क्या तुक्का टेक्निक से सही में कर सकते हैं जेईई मेन 2024 क्रैक? यहां जानें एक्सपर्ट की सलाह

Munna Kumar

Updated On: January 25, 2024 05:18 pm IST

जेईई मेन की तैयारी कर रहे कुछ उम्मीदवारों का प्रश्न होता है कि क्या जेईई मेन में तुक्का टेक्निक (Tukka Technique) काम करता है। कुछ उम्मीदवारों के इस प्रश्न के लिए बता दें कि किसी भी परीक्षा में तुक्का टेक्निक कभी भी काम नहीं करता है। हां, कुछ टेक्निक है, जिसका कुछ प्रतिशत काम करने की संभावना होती है।
जेईई मेन 2024

जेईई मेन 2023 : जेईई मेन की तैयारी कर रहे कुछ उम्मीदवारों का प्रश्न होता है कि क्या जेईई मेन में तुक्का टेक्निक (Tukka Technique) काम करता है। कुछ उम्मीदवारों के इस प्रश्न के लिए बता दें कि किसी भी परीक्षा में तुक्का टेक्निक (Tukka Technique) कभी भी काम नहीं करता है। हां, कुछ टेक्निक है, जिसका कुछ प्रतिशत काम करने की संभावना होती है। यहां हम कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो कुछ हद तक परीक्षा में काम करता है, लेकिन बता दें, छात्रों को इसपर ज्यादा निर्भर नहीं रहना चाहिए। ये टेक्निक भी तभी काम करता है जब आप कुछ हद तक पढ़ाई किए हों, यानी ये एक तरह का एलिमिनेशन (Elimination) टेक्निक जैसा होता है। यानी जब आपके पास चार विकल्प हो तो उसमें से दो ऐसे विकल्प को पहले ही बाहर कर दें, जिसका प्रश्न के उत्तर होने की संभावना बिल्कुल न हो। इसके बाद दो विकल्प आपके पास बचते हैं, जिसमें से एक को आपको चुनना होता है। वो एक विकल्प को चुनने के भी कुछ खास टिप्स होते हैं, जिसके बारे में हम इस लेख में बता रहे हैं। इसके लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

इसे भी पढ़ें: जेईई मेन पेपर- 2 बी.आर्क 2024

चरण-दर-चरण दिला सकता है जेईई मेन में सफलता

छात्रों की ऐसी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जेईई मेन परीक्षा को क्रैक करने के लिए नीचे कुछ टिप्स और विशेष ट्रिक्स दिए गए हैं। जेईई मेन परीक्षा के लिए केवल कड़ी मेहनत और लंबे समय तक अध्ययन करने से भी अच्छे परिणाम मिलते हैं। जेईई मेन को क्रैक करने के लिए एक्सपर्ट के मुताबिक चरण-दर-चरण तैयारी करनी चाहिए। जेईई मेन की तैयारी के लिए पहला चरण सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। सिलेबस को अच्छी तरह से समझने के बाद उम्मीदवारों को पता चल जाता है कि उन्हें क्या अध्ययन करने की आवश्यकता है। जेईई मेन की तैयारी के लिए सही समय अगर देखा जाए तो 11वीं कक्षा से ही शुरू होता है। जेईई मेन में ज्यादातर सवाल 11वीं और 12वीं से ही आते हैं। जेईई मेन 2023 की तैयारी के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहलू समय प्रबंधन भी है। यदि आप जेईई मेन 2023 के लिए महत्वपूर्ण टॉपिक्स को जानते हैं, तो इससे आपका काम आसान हो जाता है। इसके अलावा जेईई मेन मॉक टेस्ट और सैंपल पेपर के साथ पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करना बहुत ही बेहतर पहल हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: जेईई मेन 2024: 10,000 से 25,000 तक के रैंक स्वीकार करने वाले टॉप IIIT कॉलेज

