MPBSE MP Board Result 2023: परीक्षा के बीच मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू, कड़ी निगरानी में की जा रही कॉपियों की जांच, देखें रिजल्ट डेट
MP Board Result 2023 Date:
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2023 में शामिल हुए छात्रों के लिए माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने बड़ा अपडेट जारी किया है। एमपी बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है, ऐसे में उम्मीद हैं कि जल्द ही मण्डल द्वारा एमपी बोर्ड रिजल्ट 2023 डेट की घोषणा कर दी जाएगी। छात्रों को बता दें कि एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च और 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 5 अप्रैल 2023 तक ली जानी है। परीक्षा अभी पूर्ण रूप से समाप्त नहीं हुई है और बोर्ड ने मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है। मण्डल द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जिला स्थित मूल्यांकन केन्द्रों पर 10वीं एवं 12वीं की कॉपियां जांची जा रहीं हैं।
MPBSE MP Board Result 2023 Update: कड़ी निगरानी में होगी कॉपियों की जांच?
- माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की कॉपी जाँचने का कार्य 19 मार्च से जिला स्थित मूल्यांकन केन्द्रों पर प्रारंभ हो गया है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव श्री श्रीकांत बनोठ ने बताया कि प्रत्येक जिलें में समन्वयक संस्था में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
- मण्डल मुख्यालय, भोपाल स्थित कमांड कंट्रोल रूम से शिक्षकों द्वारा कॉपी जांचने संबंधी कार्य की मॉनिटरिंग की जाएगी। इसमें विशेष कर यह ध्यान दिया जाएगा कि शिक्षक निर्धारित नियमों का अनुपालन करते हुए मूल्यांकन कर रहे हैं या नहीं।
- शिक्षक एवं वहां उपस्थित स्टॉफ कॉपी जांचने के दौरान मोबाईल का उपयोग नहीं कर सकेंगे एवं शिक्षक निर्धारित समय पर उपस्थित हो रहे हैं या नहीं इसकी भी निगरानी की जाएगी।