NEET Exam 2023: आज यानी 7 मई 2023 को देशभर में नीट परीक्षा 2023 (NEET Exam 2023) का आयोजन किया गया है। सबसे बड़ी मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा आज शाम 2:00 बजे से 5:20 बजे तक पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी। नीट 2023 (NEET 2023) पूरे भारत के 485 शहरों के साथ विदेशों में 14 शहरों में आयोजित किया गया। नीट 2023 परीक्षा (NEET 2023 exam) के लिए लगभग 20.8 लाख परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
सभी सेट के लिए नीट क्वेश्चन पेपर और आंसर की पीडीएफ डाउनलोड करें |
---|
परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है, हालांकि कई जगहों से कुछ शिकायतें भी आई है। बताया जा रहा है कि कई परीक्षा केंद्र पर जिन छात्रों के पास ओरिजनल डाक्यूमेंट नहीं थे, उन्हें परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति नहीं दी गई है। एक केस दिल्ली के एक स्कूल से आया है, जहां एक छात्रा के पास ओरिजनल ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट नहीं होने के कारण उन्हें परीक्षा हॉल में नहीं जाने दिया। बताया जा रहा है कि छात्रा के पास सर्टिफिकेट का फोटो कॉपी था, लेकिन केंद्र पर मौजूद अधिकारियों ने छात्रा से ओरिजनल सर्टिफिकेट मांगा, जो छात्र वहां नहीं पेश कर पाई, जिसके कारण छात्रा को परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया।
यह भी पढ़ें:
बता दें, परीक्षा केद्र में एंट्री के लिए नीट एडमिट कार्ड के साथ एक पहचान पत्र होना अनिवार्य है। इसके अलावा अगर कोई छात्र रिजर्वेशन के तहर छूट पाने का हकदार होता है तो उसे उस कैटेगरी का सर्टिफिकेट भी परीक्षा केंद्र पर लेकर आना होता है। जैसे अगर कोई छात्र ईडब्ल्यूएस या पीडब्ल्यूडी या एससी/एसटी कैटेगरी के तहत छूट चाहता है तो छात्र को इसके लिए एनटीए की गाइडलाइन के तहत उस कैटेगरी का ओरिजनल सर्टिफिकेट लेकर परीक्षा केंद्र पर आना होता है।
एंट्रेंस परीक्षा, बोर्ड और एडमिशन से संबंधित अधिक एजुकेशन न्यूज के लिए CollegeDekho पर बने रहें। आप हमें हमारी ई-मेल आईडी news@collegedekho.com पर भी लिख सकते हैं।