता एवं समस्या समाधान
  • सामान्य बौद्धिक योग्यता
  • प्रारंभिक गणित हाईस्कूल स्तर तक-अंकगणित, बीजगणित, रेखागणित व सांख्यिकी
  • सामान्य अंग्रेज़ी हाईस्कूल स्तर तक
  • सामान्य हिन्दी हाईस्कूल स्तर तक

यूपीपीएससी मेन्स सिलेबस 2025 (UPPSC Mains Syllabus 2025 in Hindi)

यूपीपीएससी मुख्य परीक्षा में कुल 8 एग्जाम होते हैं। इन परीक्षाओं का डीटेल में सिलेबस नीचे देखें

जनरल स्टडीज पेपर I सिलेबस 2025

  • भारतीय संस्कृति के इतिहास में प्राचीन काल से आधुनिक काल तक के कला-रूप, साहित्य एवं वास्तुकला के महत्त्वपूर्ण पहलू शामिल होंगे
  • आधुनिक भारतीय इतिहास (1757 ई. से 195% ई. तक)- महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, व्यक्तित्व एवं समस्याएँ इत्यादि
  • स्वतंत्रता संग्राम- इसके विभिन्न चरण और देश के विभिन्न भागों से इसमें अपना योगदान देने वाले महत्त्वपूर्ण व्यक्ति उनका योगदान
  • स्वतंत्रता के पश्चात् देश के अंदर एकीकरण और पुनर्गठन (1965 ई. तक)
  • भारतीय समाज और संस्कृति की मुख्य विशेषताएँ।
  • महिला-समाज और महिला-संगठनों की भूमिका, जनसंख्या तथा संबद्ध समस्याएँ, गरीबी और विकासात्मक विषय, शहरीकरण, उनकी समस्याएँ और समाधान
  • उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरण का अभिप्राय और उनका भारतीय समाज के अर्थव्यवस्था, राज्यव्यवस्था और समाज संरचना पर प्रभाव
  • सामाजिक सशक्तीकरण, सांप्रदायिकता, क्षेत्रवाद और धर्मनिरपेक्षता
  • विश्व के इतिहास में 18वीं सदी से बीसवीं सदी के मध्य तक की घटनाएँ जैसे फ्रांसीसी क्रांति 1789, औद्योगिक क्रांति, विश्व युद्ध, राष्ट्रीय सीमाओं का पुन: सीमांकन, उपनिवेशवाद, उपनिवेशवाद की समाप्ति, राजनीतिक दर्शन शास्त्र जैसे साम्यवाद, पूंजीवाद, समाजवाद, नाजीवाद, फासीवाद इत्यादि के रूप और समाज पर उनके प्रभाव इत्यादि शामिल होंगे
  • भारत के सामुद्रिक संसाधन एवं उनकी संभाव्यता
  • मानव प्रवास- विश्व की शरणार्थी समस्या - भारत उपमहाद्वीप के संदर्भ में
  • सीमांत तथा सीमाएँ- भारत उपमहाद्वीप के संदर्भ में
  • जनसंख्या एवं अधिवास
  • विश्व के प्रमुख प्राकृतिक संसाधनों का वितरण- जल, मिट्टियाँ एवं वन, दक्षिण एवं दक्षिण पूर्व-एशिया में (भारत के विशेष संदर्भ में)
  • भौतिक भूगोल की प्रमुख विशिष्टताएँ- भूकंप, सुनामी, ज्वालामुखी क्रियाएँ, चक्रवात, समुद्री जल धाराएँ, पवन एवं हिम सरिताएँ

जनरल स्टडीज पेपर II सिलेबस 2025 (General Studies Paper II Syllabus 2025)

