बिहार आईटीआईसीएटी 2025 (Bihar ITICAT 2025) एग्जाम डेट BCECEB द्वारा अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है। जारी अधिसूचना के अनुसार, बिहार ITICAT 2025 परीक्षा (Bihar ITICAT 2025 Exam) 11 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी। बिहार आईटीआईसीएटी 2025 (Bihar ITICAT 2025) का एप्लीकेशन फॉर्म BCECEB द्वारा ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। बिहार ITICAT आवेदन पत्र BCECEB द्वारा 6 मार्च, 2025 को ऑनलाइन मोड में जारी किया गया है और आवेदकों के लिए आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट 7 अप्रैल, 2025 है। जिसके बाद, आवेदन पत्र सुधार विंडो 10-13 अप्रैल, 2025 तक खुलेगी। जो उम्मीदवार बिहार आईटीआईसीएटी 2025 एग्जाम (Bihar ITICAT 2025 Exam) के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, उन्हें एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवारों को बिहार आईटीआईसीएटी 2025 (Bihar ITICAT 2025 in Hindi) की पात्रता मानदंड भी जांचना चाहिए। जिन आवेदकों ने सफलतापूर्वक एप्लीकेशन फॉर्म भरा है और आवेदन शुल्क का भुगतान किया है, उन्हें बिहार आईटीआईसीएटी एडमिट कार्ड 2025 जारी किया जाएगा।
बिहार के प्रतिष्ठित सरकारी कॉलेजों में आईटीआई कोर्सेस करने के इच्छुक छात्रों के लिए, बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एक्जामिनेशन बोर्ड (Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board), या BCECEB, हर साल आईटीआईसीएटी कॉमन एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करता है। BCECEB राज्य स्तरीय एंट्रेंस एग्जाम के रूप में ऑफ़लाइन इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट कॉम्पिटिटिव एडमिशन टेस्ट, या ITICAT आयोजित करता है। आईटीआईसीएटी काउंसलिंग प्रक्रिया 2025 के माध्यम से, बिहार आईटीआईसीएटी 2025 एग्जाम (Bihar ITICAT 2025 Exam) पास करने वाले उम्मीदवारों को बिहार के कई सरकारी ITI संस्थानों में एडमिशन दिया जाएगा। वे बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न इंजीनियरिंग, मेडिकल और एग्रीकल्चर कॉलेजों में वोकेशनल कार्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं।