10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स की लिस्ट (List of Hotel Management Courses After 10th in Hindi) - एडमिशन प्रोसेस, फीस

Shanta Kumar

Updated On: June 19, 2025 02:58 PM

10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स की लिस्ट (List of Hotel Management Courses After 10th): क्या आपने क्लास 10वीं पूरी कर ली है और अच्छे होटल मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक हैं? हमने सभी होटल मैनेजमेंट कोर्स यहां उपलब्ध कराया हैं, जिन्हें आप 10वीं पास करने के बाद कर सकते हैं।

10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स की लिस्ट (List of Hotel Management Courses After 10th in Hindi)

10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स की लिस्ट (List of Hotel Management Courses After 10th in Hindi) - होटल मैनेजमेंट (Hotel Management) में किसी होटल या रिसॉर्ट के प्रशासनिक कार्यों को देखना शामिल है। इसमें वह सब कुछ शामिल है जो होटल उद्योग से संबंधित है- मार्केटिंग, होटल प्रशासन, फूड मैनेजमेंट, अकाउंटिंग और हाउसकीपिंग। टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी भारत में सेवा क्षेत्र में सबसे तेजी से बढ़ते उद्योगों में से एक है। यदि आप हॉस्पिटैलिटी और होटल मैनेजमेंट में करियर बनाने में रुचि रखते हैं तो आप भारत के किसी भी लोकप्रिय होटल मैनेजमेंट कॉलेज (Hotel Management Colleges in India) में एडमिशन ले सकते हैं।

12वीं कक्षा के बाद कई प्रकार के होटल मैनेजमेंट कोर्स (Hotel Management Courses) भी उपलब्ध हैं। हालांकि, यदि आप 10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट (Hotel Management after 10th) की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आप वह भी कर सकते हैं। कुछ ऐसे कोर्स हैं जिन्हें आप 10वीं कक्षा के बाद कर सकते हैं। निर्णय लेने में आपकी सहायता के लिए इस लेख में प्रवेश प्रक्रिया और अन्य प्रासंगिक विवरणों के साथ सभी 10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स की लिस्ट (List of Hotel Management Courses After 10th in Hindi) यहां दी गयी है।

इसे भी पढ़ें: होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा के लिए जेईईसीयूपी सिलेबस

10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स की लिस्ट (List of Hotel Management Courses After 10th in Hindi)

कक्षा 10वीं के बाद आप विभिन्न डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स हासिल कर सकते हैं क्योंकि ये आपको होटल मैनेजमेंट (hotel management) के बारे में कुछ बेसिक ज्ञान प्राप्त करने में मदद करेंगे। कुछ कोर्स जॉब ओरिएंटेड भी हैं जो आपको आगे के करियर की योजना बनाने में मदद करेंगे। आप यहां 10वीं के बाद डिप्लोमा के साथ-साथ सर्टिफिकेट कोर्स के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आपको अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार प्रोग्राम चुनने की सलाह दी जाती है।

10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स (Diploma Courses in Hotel Management After 10th in Hindi)

ऐसे कई डिप्लोमा प्रोग्राम हैं जिसे आप 10वीं के बाद 4 साल में कर सकते हैं। आप नीचे दी गई 10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स की लिस्ट (List of Hotel Management Courses After 10th) देख सकते हैं:

  • डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
  • डिप्लोमा इन होटल एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट
  • डिप्लोमा इन बेकरी एंड कन्फेक्शनरी
  • डिप्लोमा इन फ़ूड एंड बेवरेज प्रोडक्शन
  • डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन फ्रंट ऑफिस ऑपरेशंस
  • डिप्लोमा इन फ़ूड एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन फ़ूड सर्विसेस

विभिन्न निजी और पब्लिक होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा कॉलेज (Diploma in Hotel Management Colleges in India) हैं जो होटल मैनेजमेंट प्रोग्राम में डिप्लोमा (diploma program in Hotel Management) प्रदान करते हैं। उम्मीदवारों को प्रोग्राम -रिलेटेड डिटेल्स को अच्छी तरह चेक करने के बाद उनमें से किसी एक को शॉर्टलिस्ट करना होगा।

यह भी पढ़ें: हॉस्पिटैलिटी/होटेल मैनेजमेंट कोर्स के माध्यम से करियर ऑप्शन

10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate Courses in Hotel Management After 10th in Hindi)

सर्टिफिकेट की अवधि प्रोग्राम आम तौर पर 6-12 महीनों के बीच होती है। होटल मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स (certificate courses in hotel management) में निम्नलिखित शामिल हैं:

  • सर्टिफिकेट इन फ़ूड एंड बेवरेज प्रोडक्शन
  • सर्टिफिकेट इन फ्रंट ऑफिस ऑपरेशन
  • सर्टिफिकेट इन हाउसकीपिंग
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन होटल एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट
  • सर्टिफिकेट इन होटल एंड कैटरिंग मैनेजमेंट