  • भारतीय संविधान- ऐतिहासिक आधार, विकास, विशेषताएँ, संशोधन, महत्त्वपूर्ण प्रावधान तथा आधारभूत संरचना, संविधान के आधारभूत प्रावधानों के विकास में उच्चतम न्यायालय की भूमिका
  • संघ एवं राज्यों के कार्य तथा उत्तरदायित्व, संघीय ढाँचे से संबंधित विषय एवं चुनौतियाँ, स्थानीय स्तर पर शक्तियों और वित्त का हस्तांतरण और उसकी चुनौतियाँ
  • केंद्र-राज्य वित्तीय संबंधों में वित्त आयोग की भूमिका
  • कार्यपालिका और न्यायपालिका की संरचना, संगठन और कार्य- सरकार के मंत्रालय एवं विभाग, प्रभावक समूह और औपचारिक/अनौपचारिक संघ तथा शासन प्रणाली में उनकी भूमिका
  • शक्तियों का पृथक्करण, विवाद निवारण तंत्र तथा संस्थाएँ। वैकल्पिक विवाद निवारण तंत्रों का उदय एवं उनका प्रयोग
  • संसद और राज्य की विधायिका- संरचना, कार्य, कार्य-संचालन, शक्तियाँ एवं विशेषाधिकार तथा संबंधित विषय
  • भारतीय संवैधानिक योजना की अन्य प्रमुख लोकतांत्रिक देशों के साथ तुलना
  • जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की मुख्य विशेषताएँ
  • विभिन्न संवैधानिक पदों पर नियुक्ति, शक्तियाँ, कार्य तथा उनके उत्तरदायित्व
  • सांविधिक, विनियामक और विभिन्न अर्ध-न्यायिक निकाय, नीति आयोग समेत- उनकी विशेषताएँ एवं कार्यभाग
  • स्वास्थ्य, शिक्षा, मानव संसाधनों से संबंधित सामाजिक क्षेत्र/सेवाओं के विकास एवं प्रबंधन से संबंधित विषय।
  • गरीबी और भूख से संबंधित विषय एवं राजनीतिक व्यवस्था के लिये इनका निहितार्थ
  • शासन व्यवस्था, पारदर्शिता और जवाबदेही के महत्त्वपूर्ण पक्ष, ई-गवर्नेंस-अनुप्रयोग, मॉडल, सफलताएँ, सीमाएँ और संभावनाएँ, नागरिक चार्टर, पारदर्शिता एवं जवाबदेही और संस्थागत व अन्य उपाय
  • लोकतंत्र में उभरती हुई प्रवृत्तियों के संदर्भ में सिविल सेवाओं की भूमिका
  • सरकारी नीतियों और विभिन्न क्षेत्रों में विकास के लिये हस्तक्षेप, उनके अभिकल्पन तथा कार्यान्वयन के मुद्दे एवं सूचना संचार प्रौद्योगिकी (आई.सी.टी.)
  • विकास प्रक्रियाएँ- गैर सरकारी संगठनों की भूमिका, स्वयं सहायता समूह, विभिन्न समूह एवं संघ, अभिदाता सहायतार्थ संस्थाएँ, संस्थागत एवं अन्य अंशधारक।
  • केंद्र एवं राज्यों द्वारा जनसंख्या के अति संवेदनशील वर्गों के लिये कल्याणकारी योजनाएँ और इन योजनाओं का कार्य-निष्पादन, इन अति संवेदनशील वर्गों की रक्षा एवं बेहतरी के लिये गठित तंत्र, विधि, संस्थान एवं निकाय
  • भारत एवं अपने पड़ोसी देशों से उसके संबंध।
  • द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक समूह और भारत से संबंधित और / अथवा भारत के हितों को प्रभावित करने वाले करार
  • भारत के हितों एवं अप्रवासी भारतीयों पर विकसित तथा विकासशील देशों की नीतियों तथा राजनीति का प्रभाव
  • महत्त्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय संस्थान, संस्थाएँ और मंच- उनकी संरचना, अधिदेश तथा उनका कार्यभाग
  • क्षेत्रीय, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व के समसामयिक घटनाक्रम

