CGBSE 10th Result 2023 Re-Evaluation: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट से हैं नाखुश या मिले हैं कम नंबर तो अपनी कॉपी को करा सकते हैं री-चेकिंग, ये है प्रोसेस

Munna Kumar

Updated On: May 10, 2023 03:21 PM

CGBSE 10th Result 2023 Re-Evaluation: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट (CGBSE 10th Result 2023) जारी कर दिया है। जो छा
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्टछत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट

CGBSE 10th Result 2023 Re-Evaluation: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट (CGBSE 10th Result 2023) जारी कर दिया है। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इस साल 10वीं की परीक्षा में 75.05 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। पिछले साल यानी 2022 में 10वीं में 74.23 फीसदी बच्चे पास हुए थे। इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड ने CGBSE 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 24 मार्च, 2023 तक आयोजित की थी। इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 6 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। 10वीं में राहुल यादव ने 98.83 फीसदी अंक के साथ टॉप किया है।

सीजीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2023

रिजल्ट से कुछ बच्चे नाखुश भी हो सकते हैं। ऐसे बच्चों के लिए बोर्ड एक और मौका देता है। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट से जो बच्चे नाखुश हैं या जिन्हें लगता है कि उन्हें बोर्ड परीक्षा में कम नंबर मिले हैं, तो वे अपनी कॉपी यानी उत्तर पुस्तिका को री-चेकिंग करा सकते हैं। इसके लिए बोर्ड जल्द ही एक तारीख का ऐलान करेगा। जिसके बाद छात्र री-चेकिंग आवेदन कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं टॉपर्स की लिस्ट

छात्र ज्यादा से ज्यादा दो विषयों में ही पुनर्मूल्यांकन यानी री-चेकिंग के लिए आवेदन दे सकते हैं। रि-चेकिंग के लिए आवेदन देने बाद छात्र की कॉपियों को री-चेक किया जायेगा, इसके बाद फिर से उनके नंबरों का मिलान किया जाएगा। पुनर्मूल्यांकन के बाद भी अगर छात्र के नंबर में कोई बदलाव नहीं आता है या जो भी बदलाव आता है उसे ही फाइनल माना जाता है। इसके बाद भी अगर कोई छात्र किसी विषय में फेल हो जाता है तो वो उस विषय के लिए कंपार्टमेंटल एग्जाम के लिए आवेदन कर सकता है। बता दें, कंपार्टमेंटल एग्जाम भी ज्यादा से ज्यादा दो विषय में ही दिया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: CGBSE 12th Result 2023 Re-Evaluation: सीजीबीएसई 12वीं रिजल्ट में मिलें है कम नंबर तो कॉपी री-चेकिंग के लिए करें आवेदन, जानें प्रक्रिया

एंट्रेंस परीक्षाओं और एडमिशन से संबंधित अधिक एजुकेशन न्यूज के लिए CollegeDekho पर बने रहें। आप हमें हमारी ई-मेल आईडी news@collegedekho.com पर भी लिख सकते हैं।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta
/news/cgbse-10th-result-2023-re-evaluation-date-and-process-40202/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

शामिल हों और विशेष शिक्षा अपडेट प्राप्त करें !

Top