JEE Main 2023 Session 2 Exam: जेईई मेन अप्रैल 2023 सत्र 6 जनवरी से 15 फरवरी 2023 तक भारत और विदेश स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली है। परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को किसी भी तरह के होने वाली परेशानी से बचने कुछ महत्वपूर्ण चीजों का ध्यान रखना होता है, ऐसा नहीं करने पर छोटी सी गलती के वजह से उन्हें परीक्षा से बहार कर दिया जा सकता है। ऐसे कुछ महत्वपूर्ण बिंदु यहां दिए गए हैं।
JEE Main April Exam 2023: भूल कर भी न करें ये काम
- पहले से पढ़े गए टॉपिक्स का रिवीजन करें कोई नया टॉपिक शुरू न करें
- कोई भी काम अंतिम समय के लिए न छोड़ें
- प्रतिबंधित वस्तु अपने साथ केंद्र पर न लेकर जाएं
- किसी भी तरह का तनाव न लें
- परीक्षा हॉल में किसी से बात-चित न करें
JEE Main 2023 Session 2 Exam: करें ये जरूरी काम
- बाहर का खाने से परहेज करें और स्वास्थ्य पर ध्यान दें
- परीक्षा के दिन साथ ले जाने वाले सभी दस्तावेजों को संभाल कर अपने साथ रखें
- मॉक टेस्ट और सैंपल पेपर से अभ्यास करें
- तनाव से बचने के लिए व्यायाम करें या संगीत सुनें
- निर्देश दिए गए अनुसार कपड़े पहन कर केंद्र पर जाएं
- परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे
- परीक्षा परिषर में शांति बनाए रखें
जेईई मेन परीक्षा और अन्य एजुकेशन न्यूज़ हिंदी में पाने के लिए CollegeDekho के साथ बने रहें!