निगेटिव मार्किंग का रखें ख्याल

ये तो थे परीक्षा की तैयारी से पहले किए जाने वाली तैयारी के टिप्स, अब अगर कोई छात्र किसी कारण जेईई के लिए अच्छे से तैयारी नहीं कर पाए हो तो उनके लिए भी कुछ एक्सपर्ट के टिप्स हैं, जिससे वे काफी हद तक सफलता की ओर बढ़ सकते हैं। हां, लेकिन यहां हम एक बार फिर से आपको बता दें कि जेईई मेन बहुत ही कठिन परीक्षा माना जाता है, तो ऐसे टिप्स आपको सफलता की गारंटी नहीं देते हैं।
एक बात और यहां बता दें कि जेईई मेन में निगेटिव मार्किंग भी है, तो आप जब भी कोई तुक्का लगा रहे हों, एक बात का ध्यान रखें कि आपकी एक गलती से आपके सही अंक भी प्रभावित हो सकता है। नीचे हम कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो परीक्षा सेंटर में कुछ हद तक आपकी मदद कर सकता है।

एलिमिनेशन टिप्स कर सकता है मदद

जेईई मेन परीक्षा में सेंटर पर कुछ प्रश्न को लेकर कुछ छात्र घबरा जाते हैं। कुछ प्रश्नों से उत्तर में कुछ छात्रों समझ में नहीं आता है कि वे क्या करें, ऐसे में एक तुक्का टेक्निक है एलिमिनेशन का, जिसमें सबसे पहले चार में से दो विकल्प को पहले हटा दिया जाता है, जिसके सही होने की संभावना बिल्कुल नहीं होता है। इसके बाद दो विकल्प में से किसी एक को चुनना होता है, इसके लिए छात्र ऐसे विकल्प पर ध्यान थोड़ा बहुत कैल्कुलेशन कर सकते हैं, जिसके होने का चांस होता है।

पिछले साल का प्रश्न पत्र को हल करना

जेईई मेन परीक्षा में तुक्का टेक्निक तो कभी भी काम नहीं करता है, लेकिन एक टेक्निक है जो कुछ हद तक काम करता है, ये है पिछले साल के प्रश्न पत्र को हल करना। जेईई मेन परीक्षा में ज्यादातर प्रश्र 11वीं और 12वीं के सिलेबस से ही आते हैं, ऐसे में कुछ हद तक चांस होता है कि एक-दो प्रश्न पिछले साल के प्रश्र पत्र से मिल जाए। इसे लिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि अगर संभव हो तो छात्र परीक्षा से एक दिन पहले जितना हो सके पिछले साल के प्रश्र पत्र को हल करने की कोशिश करें। ये टेक्निक आपको परीक्षा में क्वेश्चन पैटर्न को भी समझने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: जेईई मेन 2024: 25,000 से 50,000 रैंक के लिए टॉप एनआईटी

हम आशा करते हैं कि जेईई मेन 2023 के लिए यह लेख सहायक और सूचनात्मक था। विशेष जानकारी के लिए कॉलेज देखो के साथ जुड़े रहें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta
/articles/is-it-possible-to-crack-jee-main-with-tukka-technique/
View All Questions

Related Questions

What is cut off 2024 for IISTR Trivandrum?

-Amrutha AUpdated on July 30, 2024 10:27 AM
  • 1 Answer
Soham Mitra, Content Team

The IISER Trivandrum 2024 cutoff is different for each course offered by the institute.

READ MORE...

I have 59640 rank in SC category can I get a seat in NIT or IIIT or GFTI institute

-KashishUpdated on July 30, 2024 10:48 AM
  • 1 Answer
Soham Mitra, Content Team

Candidates who have qualified JEE Main and wish to get admissioninto NITs, IIITs and GFTIs, should score should less than 50,000.

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

समरूप आर्टिकल्स

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Engineering Colleges in India

View All

शामिल हों और विशेष शिक्षा अपडेट प्राप्त करें !

Top
Planning to take admission in 2024? Connect with our college expert NOW!