उपर्युक्त किसी भी प्रमाणपत्र प्रोग्राम के लिए, उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट होटल मैनेजमेंट कोर्स (Certificate Hotel Management Colleges in India) देखने की सलाह दी जाती है। भारत में टॉप 10 होटल मैनेजमेंट कॉलेज का चयन करते समय शुल्क संरचना और पात्रता मानदंडों का ध्यान में रखना आवश्यक है।

10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स के लिए एडमिशन प्रोसेस (Admission Process for Hotel Management Courses After 10th in Hindi)

क्लास 10 के बाद डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स (diploma and certificate courses after class 10th) के लिए एडमिशन प्रक्रिया इस बात पर निर्भर करेगी कि उम्मीदवार ने एडमिशन के लिए किस कॉलेज में आवेदन किया है। उम्मीदवारों को योग्यता डिग्री / 10 वीं परीक्षा का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। यदि वे परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, तब भी वे एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। कॉलेज उन उम्मीदवारों के लिए एक समय सीमा तय करेगा जिनके परिणाम अभी घोषित नहीं किए गए हैं।

10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स के लिए फीस (Course Fee For Hotel Management Courses After 10th in Hindi)

किसी भी होटल मैनेजमेंट कोर्स (hotel management course) के लिए शुल्क निश्चित नहीं है। यह कॉलेज के अनुसार भिन्न हो सकता है। चूंकि सभी कॉलेजों द्वारा प्रदान किए जाने वाले पाठ्यक्रम और सुविधाएं समान नहीं हैं, इसलिए कोर्स शुल्क भी अलग-अलग होगा। प्रोग्राम के लिए आवेदन करते समय कोर्स शुल्क का भुगतान करना होगा। कोर्स की अवधि और कोर्स का पाठ्यक्रम दो मुख्य फैक्टर हैं जो प्रोग्राम की कोर्स फीस तय करते हैं। 10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट (hotel management courses after 10th) फीस की औसत फीस नीचे दी गई है।

प्रोग्राम शुल्क
डिप्लोमा इन बेकरी एंड कन्फेक्शनरी 30,000 रुपये
डिप्लोमा इन फ़ूड एंड बेवरेज प्रोडक्शन 40,000 रुपये
डिप्लोमा इन फ़ूड एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी 25,000 रुपये
डिप्लोमा इन फ्रंट ऑफिस ऑपरेशंस 15,000 रुपये
डिप्लोमा इन होटल एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट 15,000 रुपये
डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट 10,000 रुपये
डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी 20,000 रुपये

हालांकि 10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स (hotel management course after 10th) उपलब्ध हैं, जिसे उम्मीदवार कर सकते हैं, हालांकि सलाह दी जाती है कि कक्षा 11वीं और 10वीं पूरी करें और फिर BHM या बीएससी होटल मैनेजमेंट (B.Sc Hotel Management) का विकल्प चुनें। होटल मैनेजमेंट में स्नातक की डिग्री उम्मीदवारों को अपने संचार के साथ-साथ अन्य मैनेजमेंट स्किल में सुधार करने में मदद करेगी। 10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट (hotel management after 10th) में डिग्री लेने से नौकरी के बेहतर अवसर और वेतन प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी। होटल मैनेजमेंट के बाद एमबीए (MBA after Hotel Management) भी किया जा सकता है जो विकास के नए रास्ते खोल सकता है।

इसे भी देखें: 12वीं के बाद बेस्ट होटल मैनेजमेंट कॉलेज कैसे चुनें?

10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स ऑफर करने वाले कॉलेज (Colleges Offering Hotel Management Courses After 10th)

नीचे दिए गए टेबल में कुछ प्रसिद्ध कॉलेज शामिल हैं जो 10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स (hotel management courses after 10th) ऑफर करते हैं।

कॉलेज स्थान
BFIT देहरादून देहरादून
NIMS यूनिवर्सिटी जयपुर
विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट अहमदाबाद
श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी रायपुर
महाऋषि मारकंडेश्वर (डीम्ड यूनिवर्सिटी) अंबाला

प्रवेश के लिए आप जिन कॉलेजों पर विचार कर सकते हैं, उनके बारे में जानने के लिए, केवल हेल्पलाइन नंबर 1800-572-9877 (टोल-फ्री) डायल करें या Common Application Form भरें। हमारे एडमिशन विशेषज्ञ आपको व्यक्तिगत सहायता प्रदान करेंगे! आप अपने सवाल QnA zone पर भी पूछ सकते हैं।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्सेस कितने साल का होता है?

10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई आम तौर पर 1-3 साल की होती है। पढ़ाई की अवधि एक से दूसरे में अलग-अलग होती है, इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे खुद भी इस पर रिसर्च करें।

क्या 10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट के लिए कोई एंट्रेंस एग्जाम होता है?