जनरल स्टडीज पेपर III सिलेबस 2025 (General Studies Paper III Syllabus 2025)

  • भारत में आर्थिक नियोजन, उद्देश्य एवं उपलब्धियाँ, नीति (एन.आई.टी.आई.) आयोग की भूमिका, सतत् विकास के लक्ष्य (एस.डी.जी.)
  • गरीबी के मुद्दे, बेरोजगारी, सामाजिक न्याय एवं समावेशी विकास
  • सरकार के बजट के अवयव तथा वित्तीय प्रणाली
  • प्रमुख फसलें, विभिन्न प्रकार की सिंचाई विधि एवं सिंचाई प्रणाली, कृषि उत्पादन का भंडारण, ढुलाई एवं विपणन, किसानों की सहायता हेतु ई-तकनीकी
  • अप्रत्यक्ष एवं प्रत्यक्ष कृषि अनुदान तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य से जुड़े मुद्दे, सार्वजनिक वितरण प्रणाली-उद्देश्य, परिसीमाएँ, सुदृढ़ीकरण खाद्य सुरक्षा एवं बफर भंडार, कृषि संबंधित तकनीकी अभियान
  • भारत में वैश्वीकरण तथा उदारीकरण के प्रभाव, औद्योगिक नीति में परिवर्तन तथा इनके औद्योगिक विकास पर प्रभाव
  • आधारभूत संरचना : ऊर्जा, बंदरगाह, सड़क, विमानपत्तन तथा रेलवे आदि
  • भारत में खाद्य प्रसंस्करण व संबंधित उद्योग- कार्यक्षेत्र एवं महत्त्व, स्थान निर्धारण, उर्ध्व व अधोप्रवाह आवश्यकताएँ, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन
  • भारत में स्वतंत्रता के पश्चात् भूमि सुधार
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी-विकास एवं राष्ट्रीय सुरक्षा में, भारत की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नीति का दैनिक जीवन में अनुप्रयोग
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में भारतीयों की उपलब्धियाँ, प्रौद्योगिकी का स्वदेशीकरण। नवीन प्रौद्योगिकियों का विकास, प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण, द्विअनुप्रयोगी एवं तकनीकि उपयोगी प्रौद्योगिकियाँ
  • आपदा: गैर-पारंपरिक सुरक्षा एवं संरक्षा की चुनौती के रूप में, आपदा उपशमन एवं प्रबंधन
  • अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियाँ- आणविक प्रसार के मुद्दे, अतिवाद के कारण तथा प्रसार, संचार तंत्र, मीडिया की भूमिका तथा सामाजिक नेटवर्किंग, साइबर सुरक्षा के आधार, मनी लाउंडरिंग तथा मानव तस्करी
  • सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर, ऊर्जा स्रोतों, नैनो प्रौद्योगिकी सूक्ष्म जीव विज्ञान, जैव प्रौद्यागिकी क्षेत्र में जागरूकता। बौद्धिक संपदा अधिकारों एवं डिजिटल अधिकारों से संबंधित मुद्दे
  • पर्यावरणीय सुरक्षा एवं पारिस्थितिकी तंत्र, वन्य जीवन संरक्षण, जैव विविधता, पर्यावरणीय प्रदूषण एवं क्षरण, पर्यावरणीय संघात आंकलन
  • भारत की आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियाँ- आतंकवाद, भ्रष्टाचार, बगावत तथा संगठित अपराध
  • सुरक्षा बलों की भूमिका, प्रकार तथा शासनाधिकार, भारत का उच्च रक्षा संगठन
  • कृषि, बागवानी, वानिकी एवं पशुपालन के मुद्दे

जनरल स्टडीज पेपर IV सिलेबस 2025 (General Studies Paper IV Syllabus 2025)

