JEE Main परीक्षा में OMR Sheet भरने के लिए कुछ विशेष दिशानिर्देश भी होते हैं। छात्र को प्रत्येक प्रश्न को हल करने के बाद OMR Sheet भरना होता है। ज्यादातर छात्र ऐसा ही करते हैं। उनको लगता है ऐसा करने से उनकी Accuracy बनी रहेगी, लेकिन एक्सपर्ट बताते हैं, इससे समय बर्बाद होता है और प्रश्न पत्र हल करने की गति भी कम हो जाती है।
कई बार छात्र पूरा प्रश्न पत्र हल करने के बाद अंतिम में OMR Sheet भरते हैं। इस विधि में छात्र पूरे प्रश्न पत्र को हल तो कर लेते हैं, लेकिन OMR Sheet भरने के लिए समय नहीं मिलता है।
ऐसे में छात्र Approach based on Time के तहत एक निश्चित समय के बाद OMR Sheet भर सकते हैं। अगर किसी प्रशन पत्र को हल करने के लिए समय अवधि 3 घटें है, तो छात्र अपनी सुविधा के अनुसार हर एक घंटे में 10 या 15 मिनट का ब्रेक लेकर OMR Sheet भर सकतें हैं। इससे छात्र को प्रश्न हल करने से साथ OMR Sheet भरने के लिए भी समय मिल जाएगा।
इन दिशानिर्देशों का पालन करें अभ्यर्थी
- परीक्षा केंद्र में सामाजिक दूरी बनाकर रखें।
- परीक्षा हॉल में प्रवेश करते हीं अपना स्थान ले लें।
- परीक्षा हॉल में रफ वर्क के लिए पेन/पेंसिल और कोरा पेपर दिया जाएगा, उसी का उपयोग करें।
- पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र ले जाना अनिवार्य है।
- उम्मीदवार भूलकर भी मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, मापक, पेजर या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न ले जाएं।
यदि किसी उम्मीदवार के पास कोई भी प्रतिबंधित चीजें मिलती है, तो उसकी उम्मीदवारी को रद्द कर दी जाएगी साथ ही उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इसके अलावा भविष्य की परीक्षाओं के लिए उसपर प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है।