10वीं के बाद यूपी पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (UP Polytechnic Admission 2025 After 10th)

Amita Bajpai

Updated On: November 22, 2024 10:28 AM

यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश 2025 (UP Polytechnic Admission 2025) - JEECUP 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन जनवरी में शुरू होंगे तथा मई 2025 तक चलेगें। एग्जाम संबधित अन्य जानकारी के लिए नीचे दिया गया पूरा आर्टिकल पढ़ें।
10वीं के बाद यूपी पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (UP Polytechnic Admission 2025 After 10th)

10वीं के बाद यूपी पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (UP Polytechnic Admission 2025 After 10th): यूपी पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन जनवरी 2025 से शुरू होकर मई 2025 तक चलेंगे। JEECUP 2025 का रिजल्ट जून 2025 को जारी किया जाएगा और  काउंसलिंग सेशन जल्द ही शुरू होगा। आप अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके आधिकारिक वेबसाइ jeecup.admissions.nic.in पर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। उत्तर प्रदेश (यूपी) पॉलिटेक्निक प्रवेश राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाता है। यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा जेईईसीयूपी 2025 के आधार पर आयोजित होता है। जेईईसीयूपी 2025 के लिए उपस्थित होने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और यूपी का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

जो छात्र यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 (UP Board 10th Result 2025 ) के बाद पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है, उन्हें एंट्रेंस एग्जाम यूपी पॉलिटेक्निक 2025 (UP Polytechnic 2025) में भाग लेना होगा। वे ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर विजिट कर यूपी बोर्ड पॉलिटेक्निक 2025 रजिस्ट्रेशन (UP Polytechnic 2025 Registration) कर अपना फॉर्म भर सकते है। यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा 2025 (UP Polytechnic Exam 2025 ) जून, 2025 से आयोजित की गयी जाएगी। एंट्रेंस एग्जाम के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है।

जेईईसीयूपी 2025 अधिसूचना आधिकारिक अधिकारियों द्वारा मार्च 2025 को जारी की जायेगी। यूपी जेईई अधिसूचना उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक वेबसाइट यानी jeecup.admissions.nic.in के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेगी। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार लेटेस्ट जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।

ये भी पढ़ें-

जेईईसीयूपी में भाग लेने वाले कॉलेज 2025 जेईईसीयूपी कटऑफ 2025
जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2025 जेईईसीयूपी सीट आवंटन 2025

जेईईसीयूपी एग्जाम ओवरव्यू 2025 (JEECUP Exam Overview 2025)

जेईईसीयूपी 2025 के लिए परीक्षा का तरीका अलग-अलग ग्रुप के लिए अलग-अलग होता है। ग्रुप A, E1 और E2 में आने वाले कोर्सों का ऑफलाइन मोड में प्रयास किया जाता है। जबकि ग्रुप B से I और K1 से K8 में आने वाले कोर्सों का प्रयास ऑनलाइन मोड में किया जाता है। परीक्षा की मुख्य विशेषताएं जानने के लिए नीचे टेबल देखें।

जेईईसीयूपी 2025 - एग्जाम ओवरव्यू
परीक्षा संयुक्त एंट्रेंस परीक्षा परिषद
परीक्षा संचालन निकाय उत्तर प्रदेश संयुक्त एंट्रेंस परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश
परीक्षा का स्तर राज्य स्तर
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
परीक्षा का तरीका

ग्रुप A, E1 और E2 के लिए ऑफलाइन मोड

ग्रुप B से I और K1 से K8 के लिए ऑनलाइन मोड

परीक्षा की अवधि 150 मिनट
भाषा अंग्रेजी और हिंदी
ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in

जेईईसीयूपी की महत्वपूर्ण तारीखें 2025 (Important Dates of JEECUP 2025 )

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु होने की तारीख जनवरी 2025
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट मई 2025
करेक्शन विंडो खुलने की तारीख मई 2025
हॉल टिकट (एडमिट कार्ड) रिलीज होने की तारीख मई, 2025
जेईईसीयूपी 2025 एग्जाम डेट जून, 2025
जेईईसीयूपी 2025 रिजल्ट डेट जून, 2025

यूपी पॉलिटेक्निक 2025 कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें (How to Register for UP Polytechnic 2025 Course)

यूपी पॉलिटेक्निक के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration for UP Polytechnic) प्रक्रिया के स्टेप छात्रों की मदद के लिए दिये गये है। नीचे दिये गये स्टेप्स को फोलो करके रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

स्टेप 1- यूपी पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- दूसरे स्टेप में वेबसाइट के होमपेज पर पब्लिक नोटिस के सेक्शन में Apply For JEE (Polytechnic) पर क्लिक करें।
स्टेप 3- लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
स्टेप 4- अब उस पेज पर खुद को रजिस्टर करें।
स्टेप 5- रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
स्टेप 6- फॉर्म भरने के बाद फीस का भुगतान करें और सबमिट करें।
स्टेप 7- लास्ट में भविष्य के लिए फॉर्म की एक हार्ड कॉपी रख लें।