  • नीतिशास्त्र तथा मानवीय अंत:संबंध : मानवीय क्रियाकलापों में नीतिशास्त्र का सारतत्त्व, इसके निर्धारक और परिणाम: नीतिशास्त्र के आयाम, निजी और सार्वजनिक संबंधों में नीतिशास्त्र।
  • अभिवृत्ति : अंतर्वस्तु (कंटेंट), संरचना, कार्य, विचार तथा आचरण के परिप्रेक्ष्य में इसका प्रभाव एवं संबंध, नैतिक और राजनीतिक अभिरुचि, सामाजिक प्रभाव और सहमति पैदा करना
  • सिविल सेवा के लिये अभिरुचि तथा बुनियादी मूल्य, सत्यनिष्ठा, निष्पक्षता तथा गैर-तरफदारी, वस्तुनिष्ठता, सार्वजनिक सेवा के प्रति समर्पण भाव, कमजोर वर्गों के प्रति सहानुभूति, सहिष्णुता तथा करुणा
  • संवेगात्मक बुद्धि : अवधारणाएँ तथा आयाम, प्रशासन और शासन व्यवस्था में उनकी उपयोगिता और प्रयोग
  • भारत तथा विश्व के नैतिक विचारकों तथा दार्शनिकों का योगदान
  • लोक प्रशासनों में लोक / सिविल सेवा मूल्य तथा नीतिशास्त्र : स्थिति तथा समस्याएँ, सरकारी तथा निजी संस्थानों में नैतिक सरोकार तथा दुविधाएँ, नैतिक मार्गदर्शन के स्रोतों के रूप में विधि, नियम, नियमन तथा अंतर्रात्मा, जवाबदेही तथा नैतिक शासन व्यवस्था में नैतिक मूल्यों का सुदृढ़ीकरण, अंतर्राष्ट्रीय संबंधों तथा निधि व्यवस्था (फंडिंग) में नैतिक मुद्दे, कॉर्पोरेट शासन व्यवस्था
  • शासन व्यवस्था में ईमानदारी : लोक सेवा की अवधारणा, शासन व्यवस्था और ईमानदारी का दार्शनिक आधार, सरकार में सूचना का आदान-प्रदान और पारदर्शिता, सूचना का अधिकार, नीतिपरक आचार संहिता, आचरण संहिता, नागरिक घोषणा पत्र, कार्य संस्कृति, सेवा प्रदान करने की गुणवत्ता, लोक-निधि का उपयोग, भ्रष्टाचार की चुनौतियाँ।
  • उपर्युक्त विषयों पर मामला केस स्टडी

जनरल स्टडीज पेपर V सिलेबस 2025 (General Studies Paper V Syllabus 2025)