नहीं, 10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट के लिए कोई एंट्रेंस एग्जाम नहीं है। छात्रों को 10वीं क्लास में उनके मेरिट स्कोर के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। उन्हें 10वीं क्लास में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करके उत्तीर्ण होना चाहिए।

होटल मैनेजमेंट के लिए 10वीं के बाद कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?

छात्र 10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट में एक वर्षीय डिप्लोमा कर सकते हैं, जैसे:

- खाद्य एवं पेय सेवा में डिप्लोमा (Diploma in Food and Beverage Services)

- पाक कला और बेकरी में डिप्लोमा (Diploma in Culinary Arts and Bakery)

- फ्रंट ऑफिस मैनेजमेंट में डिप्लोमा (Diploma in Front Office Management)

क्या मैं भारत में 10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर सकता हूँ?

हां, उम्मीदवार भारत में 10वीं के बाद पारुल यूनिवर्सिटी, आरआईएमटी यूनिवर्सिटी और अन्य जैसे विभिन्न कॉलेजों से होटल मैनेजमेंट कोर्सेस कर सकते हैं। वे 10वीं पूरी करने के तुरंत बाद होटल मैनेजमेंट डोमेन में डिप्लोमा-लेवल कोर्सेस कर सकते हैं।

10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट के लिए कितने प्रतिशत अंक चाहिए?

10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट करने के लिए छात्रों को अनिवार्य विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ 50% कुल अंक प्राप्त करने चाहिए। उन्हें कोर्स के लिए आवेदन करने से पहले पूरे एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की जांच करने की सलाह दी जाती है।

क्या मैं क्लास 10वीं के बाद बीएचएम या बीएससी होटल मैनेजमेंट कर सकता हूं?

नहीं, एक व्यक्ति को BHM या बीएससी होटल मैनेजमेंट में स्नातक कोर्स के लिए जाने के लिए क्लास 12वीं पूरी करनी होगी।

क्लास 10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स की फीस कितनी है?

होटल मैनेजमेंट के लिए शुल्क सीमा कोर्स क्लास 10वीं के बाद कॉलेज दर कॉलेज अलग-अलग होती है। यह INR 10,000 से INR 2,00,000 के बीच कहीं भी हो सकता है।

क्या मैं होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन कर सकता हूं यदि मुझे अभी तक क्लास 10वीं का रिजल्ट नहीं मिला है?

हाँ, ऐसे कई कॉलेज हैं जो होटल मैनेजमेंट में क्लास 10वीं के परिणाम का इंतजार कर रहे व्यक्ति को डिप्लोमा/प्रमाणपत्र कोर्स के लिए आवेदन करने देते हैं। बशर्ते, वे एडमिशन के समय आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करें।

क्लास 10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट के लिए कौन सा सर्टिफिकेट कोर्सेस लोकप्रिय है?

होटल मैनेजमेंट में लोकप्रिय सर्टिफिकेट कोर्सेस जिसे एक उम्मीदवार क्लास 10वीं के बाद हासिल कर सकता है, वे हैं फूड और बीवरेज में में सर्टिफिकेट, फ्रंट ऑफिस ऑपरेशन में सर्टिफिकेट, हाउसकीपिंग में सर्टिफिकेट, होटल और कैटरिंग मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट और कई अन्य।

क्या मैं क्लास 10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट में कोर्स डिप्लोमा कर सकता हूँ?

हां, एक व्यक्ति क्लास 10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट में कोर्स डिप्लोमा करने के लिए स्वतंत्र है। टॉप कोर्सों में से कुछ होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा, होटल और हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में डिप्लोमा, होटल मैनेजमेंट और कैटरिंग टैक्नोलॉजी में डिप्लोमा, फूड और बीवरेज प्रोडक्शन में डिप्लोमा आदि हैं।

View More
/articles/list-of-hotel-management-courses-after-10th/
View All Questions

Related Questions

Can I apply for NIFT entrance exam 2025 now? Please let me know

-minakshi gatheUpdated on July 09, 2025 10:32 PM
  • 4 Answers
samaksh, Student / Alumni

Yes, you can apply for the NIFT Entrance Exam 2025 now. The application window is currently open. The last date to apply without a late fee is January 6, 2025, and if you miss that, you can still apply with a late fee until January 9, 2025. Make sure to regularly check the official NIFT website for updates on the exam schedule, admit card release, and further instructions. Early application is recommended to avoid any last-minute issues

READ MORE...

Are the LPUNEST PYQs available?

-naveenUpdated on July 14, 2025 09:33 AM
  • 33 Answers
Mansi arora, Student / Alumni

noted

READ MORE...

How to apply for B.Des scholarship at Centre for Design Excellence, Jaipur?

-Janvi AgarwalUpdated on July 14, 2025 11:04 AM
  • 3 Answers
Mansi arora, Student / Alumni

Sounds interesting

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Hotel Management Colleges in India

View All