यूपी पॉलिटेक्निक एप्लीकेशन फॉर्म फीस 2025 (UP Polytechnic Application Form Fee 2025)

पॉलिटेक्निक कोर्स में रजिस्ट्रेशन के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के छात्रों को एप्लीकेशन फीस के लिए 300 रुपये का भुगतान करना होगा वहीं एससी, एसटी कैटेगरी के छात्रों को 200 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)

पॉलिटेक्निक कोर्स में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को इसकी निर्धारित पात्रता को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने वाले अभ्यर्थी ही पॉलिटेक्निक कोर्स के लिए आवेदन के पात्र होंगे। जो छात्र 10वीं रिजल्ट आने के बाद पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेना चाहते हैं, उनके पास मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 35 फीसदी अंको के साथ 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न 2025 (UP Polytechnic Entrance Exam Pattern 2025 )

  • एंट्रेंस एग्जाम में 100 एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रश्नों को हल करने के लिए छात्रों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • छात्र ध्यान दें कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी और प्रत्येक गलत अंक के लिए 1 चौथाई अंक काट लिया जाएगा।
  • इसलिए छात्र ध्यान से पेपर को हल करें और प्रश्नो का सही उत्तर दें।
संबधित लिंक्स
भारत में पॉलिटेक्निक कोर्स लिस्ट 2025 8वीं और10वीं के बाद आईटीआई कोर्स
10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स पॉलिटेक्निक डिप्लोमा एडमिशन 2025
जेईईसीयूपी यूपी पॉलिटेक्निक 2025 10वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स की लिस्ट

ऐसे ही एजुकेशन संबधित जानकारी के लिए CollegeDekho के साथ जुडें रहें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

यूपी पॉलिटेक्निक 2025 कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें

यूपी पॉलिटेक्निक 2025 कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए 

  • ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर पब्लिक नोटिस के सेक्शन में Apply For JEE (Polytechnic) पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
  • अब उस पेज पर खुद को रजिस्टर करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • फॉर्म भरने के बाद फीस का भुगतान करें और सबमिट करें

यूपी पॉलिटेक्निक एप्लीकेशन फॉर्म फीस 2025 कितनी है?

पॉलिटेक्निक कोर्स में रजिस्ट्रेशन के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के छात्रों को एप्लीकेशन फीस के लिए 300 रुपये का भुगतान करना होगा वहीं एससी, एसटी कैटेगरी के छात्रों को 200 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।

यूपी पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2025 कब जारी किया जाएगा?

यूपी पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2025 जून के आखिरी सप्ताह में जारी किया जाएगा। 

यूपी पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख क्या है?

यूपी पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख मई 2025 है। 

यूपी पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (UP Polytechnic Admission 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन कब शुरू होंगे?

यूपी पॉलिटेक्निक एडमिशन 2025 (UP Polytechnic Admission 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन जनवरी 2025 से शुरू किए जाएंगे। 

/articles/up-polytechnic-admission-after-10th/
View All Questions

Related Questions

I want to know cits course detail

-pursottam mandalUpdated on December 26, 2024 09:07 AM
  • 2 Answers
rohit, Student / Alumni

Yes

READ MORE...

exam are online or ofline

-anshUpdated on December 28, 2024 09:45 PM
  • 2 Answers
RAJNI, Student / Alumni

The Lpu NEST (National Entrance Scholarship Test)conducted by Lovely Professional Universities(LPU)is typically an online mode Exam. In case you choose to take the Exam at home it may be remote proctored meaning the exam will be monitored online to ensure there is no cheating. If you opt the Exam at a test centre ,LPU will assign you nearby a centre where you can appear for the online exam in a Computer lab under Supervision. It is advisable to check LPU official website regularly.

READ MORE...

Admission kab hoga aur Kitana fee ho ga 2 year diploma mechanical Engineer

-Ankit PandatUpdated on December 30, 2024 06:44 PM
  • 1 Answer
Rupsa, Content Team

Dear Students,

Dr. M.C Saxena Group of Colleges, Lucknow me Diploma in Mechanical Engineering course me admission JEECUP entrance exam scores ke basis pe diya jaata hain. Ye diploma course 3 years ki hain aur un sabhi students ke liye available hai jinhone apni 10+2 ki education ek recognized school education board se complete ki hai aur jo minimum 14 years ke hain. Iska admission process tentatively January 2025 se start honge. Aap institute ki official website, mcsgoc.com, par jaake 'Apply Online' option click karke admission process ke baare mein details jaan sakte hain. 

Dr. M.C Saxena Group of Colleges …

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Education Colleges in India

View All
Top