  • उत्तर प्रदेश का इतिहास, सभ्यता, संस्कृति एवं प्राचीन नगर
  • उत्तर प्रदेश की वास्तुकला, उसकी महत्ता एवं रख-रखाव, संग्रहालय, अभिलेखागार एवं पुरातत्व
  • भारत के स्वतंत्रता संग्राम में 1857 से पहले एवं बाद में उत्तर प्रदेश का योगदान
  • उत्तर प्रदेश के सुविख्यात स्वतंत्रता सेनानी एवं व्यक्तित्व
  • उत्तर प्रदेश में ग्रामीण, शहरी एवं जनजातीय मुद्दे : सामाजिक संरचना, त्योहार, मेले, संगीत, लोकनृत्य, भाषा एवं साहित्य / बोली, सामाजिक प्रथाएँ एवं पर्यटन
  • उत्तर प्रदेश में भूमि सुधार एवं इसका प्रभाव
  • उत्तर प्रदेश की राजव्यवस्था- शासन प्रणाली, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्रिपरिषद, विधान सभा एवं विधान परिषद, केंद्र-राज्य संबंध
  • उत्तर प्रदेश में लोक सेवाएँ, लोक सेवा आयोग, लेखा परीक्षा, महान्यायवादी, उच्च्च न्यायालय एवं उसका अधिकार क्षेत्र
  • उत्तर प्रदेश विशेष राज्य चयन मानदंड, राजभाषा, संचित निधि एवं आकस्मिक निधि, राजनीतिक दल एवं राज्य निर्वाचन आयोग
  • उत्तर प्रदेश में स्थानीय स्वशासन : शहरी एवं पंचायती राज, लोकनीति, अधिकार संबंधी मुद्दे
  • उत्तर प्रदेश सुशासन, भ्रष्टाचार निवारण, लोकायुक्त, सिटीजन चार्टर, ई-गवर्नेंस सूचना का अधिकार, समाधान योजना
  • उत्तर प्रदेश में सुरक्षा से जुड़े मुद्दे-
    I. उग्रवाद के प्रसार एवं विकास के बीच संबंध
    II. बाह्य, राज्य एवं अंतर राज्यीय सक्रियकों से आंतरिक सुरक्षा के लिये चुनौतियों पैदा करने में संचार नेटवर्कों, मीडिया एवं सोशल नेटवर्किंग साइट्स की भूमिका।
    III. साइबर सुरक्षा के बुनियादी नियम, कालेधन को वैध बनाना एवं इसकी रोकथाम।
    IV. विभिन्न सुरक्षा बल एवं एजेंसियाँ और उनके शासनादेश/ अधिकार-पत्र।
    V. सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा चुनौतियाँ एवं उनका प्रबंधन, संगठित अपराधों का आंतकवाद से संबंध
  • उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था एवं नागरिक अधिकार सुरक्षा।
  • उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य एवं चिकित्सीय मुद्दे
  • उत्तर प्रदेश में शिक्षा प्रणाली
  • भारत के विकास में उत्तर प्रदेश की भूमिका
  • उत्तर प्रदेश की समसामयिक घटनाएँ
  • उत्तर प्रदेश में गैर सरकारी संगठन (एन.जी.ओ.) : मुद्दे, योगदान एवं प्रभाव।
  • उत्तर प्रदेश में पर्यटन: मुद्दे एवं संभावनायें

जनरल स्टडीज पेपर VI सिलेबस 2025 (General Studies Paper VI Syllabus 2025)

  • उत्तर प्रदेश का आर्थिक परिदृश्य : अर्थव्यवस्था एवं राज्य बजट की मुख्य विशेषताएँ, बुनियादी ढाँचा एवं भौतिक संसाधनों का महत्त्व
  • उत्तर प्रदेश का व्यापार, वाणिज्य एवं उद्योग
  • उत्तर प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाएँ, परियोजनाएँ एवं नियोजित विकास, मानव संसाधन एवं कौशल विकास
  • उत्तर प्रदेश में निवेश मुद्दे एवं प्रभाव
  • उत्तर प्रदेश की लोक वित्त एवं राजकोषीय नीति, कर एवं आर्थिक सुधार, एक जिला एक उत्पाद नीति
  • उत्तर प्रदेश की कृषि एवं सामाजिक वानिकी
  • उत्तर प्रदेश में कृषि विविधता, कृषि की समस्याएँ एवं उनका समाधान
  • उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में विकासीय सूचकांक
  • उत्तर प्रदेश की लोक वित्त एवं राजकोषीय नीति, कर एवं आर्थिक सुधार, एक जिला एक उत्पाद नीति
  • उत्तर प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा एवं गैर-नवीकरणीय ऊर्जा संसाधनों की योजना एवं प्रबंधन
  • उत्तर प्रदेश की जनांकिकी, जनसंख्या एवं जनगणना
  • उत्तर प्रदेश में कृषि का व्यावसायीकरण एवं कृषि फसलों का उत्पादन
  • उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय उद्यान एवं वन्यजीव अभयारण्य
  • उत्तर प्रदेश में परिवहन तंत्र
  • उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास, शक्ति संसाधन एवं अधोसंरचना
  • उत्तर प्रदेश में प्रदूषण एवं पर्यावरण के मुद्दे, प्रदूषण नियंत्रण परिषद एवं इनके कार्य
  • उत्तर प्रदेश के प्राकृतिक संसाधन : मृदा, जल, वायु, वन, घास मैदान, आद्रभूमि
  • उत्तर प्रदेश के संदर्भ में अधिवास पारिस्थितिकी
  • उत्तर प्रदेश में विज्ञान एवं तकनीक के मुद्दे, प्रसार एवं प्रयत्न
  • उत्तर प्रदेश में मत्स्य, अंगूर, रेशम, फूल, बागवानी एवं पौध उत्पादन तथा उत्तर प्रदेश के विकास में इनका प्रभाव
  • उत्तर प्रदेश के विकास में सार्वजनिक एवं निजी साझेदारी को प्रोत्साहित करना

जनरल हिंदी सिलेबस 2025 (General Hindi Syllabus 2025)

  • दिये हुए गद्य खंड का अवबोध एवं प्रश्नोत्तर
  • संक्षेपण
  • शब्द ज्ञान एवं प्रयोग (उपसर्ग एवं प्रत्यय, विलोम शब्द, वाक्यांश के लिये एक शब्द, वर्तनी एवं वाक्य शुद्धि)
  • लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे

निबंध सिलेबस 2025

  • खंड (क) - साहित्य और संस्कृति, सामाजिक क्षेत्र, राजनीतिक क्षेत्र
  • खंड (ख) - विज्ञान, पर्यावरण और प्रौद्योगिकी, आर्थिक क्षेत्र, कृषि, उद्योग एवं व्यापार
  • खंड (ग)- राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम, प्राकृतिक आपदाएँ : भू-स्खलन भूकंप, बाढ़, सूखा आदि, राष्ट्रीय विकास योजनाएँ एवं परियोजनाएँ

यूपीपीएससी सिलेबस 2025 पीडीएफ (UPPSC Syllabus 2025 PDF in Hindi) कैसे डाउनलोड करें?

यूपीपीएससी सिलेबस 2025 पीडीएफ (UPPSC Syllabus 2025 PDF in Hindi) डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप्स का अनुसरण करें।

  • यूपीपीएससी सिलेबस 2025 पीडीएफ डाउनलोड (UPPCS Syllabus 2025 PDF Download) करने के लिए उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन की ऑफिसियल वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर जाए
  • होम पेज पर जाकर स्टूडेंट कार्नर पर क्लिक करें
  • स्टूडेंट कॉर्नर पर क्लिक करके आपको डाउनलोड सिलेबस का ऑप्शन मिलेगा
  • डाउनलोड पर क्लिक करके आप यूपीपीएससी सिलेबस 2025 पीडीएफ डाउनलोड (UPPCS Syllabus 2025 PDF Download) कर सकते हैं।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

क्या यूपीपीएससी पीसीएस प्रिलिम्स परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

हां, यूपीपीएससी पीसीएस प्रिलिम्स परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की जाती है।

यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा फॉर्म का आवेदन शुल्क क्या है?

अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए UPPSC आवेदन पत्र शुल्क 125 रुपये है।

पीसीएस 2025 का फॉर्म कब निकलेगा?

यूपीएससी आईएएस एप्लीकेशन फॉर्म 2025 (UPSC IAS Application in Hindi 2025) 22 जनवरी, 2025 को जारी करेगा।

यूपीपीसीएस की परीक्षा कितनी बार में आयोजित की जायेगी?

यूपीपीसीएस की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है। 

  1. प्रिलिम्स परीक्षा (Prelims Exam)
  2. मेन्स परीक्षा (Mains Exam)
  3. इंटरव्यू (Interview)

/articles/uppsc-pcs-syllabus-in-hindi/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy